पुलिस की बड़ी कामयाबी: लूट-चोरी की 5 वारदातों का खुलासा, 5 आरोपी पकड़े एटा। जलेसर पुलिस ने अंतरजनपदीय आरोपियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना जलेसर, स्वाट टीम, इंटेलीजेंस विंग और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही से जलेसर, कोतवाली देहात और हाथरस के सहपऊ क्षेत्र में हुई लूट व चोरी की पांच बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के ट्रैक्टर, भैंस, अवैध असलहे और घटना में इस्तेमाल वाहन बरामद किए हैं। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 30 दिसंबर 2025 को ऊंचागांव में प्रवीण कुमार व उनके पिता को खेत के घेर में बंधक बनाकर तीन भैंसें व एक पड़िया लूट ली थी। देवकरनपुर के एक ठेके पर सेल्समैन पर फायरिंग की कोशिश के साथ ऊंचागांव व हाथरस के रानी गार्डन से ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को भी इन्होंने अंजाम दिया। अगस्त में कोतवाली देहात से भी पशु चोरी किए थे। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय व एएसपी (अपराध) योगेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में टीम ने सटीक मुखबिर सूचना पर छापा मारकर विवेक (ऊंचागांव), सुनील कुमार (सती रनोसा), बबलू उर्फ विपिन (रजापुर, फिरोजाबाद), विकास उर्फ बी.के. (सती रनोसा) व सुमित (मुकुटपुर) को दबोच लिया। सभी की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा (315 बोर), एक पोनिया, तीन जिंदा कारतूस, चोरी के दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक, आयशर कैंटर, एक भैंस व 5500 रुपये नकद बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक जलेसर अमित कुमार, सर्विलांस प्रभारी अंकुश राघव व स्वाट प्रभारी श्रवण कुमार निगम की टीम ने यह सफलता हासिल की। एसएसपी ने बताया कि ये आरोपी एटा व आसपास के जिलों में सक्रिय थे।
पुलिस की बड़ी कामयाबी: लूट-चोरी की 5 वारदातों का खुलासा, 5 आरोपी पकड़े एटा। जलेसर पुलिस ने अंतरजनपदीय आरोपियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना जलेसर, स्वाट टीम, इंटेलीजेंस विंग और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही से जलेसर, कोतवाली देहात और हाथरस के सहपऊ क्षेत्र में हुई लूट व चोरी की पांच बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के ट्रैक्टर, भैंस, अवैध असलहे और घटना में इस्तेमाल वाहन बरामद किए हैं। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 30 दिसंबर 2025 को ऊंचागांव में प्रवीण कुमार व उनके पिता को खेत के घेर में बंधक बनाकर तीन भैंसें व एक पड़िया लूट ली थी। देवकरनपुर के एक ठेके पर सेल्समैन पर फायरिंग की कोशिश के साथ ऊंचागांव व हाथरस के रानी गार्डन से
ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को भी इन्होंने अंजाम दिया। अगस्त में कोतवाली देहात से भी पशु चोरी किए थे। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय व एएसपी (अपराध) योगेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में टीम ने सटीक मुखबिर सूचना पर छापा मारकर विवेक (ऊंचागांव), सुनील कुमार (सती रनोसा), बबलू उर्फ विपिन (रजापुर, फिरोजाबाद), विकास उर्फ बी.के. (सती रनोसा) व सुमित (मुकुटपुर) को दबोच लिया। सभी की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा (315 बोर), एक पोनिया, तीन जिंदा कारतूस, चोरी के दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक, आयशर कैंटर, एक भैंस व 5500 रुपये नकद बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक जलेसर अमित कुमार, सर्विलांस प्रभारी अंकुश राघव व स्वाट प्रभारी श्रवण कुमार निगम की टीम ने यह सफलता हासिल की। एसएसपी ने बताया कि ये आरोपी एटा व आसपास के जिलों में सक्रिय थे।
- एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भदो के पास नाले में एक युवक का शव उतराता मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।1
- udhar pukhta post navli gaon me sadak me nali ka bara rehta hai iski koi sunbai nahi Hui hai1
- Post by GajendraKumar1
- बिग ब्रेकिंग न्यूज़ एटा बिना मानक सी सी निर्माण पर ग्रामीण नाराज, उप जिलाधिकारी को हस्तक्षेप हेतु प्रार्थना पत्र दिया। अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट एटा/अवागढ- क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारऊ वीरनगर में अमर सिंह के घर से जलालुद्दीन के घर तक सी सी मार्ग प्रस्तावित है। ग्राम प्रधान ने शीघ्र कार्य पूर्ण करने के लिये मानक विहीन कार्य प्रारंभ कर दिया। इस कार्य में कच्ची मिट्टी पर गिनती की लाल पत्थर की कुछ टुकडिया बिछाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जबकि नाली निर्माण अति आवश्यक है। जब ग्राम प्रधान से नाली निर्माण कराकर सी सी कार्य करने हेतु प्रयास किया गया तो प्रधान की भाषा में बदलाव आ गया। बिना नाली निर्माण से नाली के पानी से घर की दीवारों के नुकसान की बात कही गयी तो प्रधान धमकी पर उतर आया और कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी नहीं है। इस बात से नाराज होकर ग्रामीण जन एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया और मानक विहीन सीसी कार्य को अविलंब रुकवा कर जांच करने हेतु प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया है। उप जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी को मानक अनुरुप सीसी कार्य करने हेतु निर्देश जारी कर दिया है। नारऊ ग्रामवासी बृज मोहन शर्मा, गौरव,जलालुद्दीन, अनुज प्रताप सिंह, बिपन,मुकेश,राम प्रताप, नरेंद्र आदि ने मीडिया को बताया कि मौके पर कच्ची मिट्टी पर ही मात्र 2 इन्च सीसी बिछाई जा रही हैजिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित किया जा रहा है। प्रसारित वीडियो में कच्ची मिट्टी पर ही कुछ गिट्टी डालकर सीसी कार्य सम्पादित करने का प्रयास किया गया है। जिसका खूब विरोध किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी मिल कर बड़ा घोटाला करने की जुगत से सीसी कार्य कराने का प्रयास करना चाह रहे हैं जो समय रहते चंद ग्रामीणों के बहिष्कार के चलते अजब घोटाला नहीं हो सका है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में अधिकारियों के आदेश के मुताविक मानक सहित सीसी कार्य पूर्ण किया जाता है या यों ही प्रधान की मन मर्जी चलती रहती है।3
- Post by Anish Yadav1
- आज दिनांक 11_01_2026_एटा जिला पचयात मे आज उत्तर पृदेश पचयाती राज ग्रामीण सफाई करमचारी सघ का चुनाव चल रहा है जिसमे जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष संगठन मन्त्री आदि चुनाव की बोटिंग हो रही तथा इसका परिणाम आज ही घोषित किए जायेगा1
- मेरठ में जो घटना घटित हुई है वह बहुत ही हृदय को झकझोर देने वाली है अब सब राजनीतिक दल इस होड में है कि हम सबसे पहले पीड़ित के पास पहुंचे.1
- एटा। लूट व चोरी के 5 आरोपी पकड़े। इनके पास से भैंस, ट्रैक्टर ट्राली और तमंचा कारतूस बरामद। #etahpolice #uppolice #crimecontrol1