आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में पीछे से ट्रेलर घुसा,हादसे में तीन की मौत,पुलिस जांच में जुटी बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।खड़े ट्रक में पीछे से बेकाबू ट्रेलर की टक्कर हो गई.जिसमें दोनों चालकों सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर कितनी जबर्दस्त थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद ट्रेलर के केबिन में फंसे शव को घंटों की कड़ी मेहनत के बाद यूपीडा टीम ने रेस्क्यू कर लोहा काटकर बाहर निकाला। लखनऊ से आगरा की ओर ट्रेलर जा रहा था.इसी दौरान किलो मीटर संख्या 233 के सामने एक्सप्रेस वे के किनारे खड़े ट्रक का चालक परिचालक टायर बदल रहे थे.इसी दौरान तेज गति से पीछे से ट्रेलर ट्रक में जा घुसा.जिससे तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक में सुखी हुई मछलियां थी और ट्रेलर में पत्थर वाला पाउडर बताया जा रहा है। ट्रक पर तैनात मृतक चालक और परिचालक की पहचान हो गई है। गुजरात के मीठापुर निवासी ट्रक चालक देवानंद पुत्र द्वारिका उम्र 40 वर्ष और परिचालक अजय बताए जा रहे हैं। अभी ट्रेलर चालक की पहचान नहीं हो सकी है।फिलहाल पुलिस ट्रेलर में फंसे चालक को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। घटना की सूचना के बाद यूपीडा टीम और डायल 112 पुलिस मौके पर मौजूद है.साथ ही क्राईम इंस्पेक्टर रामनारायण यादव मौके पर पहुंचे है.हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।फिलहाल मृतक चालक के मालिकों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में पीछे से ट्रेलर घुसा,हादसे में तीन की मौत,पुलिस जांच में जुटी बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।खड़े ट्रक में पीछे से बेकाबू ट्रेलर की टक्कर हो गई.जिसमें दोनों चालकों सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर कितनी जबर्दस्त थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद ट्रेलर के केबिन में फंसे शव को घंटों की कड़ी मेहनत के बाद यूपीडा टीम ने रेस्क्यू कर लोहा काटकर बाहर निकाला। लखनऊ से आगरा की ओर ट्रेलर जा रहा था.इसी दौरान किलो मीटर संख्या 233 के सामने एक्सप्रेस वे के किनारे खड़े ट्रक का चालक परिचालक टायर बदल रहे थे.इसी दौरान तेज गति से पीछे से ट्रेलर ट्रक में जा घुसा.जिससे तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक में सुखी हुई मछलियां थी और ट्रेलर में पत्थर वाला पाउडर बताया जा रहा है। ट्रक पर तैनात मृतक चालक और परिचालक की पहचान हो गई है। गुजरात के मीठापुर निवासी ट्रक चालक देवानंद पुत्र द्वारिका उम्र 40 वर्ष और परिचालक अजय बताए जा रहे हैं। अभी ट्रेलर चालक की पहचान नहीं हो सकी है।फिलहाल पुलिस ट्रेलर में फंसे चालक को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। घटना की सूचना के बाद यूपीडा टीम और डायल 112 पुलिस मौके पर मौजूद है.साथ ही क्राईम इंस्पेक्टर रामनारायण यादव मौके पर पहुंचे है.हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।फिलहाल मृतक चालक के मालिकों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
- अन्नकपल्ली में प्लांट नहीं बनने देंगे आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील के खिलाफ रवि सरकार की खुली चेतावनी रिपोर्ट/ रवि सरकार *बस्तर के जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए दिल्ली तक कूच का ऐलान** *जरूरत पड़ी तो जान की आहुति भी देंगे” — रवि सरकार* आर्सेलर मित्तल निप्पन एंड स्टील कंपनी द्वारा बस्तर अंचल में लगातार किए जा रहे जल, जंगल, जमीन और पर्यावरणीय दोहन के खिलाफ अब आंदोलन तेज होता नजर आ रहा है हिंद सेना युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय प्रतिनिधि, हिंद सेना बस्तर संयोजक एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ (बस्तर) संयोजक रवि सरकार ने कंपनी के खिलाफ खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि आंध्र प्रदेश के अन्नकपल्ली में प्रस्तावित स्टील प्लांट किसी भी कीमत पर नहीं बनने दिया जाएगा, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे दिल्ली तक पैदल कूच करेंगे, केंद्र सरकार के हर मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे और इस अन्याय के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे, *बस्तर के संसाधनों का वर्षों से शोषण* रवि सरकार ने कहा कि पिछले लगभग 20 वर्षों से शबरी नदी सहित बस्तर क्षेत्र के कई नदी-नालों से बड़े पैमाने पर पानी का दोहन किया जा रहा है, इसके बावजूद किरंदुल, दंतेवाड़ा और आसपास के गांवों में भीषण जल संकट बना हुआ है, उन्होंने सवाल उठाया कि — जब कंपनी क्षेत्र से पानी ले रही है, जब कंपनी यहां के खनिजों से अरबों का मुनाफा कमा रही है, तो स्थानीय जनता को पानी, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधा क्यों नहीं दी जा रही? *धूल, प्रदूषण और मिट्टी कटाव से त्रस्त जनता* रवि सरकार ने आरोप लगाया कि कंपनी की गतिविधियों से क्षेत्र में धूल प्रदूषण, मिट्टी का कटाव और पर्यावरणीय क्षति लगातार बढ़ रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन कंपनी और संबंधित प्रबंधन मौन साधे बैठे हैं, उन्होंने कहा, *विकास के नाम पर बस्तर को उजाड़ा जा रहा है और जनता को सिर्फ झूठे वादे दिए जा रहे हैं* श्रमिकों और स्थानीय लोगों की उपेक्षा, रवि सरकार ने यह भी कहा कि कंपनी में वर्षों से काम कर रहे श्रमिकों को , *नियमित बस सेवा* *बेहतर मेडिकल सुविधा* *आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था* जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, इतने बड़े औद्योगिक संयंत्र के बावजूद मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण नहीं किया गया, जबकि देश की अधिकांश बड़ी कंपनियां अपने क्षेत्र में अस्पताल बनाती हैं, *बेनिफिसिएशन प्लांट विस्तार पर भारी विरोध* रवि सरकार ने जानकारी दी कि कंपनी द्वारा बेनिफिसिएशन प्लांट की क्षमता बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, वर्तमान में प्लांट की क्षमता लगभग 8.0 मिलियन टन/वर्ष है, जिसे बढ़ाकर 120 मिलियन टन/वर्ष करने की योजना है। इसके लिए करीब 98.43 एकड़ (लगभग 3.83 हेक्टेयर) भूमि पर विस्तार प्रस्तावित है, इस संबंध में 30 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे, किरंदुल बीआईपी हायर सेकेंडरी स्कूल में लोक सुनवाई आयोजित की जानी है, लोक सुनवाई के लिए जिन गांवों को आमंत्रित किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से — *चोलनार, बड़े बचेली, मदाडी, समलवार, हिरोली, गुमियापाल, पड़ापुर, कोड़ेनार, मड़कामिरास, कड़मपाल और किरंदुल शामिल हैं** रवि सरकार ने कहा कि यह लोक सुनवाई औपचारिकता मात्र बनकर न रह जाए, इसके लिए जनता को जागरूक होकर एकजुट होना होगा, **बस्तर को लूटकर आंध्र को रोजगार अन्याय** रवि सरकार ने सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि **बस्तर का लोहा** **बस्तर का पानी** **बस्तर का पर्यावरण** सब कुछ इस्तेमाल कर आंध्र प्रदेश के अन्नकपल्ली में 1.4 लाख करोड़ रुपये का प्लांट लगाया जा रहा है, जहां लगभग 50,000 लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि बस्तर के युवाओं को कोई ठोस अवसर नहीं दिया जा रहा, **उन्होंने बस्तर के युवाओं के साथ खुला अन्याय बताया** दिल्ली तक संघर्ष, पीछे हटने का सवाल नहीं **रवि सरकार ने कहा कि हिंद सेना युवा ब्रिगेड के नेतृत्व में यह आंदोलन** **पूरे बस्तर संभाग* **पूरे छत्तीसगढ़* **और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक ले जाया जाएगा** उन्होंने दो टूक कहा हम डरने वाले नहीं हैं,चाहे मेरी जान चली जाए, लेकिन बस्तर के भाई-बहनों, युवाओं और बेरोजगारों के अधिकारों के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी, **यह सिर्फ आंदोलन नहीं, अस्तित्व की लड़ाई है** **रवि सरकार ने अंत में कहा कि यह संघर्ष किसी एक व्यक्ति या संगठन का नहीं, बल्कि बस्तर के अस्तित्व, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की लड़ाई है**3
- मोटरसाइकिलों की रफ्तार से तीन मौत , डाकुवा की मौत के बाद ग्रामीणो ने चक्रधरपुर मार्ग किया जाम1
- मैं रवि गुप्ता सूरु लोकल न्यूज़ चैनल आपका स्वागत करता हूं । सरायकेला की बेटी छवि कवि (मिश्रा) विगत दिनों अस्मक न्रिधन हो गया जो सरायकेला के लिए बहुत छती की बात है। उनके परिवार के सदस्य एवं उनके सहपाठी जो बिगद दिनों में उनके साथ खेल पढ़ाई किये । उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा एवं पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।3
- इंडिया टीम के कप्तान से जाने संत रामपाल जी महाराज के विचार1
- Post by Manoj Singh1
- उड़ना चौक में कांग्रेस के कार्यकर्ता ले लूंगा मनीषा ने आने का समय दिए थे 12:00 बजे का आने में देरी हुई 2:00 बजे पहुंचे वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता और कोई नहीं थे तीन से चार लोग थे उससे ज्यादा पुलिस बल मौजूद थे 40 से 50 पुलिस धरना प्रदर्शन भारी चूक हुई कांग्रेस से4
- झरिया के मातृ सदन में एक प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। मृतका की पहचान सोनाली कुमारी सेन (35) के रूप में हुई है, जो झरिया के खास परघा की रहने वाली थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर कृष्ण अग्रवाल के इलाज के बावजूद महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। परिजनों ने मीडिया को बताया कि सोनाली कुमारी सेन को दर्द होने के शनिवार की सुबह मातृ सदन में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कही थी, लेकिन प्रसव के बाद महिला की जान चली गई। इस घटना से परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर पहुंची झरिया पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। मृतका के पति रामकुमार मोदक ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका की दो बेटियां हैं, साक्षी कुमारी (8) और गोलू कुमारी (5)। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है। वह मृतका के परिजन और अस्पताल के प्रबंधक के द्वारा शनिवार की मध्य रात्रि 1:30 बजे तक वार्ता चला रहा, वहीं मृतका के देवर ने क्या कुछ कहा चलिए आपको सुनाते हैं झरिया से नयन मोदक की रिपोर्ट4
- आखिर बजरंग दल क्यों है संत रामपाल जी महाराज का विरोधी1