* *जिला डीडवाना कुचामन* * *सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर (केम्प) 21 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक.* भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एसआईएस सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर नीमच के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन 21 जनवरी से 27 जनवरी तक भारती आई टी आई लाडनु रोड एच पी पैन्ट्रोल पंम्प के पास डीडवाना *21 जनवरी को तहसील लाडनू व नावा* *22 जनवरी तहसील परबतसर व मोलासर* *23 जनवरी तहसील कुचामनसिटी व छोटी खाटू* *24जनवरी तहसील नावा व डिडवाना* *25 जनवरी तहसील मकराना व कुचामनसिटी* *27 जनवरी तहसील डिडवाना व समस्त राजस्थान के युवाओ की भर्ती आयोजित होगे* किसी भी तहसील के अभ्यर्थी इस भर्ती मे भाग ले सकते हैं भर्ती केम्प का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। कमांडेंट कार्यालय नीमच से महिपाल सिह ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो व 350/- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा,इसके पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रो में जैसे जोधपुर एम्स,जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, जे के सीमेंट नाथद्वारा, जे के राजसमंद, डबॉक एयरपोर्ट,जेसीबी जयपुर, ताज होटल ग्रुप, जाबर माइंस, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर, राफेल होटल ग्रुप,मारुति गुजरात, हिंदुस्तान जिंक, मेट्रो, एयरपोर्ट,जेके लक्ष्मी सीमेंट जैतारण, अस्पताल,धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी l सुरक्षा जवान को 14 हजार से 25 हजार व सुरक्षा सुपरवाईजर को 18 हजार से 28 हजार मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ , पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी। *अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें * 9783706656, 7089869892 #trending #trendingreels
* *जिला डीडवाना कुचामन* * *सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर (केम्प) 21 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक.* भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एसआईएस सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर नीमच के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन 21 जनवरी से 27 जनवरी तक भारती आई टी आई लाडनु रोड एच पी पैन्ट्रोल पंम्प के पास डीडवाना *21 जनवरी को तहसील लाडनू व नावा* *22 जनवरी तहसील परबतसर व मोलासर* *23 जनवरी तहसील कुचामनसिटी व छोटी खाटू* *24जनवरी तहसील नावा व डिडवाना* *25 जनवरी तहसील मकराना व कुचामनसिटी* *27 जनवरी तहसील डिडवाना व समस्त राजस्थान के युवाओ की भर्ती आयोजित होगे* किसी भी तहसील के अभ्यर्थी इस भर्ती मे भाग ले सकते हैं भर्ती केम्प का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। कमांडेंट कार्यालय नीमच से महिपाल सिह ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो व 350/- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा,इसके पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रो में जैसे जोधपुर एम्स,जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, जे के सीमेंट नाथद्वारा, जे के राजसमंद, डबॉक एयरपोर्ट,जेसीबी जयपुर, ताज होटल ग्रुप, जाबर माइंस, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर, राफेल होटल ग्रुप,मारुति गुजरात, हिंदुस्तान जिंक, मेट्रो, एयरपोर्ट,जेके लक्ष्मी सीमेंट जैतारण, अस्पताल,धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी l सुरक्षा जवान को 14 हजार से 25 हजार व सुरक्षा सुपरवाईजर को 18 हजार से 28 हजार मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ , पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी। *अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें * 9783706656, 7089869892 #trending #trendingreels
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का साध्य कालीन ताजा अपडेट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की डोर युवातर्क नितिन नवीन के हाथों में सोपी। मुख्यमंत्री भजनलाल साक्षी बने राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन नितिन की ताजपोसी के। मुख्यमंत्री ने बीकानेर हाउस में राजस्थान सूवे के सभी सांसदों को भोज पर आमंत्रित कर उनसे बजट के लिए सुझाव मांगे। SIR को लेकर राजस्थान में जबरदस्त हंगामा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सभी जिला अध्यक्ष हावी है। जिला निर्वाचन अधिकारियों पर। प्रहलाद गुंजल द्वारा प्रबल विरोध नहीं करने पर। कोटा उत्तर के विधायक शांति धारीवाल ने संभाली है कमान।और वह अव जिला प्रशासन पर हावी हो गए हैं। कलेक्टर को उन्होंने कल ज्ञापन देकर चेतावनी दी।1
- बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बीदासर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।2
- Post by Sakir Husen1983 news reporter 88246157231
- झुंझुनूं जिले के डूंडलोद में दिनदहाड़े चाकू दिखाकर डकैती की सनसनीखेज घटना मात्र एक सुनियोजित नाटक साबित हुई। वार्ड एक की रहने वाली रुकसाना पत्नी वसीम खोकर ने 19 जनवरी को मुकुंदगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर करीब 1 बजे चार बदमाश—तीन महिलाएं और एक पुरुष—चाकू दिखाकर घर में घुसे। उन्होंने अलमारी से 7 तोला सोने के जेवरात और 25 हजार रुपये नगद लूट लिए। कुल लूट का अनुमान 20 लाख रुपये बताया गया।1
- खाटू श्याम धाम में युगांतर ग्लोबल स्कूल का आध्यात्मिक भ्रमण1
- मेड़ता उपखंड के दिया बड़ी क्षेत्र में अवैध बद्री खनन को लेकर जांच कमेटी ने सर्वे किया1
- Post by Sakir Husen1983 news reporter 88246157231
- सूरतगढ़ जेल में भक्ति का उजाला, बालाजी मंदिर का लोकार्पण1
- किसान नेताओं के आरोपों पर विधायक लक्ष्मण राम कल की सफाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखी बात1