Shuru
Apke Nagar Ki App…
Vimal K
More news from बिहार and nearby areas
- *सिरहा पंचायत के मुहल्ला कटास निवासी डॉ हरेंद्र कुमार के द्वारा प्रभू ईशू की याद में क्रिसमस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।* *--कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कटिहार से भाई जेबी के साइमन, विशिष्ट अतिथि के रूप में ईटवा चर्च के उपेंद्र यादव,कटास चर्च के श्री भगवान पासवान, दिग्विजय राम मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक श्री भगवान पासवान के द्वारा किया गया।* सिरहाकोठी 25 दिसंबर 2025 सिरहाकोठी:-आज क्रिसमस डे के अवसर पर सिरहा पंचायत के मोहल्ला कटास निवासी डॉक्टर हरेंद्र कुमार के द्वारा क्रिसमस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता के रूप में कटिहार से भाई जेबी के साइमन, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में इटवा चर्च के उपेंद्र कुमार यादव, कटास चर्च के श्री भगवान पासवान एवं दिग्विजय राम मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक श्री भगवान पर पासवान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सिरहा पंचायत के सरपंच मुकेश कुमार कुशवाहा भी मौजूद रहे जहां पर शिक्षाविद अवकाश प्राप्त शिक्षक जगलाल प्रसाद कुशवाहा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बिरजू कुमार के द्वारा प्रभु यीशु का भजन गाया गया। बिरजू कुमार के मुखारविंद से निकल रही मधुर भजन को सुनकर सभी लोग मंत्र मुक्त हो गए वहीं पर टीमन राम टांगवाहा 50 के द्वारा ठुमके लगाए गए। समाचार संकलन के क्रम में कटास निवासी बैजू सहनी के द्वारा दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार को सवालिया लहजे में कहा गया की हम इस कार्यक्रम को तब मानेंगे जब यह लोग प्रभु यीशु को इस वक्त यहां खड़ा कर देंगे। सवाल गंभीर है, इसकी जानकारी आयोजक डॉक्टर हरेंद्र कुमार जी को दिया गया। किंतु इस अवसर पर इस तरह की सवाल उठाना वाजिब प्रतीत नहीं हो रहा था। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए कटिहार से आए हुए मुख्य वक्ता भाई जेबी के साइमन ने कहा बच्चे जब माता-पिता से दूर होते हैं तो वह रोने लगते हैं। अगला व्यक्ति उसे खुश करने के लिए पहले चॉकलेट फिर बाद में खिलौने आदि देखकर खुश करने की प्रयास करते हैं। किंतु यह देखा जाता है थोड़ी देर बाद फिर बच्चे अपने माता-पिता को तलाशने लगते हैं। माता-पिता से दूर रहकर बच्चे कभी खुश नहीं रहते हैं। हमारे कहने का तात्पर्य है कि हम प्रभु यीशु से दूर रहकर कभी खुश नहीं रह सकते। इसलिए हमने जो मनुष्य तन पाया है उससे प्रभु यीशु का भजन में व्यतीत करना चाहिए ताकि जीवन को आनंदित बनाए जा सके। डॉ हरेंद्र पासवान ने प्रभु का भजन गाया। सिरहा पंचायत के मोहल्ला कटास में आयोजित क्रिसमस डे कार्यक्रम में करीब 300 से ऊपर लोगों की उपस्थिति देखी गई।1
- Post by Abodh Kumar1
- बाइक #चोरों का आतंक,#बैंक के बाहर से #ग्लैमर बाइक चोरी, #पीड़ित ने थाने में दिया #आवेदन ***************************** शिवहर/तरियानी थाना क्षेत्र के विशुनपुर फकीरा गांव निवासी आनंद मोहन की ग्लैमर मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। इस संबंध में पीड़ित ने मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित आनंद मोहन ने बताया कि दिनांक 22 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12:45 बजे वे अपने गांव विशुनपुर फकीरा से जीरोमाइल पेट्रोल पंप के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे थे। बैंक के बाहर अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल खड़ी कर वे आवश्यक कार्य से बैंक के अंदर चले गए। करीब 1:35 बजे जब वे बाहर लौटे, तो देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बावजूद बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित को आशंका हुई कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट1
- Hamare nitish ji sarkar ki kitani achhi soch hai1
- सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर NH 77 मुहचट्टी - लगमा के समीप खड़ी बालू के ट्रक में एक कार ने जोरदार टक्कर मारी| कार ड्राईवर बाल - बाल बचे। #sitamarhi #sitamarhilens #Bihar #SitamarhiNews #exposesitamarhi1
- Post by Santosh kumar1
- सीतामढ़ी: डुमरा प्रखंड के वार्ड नंबर 12 में बीती रात भीषण अगलगी, पंच पप्पू बैठा समेत तीन घर खाक. 5 बकरी और स्कूटी जलकर राख 🔥 डुमरा प्रखंड के परोहा पंचायत वार्ड नंबर 12 में पंच पप्पू बैठा सत्येंद्र बैठा और बैजू शाह के तीन घर जल गए हैं। #exposesitamarhi #sitamarhi #justice #fireworks #NewsUpdate1