Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jharna Paniwale news cal ka
Jhallu singh
Jharna Paniwale news cal ka
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- ambikapur nager nigam chetr ward krmank--3 ke wardwasi apni samshya byan karte.himanshu raj press ambikapur cg.7805838076.1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- भारत महान2
- Post by S k s1
- जिला अस्पपताल उमरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर संपन्न एक छत के नीचे डाक्टरो के समागम का उमरियावासियों को मिलेगा लाभ - श्री एस एस कुमरे रेडक्रास सोसायटी सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही- कलेक्टर उमरिया 25 दिसंबर । जिला अस्पाताल उमरिया में भारतीय रेडक्रास सोसायटी उमरिया व्दारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयमैन मप्र रेडक्रास सोसायटी एस एस कुमरे ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का बड़ा महत्व है, इसलिए आवश्यक है कि अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं रखे । स्वच्छता के रहने पर हम स्वयं ही कई बीमारियों से दूर रहते है। स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है । उन्होने कहा कि हम निरोगी रहें, इस दिशा में भी काम करना चाहिए । स्वस्थ रहने के लिए जैविक एवं प्राकृतिक खेती, मोटे अनाजो की खेती करने का संकल्प लिया जाए । साथ ही अपनी दिनचर्या में सुधार लाया जाए । उन्होने कहा कि जिला अस्पताल उमरिया में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में एक छत के नीचे कई बड़े डाक्टरों का समागम हुआ है, जिसका सीधा लाभ उमरिया जिलेवासियों को मिलेगा । रेडक्रास सोसायटी का लक्ष्य वृहद स्तर पर स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना है, इस परिपेक्ष्य में यह शिविर आयोजित किया गया है । शिविर के माध्यम से डाक्टरों व्दारा मरीजों का परीक्षण करके इलाज किया जाएगा, जिनका इलाज यहां पर संभव नही है, उनका बाहर इलाज कराया जाएगा । इसके साथ ही आगामी आने वाले दिनों में आंखो की जांच के शिविर, सिकल सेल की जागरूकता पर शिविर रेडक्रास सोसायटी व्दारा आयोजित किए जाएंगे। जूनियर, सीनियर , वालेंटियर तैयार किए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है । जिला अस्पताल उमरिया में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का सभी उमरिया वासी लाभ उठाएं । यह शिविर मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शिविर में विभिन्न रोगो की जांच के लिए डाक्टरों की टीमें उपस्थित है, परीक्षण उपरांत डाक्टरों व्दारा जो सलाह दी जाती है उसे अपनाएं और स्वस्थ रहें। रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि मान सिंह ने कहा कि शिविर में हद्य रोग, हड्डी रोग, कैंसर रोग, शिशु रोग एवं बाल रोग, नेत्र परीक्षण, स्त्री रोग, टीबी रोग, सिकल सेल एनिमिया, ई सी जी, सोनोग्राफी की जांच की जा रही है । जांच के लिए विषय विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम यहां उपस्थित है, जिसका सभी जन लाभ उठाएं । रेडक्रास सोसायटी के सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए रेडक्रास सोसायटी संकल्पित है। शिविर में जांच के उपरांत आम जनों का इलाज जिला अस्पताल उमरिया एवं रेडक्रास सोसायटी व्दारा करवाया जाएगा । शिविर में हर्षा डा रेडडी हद्य रोग विशेषज्ञ, डा विकास सावला हडडी रोग विशेषज्ञ, डा शगुन गुप्ता एम डी रेडियोलाजिस्टा, डा मालती भगत कैंसर रोग विशेषज्ञ, डा अशोक चौदहा शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डा शिवांगी विश्व कर्मा स्त्री रोग विशेशज्ञ, डा मुकुल तिवारी एम डी पैथालाजिस्ट जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके व्दारा मरीजों का परीक्षण किया गया एवं आवश्यक परामर्श दिया गया । इस अवसर पर शिविर का मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के व्दारा निरीक्षण भी किया गया।सीएमएचओ डा व्हीे एस चंदेल,रेडक्रास सोसायटी के सभापति अखिलेश त्रिपाठी सहित अन्य डाक्टर एवं बडी संख्या में मरीज उपस्थित रहे ।1
- आदिवासी पनिका समाज विकास संगठन संभाग रीवा/शहडोल के तत्वाधान में शहडोल के छतवई में भव्य रजत जयंती समारोह मनाया गया सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं शहीद दयाल जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया जिसमें सामाजिक जनजागरुकता के साथ रूढ़िवादी परम्परा को दूर करते हुए सामाजिक एकता युक्त सम्मेलन किया एक दिन दशगात्र कार्यक्रम को पूर्ण करे,ओली तिलक शादी के दौरान किए जाने का सहमति प्रदान हुआ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधानसभा ब्यौहारी विधायक माननीय श्री शरद जुगलाल कोल जी माननीय विधायक जी को साल श्री फल से स्वागत करते हुए अमर शहीद दयाल पनिका जी की प्रतिमा भेट की गई ,इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे ,शहडोल संभागीय अध्यक्ष श्री लालता राम सोनवानी जी,उपाध्यक्ष श्री शेषमणि टंडिया जी,सचिव श्री के.डी.सोनवानी जी,कोषाध्यक्ष श्री एस.आर.पुरी जी,कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर राम टंडिया जी,शहडोल जिला अध्यक्ष श्री बी.डी.मौर्य जी,जिला सचिव श्री राम सुनील पनिका जी,मीडिया प्रभारी श्री जीवन लाल परेवा जी,मऊ जिला अध्यक्ष श्री श्याम लाल मोंगरे जी,श्री रामदास पुरी जी,श्री बिसाहू लाल कुल्हड़ा जी,श्री हीरालाल पाटिल जी, बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष श्री मती शहबीन पनिका जी,डॉक्टर गीता पनिका जी सिंगरौली जिला अध्यक्ष श्री यज्ञनारायण पनिका जी,श्री जालिम सिंह पड़वार जी,श्री सुभाष करायत जी, सरपंच श्री मती हेमकली पनिका जी,श्री भगवान दीन दरकेश जी,श्री सुखराम पनिका जी,श्री मुन्ना लाल मौर्य जी,श्री रामबाबू गोयल जी,श्री लालमनि पनिका जी,श्री अनिल करैता जी,श्री भईया लाल गोयल जी,हास्य कलाकार श्री सुनील मोगरे जी,श्री भुवनेश पनिका जीसहित अन्य समस्त सक्रिय पदाधिकारी के गरिमामई उपस्थिति कार्यक्रम संपन्न हुआ2
- आपरेशन मुस्कान के तहत थाना हिर्री पुलिस की एक और कार्यवाही अपहृता को महाराष्ट्र से किया गया बरामद और 3 आरोपियों को भेजा गया जेल आज शुक्रवार की शाम 5 :20 पर हिर्री पुलिस द्वारा जारी किये गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार नाम आरोपी :- 1. जयप्रकाश पात्रे पिता पंचम पात्रे उम्र 36 साल साकिन मेडपार-बाजार थाना हिरी 2. राहुल कुर्रे पिता प्यारे लाल कुर्रे उम्र 25 साल साकिन दौना थाना सरगांव जिला मुंगेली छ.ग. 3. दीपिका पात्रे पति जय प्रकाश पात्रे उम्र 26 साल साकिन मेड़पार-बाजार थाना हिरी विवरणः मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। वर्तमान में बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार पतासाजी किया जा रहा था इसी तारतम्य में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के निर्देशन पर अपहृता को जलगांव महाराष्ट्र से बरामद किया गया है। प्रकरण में सहयोग करने वाले अन्य आरोपीगण एक महिला एवं पुरूष को भी गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद कर सभी गिरफ्तार आरोपियों को अपराध क्रमाक 296/2025 धारा 137(2),87,64(2) (ड), 3 (5) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर आज शुक्रवार की दोपहर 3 बजे के करीब जेल भेजा गया है। इस घटना से एक चीज तो साफ है की नाबालिक को भगाने में सहयोग करने वालों को भी जेल की हवा खानी पड़ती है जिसके तहत नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भागने में सहयोग करने वाली एक महिला एवं दो पुरुष आरोपियों को भी न्यायिक रिमांड जेल भेजने की कार्यवाही की गई है1
- Post by Durgesh Kumar Gupta1
- केरजू धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने घर मे फांसी लगाकर की आत्महत्या सीतापुर केरजू समिति प्रबंधक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर किन कारणों से समिति प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने ऐसा कदम उठाया लेकिन दबी जुबा में चर्चा बनी हुई है। की धान खरीदी का प्रेशर या दबाव के कारण समिति प्रबंधक ने ऐसा कदम उठाया होगा लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला विवेचना में है सीतापुर पुलिस जांच में जुट गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार, समिति प्रबंधक बीती रात से ही मानसिक रूप से विचलित बताए जा रहे थे। ऐसी स्थिति निर्मित हो गई थी कि प्रबंधक दिनेश गुप्ता को रात में दोबारा समिति जाना पड़ा। वे रात करीब 1 बजे तक समिति में मौजूद रहे, जिसके बाद 1 से 1:30 बजे के बीच अपने घर लौटे। घर लौटने के कुछ समय बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली, जिससे उनकी जीवनलीला समाप्त हो गई। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन से जुड़ा मामला भी सामने आ रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर विवेचना जारी है। जैसे-जैसे जांच में नए तथ्य सामने आएंगे, आगे का खुलासा किया जाएगा।1