हमीरपुर:क़स्बे सहित गांव क्षेत्रों में स्थापित की जाएंगीं देवी माँ की प्रतिमा... मौदहा हमीरपुर। इस साल नवरात्री पर्व की शुरुआत 22 सितंबर सोमवार से हो रही है ।जिसके चलते क़स्बे सहित गाँवों में देवी माँ के पंडालों की सजावट शुरु कर दी गई है। क़स्बे सहित गाँवों में लगे पंडालों में देवी माँ की प्रतिमा की स्थाना पूजा ,हवन के बाद की जाएगी।क़स्बे के गांधी इंटर कॉलेज, पंजाब नेशनल बैंक, पुरानी स्टेट बैंक,मालिकुआँ चौराहा के पास,थाना चौराहा,रामनगर सहित आदि स्थानों पर देवी माँ की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।नवरात्री के दस दिन तक मंदिर सहित पंडालों को अलग-अलग लाइटों से सजाया जाएगा। आगामी त्योहार नवरात्री पर्व को देखते हुए उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने कोतवाली पुलिस बल के साथ रविवार की संध्या को क़स्बे के पंडालों सहित संवेदनशील स्थानों का पैदल भ्रमण किया साथ ही लोगों से बातचीत की और त्योहार में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जाने कलश स्थापना का शुभमुहूर्त ... इस साल कलश स्थापना का अमृत मुहूर्त प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक 8:30 बजे 10 बजे तक है।अश्विनी शुक्ल पक्ष में चतुर्थी तिथि की वृद्धि से यह पक्ष शोलह दिनों का है।इस बार 10 दिनों के नवरात्र में पूजा पंडालों में संधी पूजन 29 से 30 सितंबर को मध्यरात्रि के बाद किया जाएगा।
हमीरपुर:क़स्बे सहित गांव क्षेत्रों में स्थापित की जाएंगीं देवी माँ की प्रतिमा... मौदहा हमीरपुर। इस साल नवरात्री पर्व की शुरुआत 22 सितंबर सोमवार से हो रही है ।जिसके चलते क़स्बे सहित गाँवों में देवी माँ के पंडालों की सजावट शुरु कर दी गई है। क़स्बे सहित गाँवों में लगे पंडालों में देवी माँ की प्रतिमा की स्थाना पूजा ,हवन के बाद की जाएगी।क़स्बे के गांधी इंटर कॉलेज, पंजाब नेशनल बैंक, पुरानी
स्टेट बैंक,मालिकुआँ चौराहा के पास,थाना चौराहा,रामनगर सहित आदि स्थानों पर देवी माँ की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।नवरात्री के दस दिन तक मंदिर सहित पंडालों को अलग-अलग लाइटों से सजाया जाएगा। आगामी त्योहार नवरात्री पर्व को देखते हुए उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने कोतवाली पुलिस बल के साथ रविवार की संध्या को क़स्बे के पंडालों सहित संवेदनशील स्थानों का पैदल भ्रमण किया साथ ही लोगों से बातचीत की और
त्योहार में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जाने कलश स्थापना का शुभमुहूर्त ... इस साल कलश स्थापना का अमृत मुहूर्त प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक 8:30 बजे 10 बजे तक है।अश्विनी शुक्ल पक्ष में चतुर्थी तिथि की वृद्धि से यह पक्ष शोलह दिनों का है।इस बार 10 दिनों के नवरात्र में पूजा पंडालों में संधी पूजन 29 से 30 सितंबर को मध्यरात्रि के बाद किया जाएगा।
- बिजली का बिल गांव की समस्या 😀 अवधी कॉमेडी वीडियो1
- Post by Ramkumar3
- कानपुर जिले के सजेती क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर गांव के रहने वाले वीरपाल जी की मूँछ उखाड़ ली गयी, जूते चटवाकर, खम्भे में बांधकर निर्वस्त्र कर शैलेंद्र यादव उसके साथियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया यह घटना अक्षम्य है! इसकी सजा अवश्य मिलनी चाहिए! समाज के साथ जुल्म अत्याचार बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लिखकर शीघ्र ही कार्रवाई करें समाज की मांग है कि दोषियों को एनकाउंटर या फांसी की सजा सुनाई जाए ताकि ऐसी घिनौनी हरकत कभी ना हो दरिंदगो की रूह कांप जाएं और ऐसे दरिंदगे कभी भी पनपेंगे भी नहीं1
- यह दर्शन प्रस्तुत किया — संजय सोनी भारतीय तत्व-दर्शन एवं गति प्रवाह सिद्धांत के प्रतिपादक निवेदन - यह वीडियो दार्शनिक और वैचारिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है।यह किसी प्रकार का चिकित्सकीय, धार्मिक या वैज्ञानिक दावा नहीं है।1
- 14 दिसंबर दिन रविवार प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर झींझक कानपुर देहात में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाना था बच्चे और सीमा देवी मंजू देवी संस्कार और सारे लोग समय पर आ गए लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोई भी नहीं आया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पता करने पर मालूम हुआ की कोई भी आशा ही नहीं आई है1
- https://youtu.be/b79sFJUZyq0?si=BTTxdNRnTa8G9jTZ जिला प्रतापगढ़ में जागरूकता का कार्यक्रम की ग्राउंड जीरो पर कवरेज1
- मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला को मिल रही धामकियां पीड़ित ने की गिरफ्तारी की मांग मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुसियरी निवासी हाल मुकाम दुर्ग छत्तीसगढ़ नें अपने रिश्तेदारों इसरार अहमद और यासीन खान उर्फ छोटे के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद से कनीज फातिमा को लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है इस मामले को लेकर शनिवार को कनीज फातिमा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है1
- यह सिद्धांत केवल विचार, अनुभूति और दर्शन के क्षेत्र में प्रस्तुत किया गया है और इसका उपयोग बौद्धिक अध्ययन, आत्मचिंतन और वैचारिक संवाद के लिए किया गया है।1
- 107 साल की उम्र में गेंदारानी को अनोखी विदाई, कोंच में शोक नहीं—सम्मान और उत्सव की शव यात्रा जालौन के कोंच नगर में रविवार दोपहर एक ऐसी शव यात्रा निकली, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 107 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली बुजुर्ग महिला गेंदारानी की अंतिम यात्रा परंपरागत शोक के बजाय सम्मान, कृतज्ञता और उत्सव के भाव के साथ निकाली गई। परिजनों के अनुसार, गेंदारानी ने लंबा, सादा और सुखद जीवन जिया। परिवार की कई पीढ़ियों को स्नेह, संस्कार और मार्गदर्शन देने वाली गेंदारानी के प्रति आभार जताते हुए परिजनों ने तय किया कि उनकी विदाई आँसुओं से नहीं, बल्कि मुस्कान और सम्मान के साथ होगी। इसी सोच के साथ अंतिम यात्रा को “विदाई उत्सव” का रूप दिया गया। शव यात्रा में परिजन और नगरवासी शांत भाव से शामिल हुए। वातावरण में ग़म की जगह संतोष और श्रद्धा दिखाई दी—मानो एक पूर्ण जीवन की सार्थक पूर्णाहुति हो रही हो। स्थानीय लोगों ने इसे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल बताया। कोंच नगर में निकली यह अनोखी अंतिम यात्रा न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि दीर्घायु और सुसंपन्न जीवन की विदाई सम्मान और कृतज्ञता के साथ भी की जा सकती है।1