Shuru
Apke Nagar Ki App…
गोदर गामा विद्यालय आप सभी को 77 गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं ।,,,,,,
News Bihar
गोदर गामा विद्यालय आप सभी को 77 गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं ।,,,,,,
More news from बिहार and nearby areas
- राष्ट गान से पूरा देश 77 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया1
- 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोगरी ,अनुमडल कार्यीलय, एसडीपीओ कार्यालय, गोगरी नगर परिषद्,क्षेत्रों सहित स्कूल,कॉलेज,सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानो पर उ उल्हासपूर्वक झंडा फहराया गया।1
- उजियारपुर के महेशपट्टी पंचायत मे मुखिया के द्वारा झंडातोलन किया गया! लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत अपने पंचायतो मे गाड़ी, ठेला, टोपी, वर्दी बाटी गई समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के महेशपट्टी पंचायत के मुखिया बेनजीर बानो एवं पूर्व मुखिया मो0 रिजवी उर्फ़ भाई जान के द्वारा लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत अपने पंचायतो मे ठेला, कूड़ादान,टोपी,सिटी कम्बल देकर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया! देश मे मोदी सरकार के द्वारा स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत महेश पट्टी पंचायत मे सबसे पूर्व झंडातोलन किया गया तत्पश्चात स्वक्षता अभियान के तहत सफाई कर्मियों को सफाई के लिए कूड़ादान, ठेला गाड़ी सफाई कर्मी की गाड़ी और अपने पंचायतो मे हजारों कम्बल का वितरण हर साल के तहत इस बार भी कम्बल का वितरण किया गया!1
- यहीं लायक हो तुम लोग वोट देने के समय क्या जाति और धर्म पे दो1
- सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सहूरिया पश्चिमी पंचायत अंतर्गत धम सेना गांव में सरस्वती पूजा मेला देहाती नाच का लोगों ने पूरी रात उठाया आनंद1
- 📍पटना विश्वविद्यालय वसंतोत्सव–2026 ✍️जन-संवाददाता प्रतिनिधि, बिहार 📢Advocate of Jsd Council【जsd】🇮🇳1
- समस्तीपुर मे जहां सरस्वती मां की मूर्ति का विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलट गया दो आदमी की मौत। ट्रेक्टर पलटने से चार लोग दब गए। जिसमें एक ट्रैक्टर ड्राइवर और तीन शामिल है। दो लोगों के मौत हो गई है। घटना चकमहेशी थाना क्षेत्र के नामापुर शांति नदी पुल के पास की है। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई है। लोगों ने ट्रैक्टर को उठा कर अंदर दबे चारों लोगों को कल्याणपुर पीएचसी भेजा है, जहां दो लोगों की जान चली गई गई। कल्याणपुर पीएचसी की ओर से सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सभी लोग चकमहेसी के भुसकौल गांव से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने के लिए सोरमार ढाल से नामापुर शांति नदी किनारे गये थे। लोगों ने बताया की सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी लोग ट्रैक्टर से वापस भुसकौल लौट रहे थे। ट्रैक्टर पर 25 से 30 लोग सवार थे। इसी दौरान शांति नदी पुल के पास एक चार चक्का वाहन से साइड लेने के दौरान ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। जिस कारण ट्रेक्टर करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से कई लोग नीचे दब गए। हल्ला होने पर नामापुर एवं आसपास के गांव के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। साथ ही लोगों ने जेसीबी आदि बुलाकर तत्काल ट्रैक्टर के ढाला को उठाया गया जिसमें चार की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। बाद में सभी लोगों को उपचार के लिए कल्याणपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चकमहेसी थाना क्षेत्र के भूसकौल गांव निवासी उमाशंकर ठाकुर के 7 वर्षीय पुत्र अभिराज और उनकी पुत्री अनुष्का 4 वर्ष को मृत घोषित कर दिया । जबकि इसी गांव के विजय त्रिवेदी और बिट्टू राम का पुत्र सुमन कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विजय त्रिवेदी ट्रैक्टर का चालक बताया गया है। गंभीर रूप से जख्मी दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बाइट:स्थानीय ग्रामीण1
- गोगरी एसडीपीओ ने अबैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया। दो निर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा मे उपकरण बरामद.1
- सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा समापन के बाद लोगों ने नम आंखों से माता को विदाई देते हुए नदी में विसर्जन कर दिया। इस बार के सरस्वती पूजा में डी जे पर प्रतिबंध के बाद भी लोगों में सरस्वती पूजा को लेकर खास उत्साह देखा गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान सौर बाजार थाना पुलिस द्वारा जगह जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो।1