सिकंदरा में भीषण सर्दी व घना कोहरा, हाईवे पर पुलिस ने चलाया रात्रि सतर्कता अभियान, वाहन चालकों को किया गया सचेत, पुलिस वाहन से अनाउंसमेंट कानपुर देहात जिले में इन दिनों भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने तथा वाहन चलाते समय लाइट जलाकर चलने की अपील की है। इसी क्रम में सिकंदरा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कानपुर–औरैया नेशनल हाईवे पर सूर्या ढाबा के पास मंगलवार की रात करीब 11 बजे क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह ने पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं सिकंदरा थाना पुलिस द्वारा पुलिस वाहन से घने कोहरे के चलते सतर्क रहने की अनाउंसमेंट कराई गई। पुलिस ने वाहन चालकों से धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
सिकंदरा में भीषण सर्दी व घना कोहरा, हाईवे पर पुलिस ने चलाया रात्रि सतर्कता अभियान, वाहन चालकों को किया गया सचेत, पुलिस वाहन से अनाउंसमेंट कानपुर देहात जिले में इन दिनों भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने तथा वाहन चलाते समय लाइट जलाकर चलने की अपील की है। इसी क्रम में सिकंदरा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कानपुर–औरैया नेशनल हाईवे पर सूर्या ढाबा के पास मंगलवार की रात करीब 11 बजे क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह ने पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं सिकंदरा थाना पुलिस द्वारा पुलिस वाहन से घने कोहरे के चलते सतर्क रहने की अनाउंसमेंट कराई गई। पुलिस ने वाहन चालकों से धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
- औरैया से सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ नगर पालिका इंटर कॉलेज में एक व्यक्ति की मौत 29 तारीख को रात 10:00 बजे की घटना1
- डेरापुर में बीडीओ व एडीओ ने गौशालाओं का किया निरीक्षण, काऊ कोट की कमी पर जताई नाराजगी डेरापुर विकासखंड क्षेत्र में मंगलवार को करीब शाम 4 बजे खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विश्राम सिंह एवं एडीओ आईएसबी मनोज कुमार ने इंदरुख व हारामऊ गांव स्थित गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंदरुख गौशाला में 115 तथा हारामऊ गौशाला में 100 गोवंश पाए गए। अधिकारियों ने दोनों गौशालाओं में सभी पशुओं को नियमित रूप से हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान गौशालाओं में पशुओं के लिए काऊ कोट की कमी पाए जाने पर अधिकारियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने दोनों गौशालाओं में सभी पशुओं को तत्काल काऊ कोट पहनाने के सख्त निर्देश दिए। बीडीओ विश्राम सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इंदरुख गौशाला के सचिव मगन सिंह एवं हारामऊ गौशाला के सचिव कमलेश गौतम को तुरंत काऊ कोट की व्यवस्था कर सभी पशुओं को पहनाने के निर्देश दिए गए।1
- प्रतापगढ़ में एक बिल्ली ने सांप पर हमला कर उसे मार डाला। सांप नाली से निकलकर बिल की तरफ जा रहा था। तभी सामने के घर से एक बिल्ली बाहर निकली। अचानक सांप ने पहले बिल्ली पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। करीब 10 मिनट तक बिल्ली और सांप आपस में लड़ते रहे। आखिर में बिल्ली ने अपनी फुर्ती और तेज हमलों से सांप को मार गिराया। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है।1
- iPhone के लिए 11वीं की छात्रा ने दी जान .1
- यूपी के झांसी में 11वीं क्लास की एक छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है. सुसाइड के पीछे की वजह आईफोन बताया जा रहा है. मृतका के पिता ने बताया कि बेटी ने आईफोन की डिमांड की थी, जो मैं रुपए न होने की वजह से पूरी नहीं कर सका और बेटी ने आत्महत्या कर ली. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला1
- Post by Sugirv Kushwha1
- राजपुर थाना क्षेत्र में युवती से अश्लीलता व जान से मारने की धमकी, भाभी के भाई पर मुकदमा दर्ज राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई ने वर्ष 2021 में औरैया जनपद के एक गांव निवासी युवती से प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि उसकी भाभी का भाई विमल घर आते-जाते पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर अश्लील बातें करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। बाद में वह गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में राजपुर थाना प्रभारी सनत कुमार ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।1
- खजुर्रा गांव में इंटरलॉक सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध, अधिकारियों के हस्तक्षेप से शुरू हुआ काम डेरापुर विकास खंड क्षेत्र के खजुर्रा गांव में क्षेत्र पंचायत निधि से बन रही लगभग 100 मीटर इंटरलॉक सड़क के निर्माण के दौरान नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर मंगलवार को करीब 1बजे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मोहित दुबे एवं जेई आलोक कुमार यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि यह इंटरलॉक सड़क डामर रोड से संजय कुशवाहा के घर तक बनाई जानी है। सड़क निर्माण का कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीण मोहित, रामनाथ, अजय एवं श्रीकृष्ण कुशवाहा ने नाली निर्माण के तरीके और स्थान को लेकर आपत्ति जताते हुए निर्माण में खामियों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नाली का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निर्माण से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी देते हुए उचित समाधान का आश्वासन दिया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मोहित दुबे और जेई आलोक कुमार यादव ने स्पष्ट किया कि नाली व सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप कराया जाएगा। अधिकारियों के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए, जिसके पश्चात सड़क निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद यादव एवं गांव के आशुतोष त्रिपाठी ने भी मामले को सुलझाने में सहयोग किया।1
- मगलवार सुबह तड़के परिजनों को सूचना मिली कि सदूपुरा गांव के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने शव की पहचान बसंत कुमार पाल के रूप में की। शव की स्थिति देखकर परिजनों ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही नदीगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक के अंतिम समय के संपर्कों व घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।1