Shuru
Apke Nagar Ki App…
Aaj bahut achchhi dhup nikalne se,Jan manas Ke chehre khil u the.
Sushil chakravarti
Aaj bahut achchhi dhup nikalne se,Jan manas Ke chehre khil u the.
More news from Hamirpur and nearby areas
- वन कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन हमीरपुर जिले के कुरारा विकासखंड के मंगवा डेरा गांव के किसानों ने वन विभाग के कर्मियों पर अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं किसानों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है किसानों का कहना है कि सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक जलाउ लकड़ी की व्यवस्था करना उनके लिए मुश्किल हो गया है ज्ञापन में किसानों ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके जिलाधिकारी ने किसानों को मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है1
- tauu ke gireban per1
- सचेंडी गैंगरेप केस में बड़ा सियासी और कानूनी घमासान, कानपुर के सचेंडी में सामने आए गैंगरेप मामले में अब मामला पूरी तरह हाई प्रोफाइल हो गया है। हर दिन नए बयान और आरोप केस को और पेचीदा बनाते जा रहे हैं। 🔴 आरोपी शिवबरन यादव का बड़ा बयान, गैंगरेप के आरोपी शिवबरन यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उसने खुद को बेगुनाह बताया है। ▶️ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानपुर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार, ▶️ कहा – “अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे फांसी की सजा दी जाए” ▶️ दो पत्रकारों पर साजिश रचने का आरोप, ▶️ दावा – “मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है” आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसकी एक दरोगा से बातचीत हुई थी, लेकिन घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया। 🎙️ बाइट – शिवबरन यादव (आरोपी) ⚠️ पीड़िता पक्ष के गंभीर आरोप, दूसरी ओर पीड़िता के भाई का कहना है कि, ❗ पीड़िता का बयान दर्ज नहीं होने दिया जा रहा, जिससे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच पर सवाल उठने लगे हैं। 🔥 हर दिन नए दावे, सच्चाई पर संशय, ▪ कोई खुद को साजिश का शिकार बता रहा है, ▪ कोई आरोपों को झूठा करार दे रहा है, लगातार बदलते बयानों से केस और उलझता जा रहा है। 🏛️ राजनीति में एंट्री, सरकार पर दबाव, अब यह मामला सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। देश की बड़ी पार्टी कांग्रेस द्वारा मामला उठाए जाने के बाद इसे सरकार के लिए बड़ा डेंट माना जा रहा है। ❓ सबसे बड़ा सवाल, 👉 सच क्या है और पीड़िता को न्याय कब मिलेगा..!! #KanpurBreaking #SachendiGangrape #ShivbaranYadav #JusticeForVictim #UPPolice #LawAndOrder #YogiAdityanath #Congress #HighProfileCase #BreakingNews 🚨⚖️🗣️ #mrkushalgupta #KanpurNews2
- कानपुर पुलिस ने जैसे तैसे POCSO में FIR लिखी लेकिन वर्दी प्रेम नहीं जा रहा… नाबालिग बच्ची तीन दिन से परेशान है मगर उसका बयान तक नहीं दर्ज हो पा रहा मजिस्ट्रेट के सामने… कभी IO समय से नहीं पहुंचता तो कभी फाइल में कोई कमी रह जाती है…ये गंदे हथकंडे अपना कर कानपुर पुलिस अपनों को बचाने में लगी है… बच्ची अपने घर जाने के लिए परेशान है मगर उसे “सुरक्षा” के नाम पर नारी निकेतन में परेशान किया जा रहा है… ACP मोहसिन खान प्रकरण में सबने देखा था कि कैसे पुलिस ने अपने साथी की मदद की थी हाईकोर्ट जाने तक1
- शीत लहर में समाजसेवी श्याम मोहन धुरिया का सराहनीय प्रयास… बांदा एंकर :- बांदा जिले में तापमान लगातार गिर गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिनभर धूप न निकलने के कारण ठंड और अधिक बढ़ गई है। ऐसे में बांदा शहर के समाजसेवी श्याम मोहन धुरिया ने ठंड से राहत दिलाने के लिए पहल की है। उन्होंने शहर के चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई है। जिससे देर रात सफर करने वाले यात्रियों और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को राहत मिल रही है। इसके साथ ही कंचनपुरवा स्थित काली देवी मंदिर परिसर में गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। शीत लहर के इस कठिन समय में किए गए इस सेवा कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। वहीं समाजसेवी श्याम मोहन धुरिया ने बताया कि ठंड के कारण कोई भी जरूरतमंद परेशान न हो, इसी उद्देश्य से समाज हित में यह कार्य किया जा रहा है।2
- बांदा : बागेश्वर सरकार की कथा स्थल से ग्राउंड रिपोर्ट | सजने लगा बागेश्वर धाम सरकार की कथा का पंडाल1
- ब्रेकिंग न्यूज़ मौदहा कोतवाली नगर के बड़ा चौराहा स्थित गल्ला मंडी के सामने बनी दुकानों में आधी रात अचानक लगी भीषण आग मचा हड़कंप अगल-बगल की दुकानों को खुलवाकर सामान निकाल बाहर आग की चपेट में आकर दो दुकानें पूरी तरह जलकर हुइ खाक दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ खाक सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।1
- Post by Malkhan Verma2
- ₹12 लाख की ऑनलाइन ठगी! अंतर्राज्यीय गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार | कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚨 बड़ी खबर - कौशाम्बी से 🚨 कौशाम्बी पुलिस ने ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो खतरनाक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गरीब ग्रामीणों को लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे और फिर ऑनलाइन ठगी करते थे। 📌 मुख्य बिंदु: ₹12 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला थाना मंझनपुर पुलिस की सफल कार्रवाई 2 आरोपी गिरफ्तार: संजय (कौशाम्बी) और आसिफ (हरियाणा) महिंद्रा थार कार, 21 एटीएम कार्ड, 17 सिम कार्ड बरामद 8 फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी दस्तावेज जब्त 5 शिकायतें अलग-अलग लोगों द्वारा दर्ज ⚠️ गैंग का तरीका: आरोपी गरीब लोगों को लोन, शेयर मार्केट में मुनाफा, सरकारी योजनाओं का लालच देकर उनके खाते खुलवाते थे। फिर उनके एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और चेकबुक अपने पास रख लेते थे और ऑनलाइन फ्रॉड करके पैसे निकाल लेते थे। 🙏 जागरूक रहें, सावधान रहें! अपने बैंक खाते की जानकारी किसी के साथ साझा न करें। #OnlineFraud #KaushambiPolice #BankingFraud #CyberCrime #UPPolice #ArrestNews #BreakingNews #HindiNews #FraudAlert #DigitalIndia 📍 स्थान: कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश1