दिनांक 31 अगस्त 2025 को मैट्रोन सिस्टर-इंचार्ज रजनी गुलाब एक्का के सेवानिवृत्ति उपरांत, आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय, भुरकुंडा में दिनांक 01 सितम्बर 2025 को एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिस्टर रजनी को पुष्प-गुच्छ, अंगवस्त्र, टेबल फैन एवं ट्रॉली बैग भेंट कर ससम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर श्री के. डी. शरण ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा : “आप एक समझ हैं, एक सीख हैं, एक प्रेरणा हैं, आभार का दीप दिल में जलाने को जी चाहता है। आपके होठों पर जो खिलता है मुस्की-गुलाब, हर एक लम्हें को ही महक जाने को जी चाहता है।” इसी क्रम में नेहा सिस्टर ने शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा : “नई राहों पर चलो, नई उड़ान भरो।” समारोह के दौरान डॉ. चंदन कुमार एवं ललन प्रसाद ने अपने मधुर गीतों से सभी को आनंदित किया, वहीं बजरंगी ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को जीवंत बना दिया। अंत में डॉ. ए. के. टोप्पो एवं अन्य सहयोगियों ने सिस्टर रजनी को कर्मनिष्ठ, समयनिष्ठ एवं धैर्यवान बताते हुए उनके स्वस्थ, सुखमय एवं आनंदमय जीवन की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर चिकित्सालय परिवार के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. ए. के. टोप्पो, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. राजेश कुमार, ललन प्रसाद, योगेंद्र बड़ाइक, निर्मल महतो, जनार्दन साव, रंजन, चैतन्य, गणेश, कन्हैया, राजेंद्र, मोहन, विक्की, तिलेश्वर, शंकर, सतनारायण, स्नेहलता, शिशिर, रेखा, जामवंती, वीणा, रुकसाना, आरती, रीता, पूनम, शांति, सविता, सुनीता, सरस्वती, मुनको, राखी, अनीता, सीमा, मंजुला आदि सम्मिलित रहे।
दिनांक 31 अगस्त 2025 को मैट्रोन सिस्टर-इंचार्ज रजनी गुलाब एक्का के सेवानिवृत्ति उपरांत, आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय, भुरकुंडा में दिनांक 01 सितम्बर 2025 को एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिस्टर रजनी को पुष्प-गुच्छ, अंगवस्त्र, टेबल फैन एवं ट्रॉली बैग भेंट कर ससम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर श्री के. डी. शरण ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा : “आप एक समझ हैं, एक सीख हैं, एक प्रेरणा हैं, आभार का दीप दिल में जलाने को जी चाहता है। आपके होठों पर जो खिलता है मुस्की-गुलाब, हर एक लम्हें को ही महक जाने को जी चाहता है।” इसी क्रम में नेहा सिस्टर ने शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा : “नई राहों पर चलो, नई उड़ान भरो।” समारोह के दौरान डॉ. चंदन कुमार एवं ललन प्रसाद ने अपने मधुर गीतों से सभी को आनंदित किया, वहीं बजरंगी ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को जीवंत बना दिया। अंत में डॉ. ए. के. टोप्पो एवं अन्य सहयोगियों ने सिस्टर रजनी को कर्मनिष्ठ, समयनिष्ठ एवं धैर्यवान बताते हुए उनके स्वस्थ, सुखमय एवं आनंदमय जीवन की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर चिकित्सालय परिवार के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. ए. के. टोप्पो, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. राजेश कुमार, ललन प्रसाद, योगेंद्र बड़ाइक, निर्मल महतो, जनार्दन साव, रंजन, चैतन्य, गणेश, कन्हैया, राजेंद्र, मोहन, विक्की, तिलेश्वर, शंकर, सतनारायण, स्नेहलता, शिशिर, रेखा, जामवंती, वीणा, रुकसाना, आरती, रीता, पूनम, शांति, सविता, सुनीता, सरस्वती, मुनको, राखी, अनीता, सीमा, मंजुला आदि सम्मिलित रहे।
- viralshorts viralreels viralreelsシ hindalcoindustries1
- भीड इतने बेकाबू हो गए एक्ट्रेस निधि अग्रवाल....?1
- लगातार लोगों को उमरह करा रहा, MEEM Tour and Travels:- 9939393786/ 9279616243/ 9508856365/ 93862200531
- बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास जी की निर्मम हत्या के विरोध में हजारीबाग में ऐतिहासिक शांतिपूर्ण आक्रोश रैली विधायक प्रदीप प्रसाद ने मानवता, न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए बुलंद की आवाज़ बांग्लादेश में निर्दोष नागरिक दीपू चंद्र दास जी की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को हजारीबाग में एक भव्य, अनुशासित एवं शांतिपूर्ण आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद सक्रिय रूप से शामिल हुए। रैली बुढ़वा महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक तक शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। रैली के माध्यम से हजारीबागवासियों ने एक स्वर में अन्याय, हिंसा और निर्दोष हत्या के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा मानवता, शांति और न्याय के पक्ष में सशक्त संदेश दिया। हाथों में तख्तियाँ और मुखर नारों के साथ नागरिकों ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति की हत्या न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि सभ्य समाज के मूल्यों पर भी सीधा आघात है। इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि निर्दोष व्यक्ति की हत्या के खिलाफ आवाज़ उठाना केवल एक विरोध नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी है। मानवता के मूल्यों की रक्षा, शांति की स्थापना और पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता दिखाना हर संवेदनशील नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक समाज में अन्याय के विरुद्ध संघर्ष सदैव शांतिपूर्ण, संवैधानिक और संगठित तरीके से होना चाहिए। विधायक ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय एवं संबंधित प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को शीघ्र चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। पूरी रैली के दौरान शांति, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहा। यह आक्रोश रैली न केवल विरोध का प्रतीक बनी, बल्कि मानवता, न्याय और नैतिक मूल्यों के प्रति हजारीबाग की जागरूकता और प्रतिबद्धता को भी मजबूती से प्रदर्शित करती रही। इस भव्य मसाल जुलूस में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केपी ओझा, हरिश श्रीवास्तव, सुदेश चन्द्रवंशी, महिला जिला अध्यक्ष साझी राणा,उपाध्यक्ष विनोद झुनझुन वाला, आंनद देव, रेणुका साहु, दमोदर सिहं, भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश सिहं राठौर, नरेन्द्र कुमार,जिलामंत्री कुणाल दुबे, जयनारायण प्रसाद, सुमन कुमार पप्पु, युवा मौर्चा जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, मंदीप यादव, मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, रणधीर पाण्डेय, कृष्णा मेहता, अरूण राणा, अनील मेहता, कुलदीप कृष्णा, विवेक वरियार, मनोज श्रीवास्तव, श्री प्रकाश झा, बलराम शर्मा, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, रंजीत राम, रामअवतार शर्मा, कौलेश्वर रजक, विनोद सिहं, अशोक राणा, उप प्रमुख विमल गुप्ता, मुखिया राजेश गुप्ता, कृष्णा साहु, दिलीप यादव, पिन्टु साहु, बिरजू रवि, बजरंगी ठाकुर अनिल कुशवाहा अजीत चंद्रवंशी, महेंद्र बिहारी, सैयद तनवीर अहमद, जयप्रकाश गुप्ता, दिलीप प्रसाद, अविनाश कसेरा, मनोरमा राणा, रीना भट्ट, सपना देवी, रतन सिंहा, हेमंती कुमारी, फुलवा देवी, ज्योत्सना देवी, नेहा आलम, अशोक राणा, प्रकाश कुमार कुशवाहा, सुरेश साव, विनोद सिंह, जितेंद्र जैन, राजू सिंह, अनिल मेहता, महावीर सिंह, अशोक अग्रवाल, जीवन मेहता, शशि कुमार, शिवपाल यादव, अरुण राना, उमेश मेहता, रणजीत राम, सुबोध सिंह, राजेश ठाकुर, राजेश यादव, विजय गिरी, पवन गिरी सहित हजारों लोग शामिल हुए।1
- झारखंड स्वास्थ्य व्यवस्था 'ऑल टाइम लो' परः हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने1
- पत्रकारिता करते करते आज छत्तीसगढ़ के पेंड्रा पहुंच गया, फुर्सत के पल में नई रेलवे लाइन को जांचने पहुंचा,1
- Post by Seema Kumari1
- मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के तहत 25 दिवसीय सोहराई पेंटिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ1