Shuru
Apke Nagar Ki App…
Kutubddin sheikh
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- शाहजहानाबाद पुलिस ने चोरों को पड़कर वाहनों/बैटरी ऑटो को जप्त किया।1
- भोपाल थाना शाहजहाँनाबाद,भोपाल भोपाल दिनांक 26.01.2026 - वाहन चोर गिरफ्तार - कीमती करीब 1 लाख रूपये का ई रिक्शा वाहन बरामद -ई रिक्शा वाहनो की कीमती बैटरी के लिए करता था वारदात घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 23.01.2026 को फरियादी गुफरान खान पिता इरफान खान उम्र 45 साल नि. झुग्गी नं. 161, मदर इंडिया कालोनी ब्रेकर, शाहजहांनाबाद भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मैंने अपना ई रिक्शा MP/04/YU/0198 आज दिनांक 23/01/26 के रात करीबन 03.00 बजे घर के बाहर चार्ज पर लगा कर खडा किया था सुबह करीबन 07.00 बजे जब ड्राईवर दीपक ने मुझे गाड़ी लेने के लिए जगाया तो मैंने देखा कि मेरा ई-रिक्शा नहीं था कोई अज्ञात चोर मेरा ई-रिक्शा चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना शाहजहाँनाबाद मे अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । कार्यवाही का विवरणः- मामले मे घटना स्थल स्थल व आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज संकलित करते हुए अज्ञात आरोपी की फुटेज के आधार पर पहचान सुनिश्चित करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप चोरी गये ई रिक्शा वाहन के एम.पी. नगर मे होने की सूचना मिलने पर सउनि. रमाशंकर खरे के नेतृत्व वाली पुलिस को सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया एवं मुताबिक सूचना ई रिक्शा वाहन व उसमे बैठे संदेही की घेराबंदी की तो ई रिक्शा मे बैठा संदेही मौके मे भीड-भाड का फायदा उठाकर भाग गया उसमे मिले विधि विरोधी बालक से विधिनुसार कार्यवाही करते हुए संदेही के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर निवास पते व संभावित स्थानो पर तलाश की गई किन्तु संदेही नही मिला जिसकी तलाश पतारशी के सतत प्रयास जारी है मामले मे चोरी गये ई रिक्शा वाहन MP/04/YU/0198 को जप्त किया गया है । बरामद सम्पत्ति- ई रिक्शा MP/04/YU/0198 । अपराधिक रिकार्ड- अपराधिक रिकार्ड की जानकारी संकलित की जा रही है। सराहनीय भूमिकाः- वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, सउनि रमाशंकर खरे, प्र.आर.2453 गजराज सिह आर.3627 कमलाकर साकेत व आर.1995 दीपक सावरकर की सराहनीय भूमिका रही है।1
- भोपाल की पुलिस चौकिया और सहायता केंद्र बदहाल हालत में कब सुधरेगा उनकी हालत1
- Post by शाहिद खान रिपोर्टर1
- भोपाल। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल परेड मैदान में परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया।1
- वतन से मोहब्बत अल्फ़ाज़ों की मोहताज नहीं होती ये वो जज़्बा है जो हर दिल में ज़िंदा रहता है1
- धरातल पर मध्य प्रदेश के स्कूल और शिक्षा का हाल में है मैहर से तस्वीरें देखिए।1
- नया भारत,विकसित मध्य प्रदेश ??1
- भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट में फहराया तिरंगा इस अवसर पर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे. **#भोपाल1