भारतीय संस्कृति-संस्कारों के पुनर्जीव की पहल: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को गौ माता से संबंधित परंपरागत एवं वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त होगी। स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल, जनकपुर में आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए विकासखंड नोडल अधिकारी (गौ विज्ञान परीक्षा) हेमंत नंदे ने बताया कि शासन ने इस परीक्षा के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार घोषित किए हैं— _प्रथम पुरस्कार – ₹51,000/- _द्वितीय पुरस्कार – ₹31,000/- _तृतीय पुरस्कार – ₹11,000/- श्री नंदे के साथ प्राचार्य दीपक सिंह बघेल व सीएसी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने शासकीय नवीन महाविद्यालय, जनकपुर तथा न्यू लाइफ हायर सेकेण्डरी स्कूल, जनकपुर में छात्रों को परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और सहभागिता के लिए प्रेरित किया। इस पहल को भारतीय संस्कृति और संस्कारों को नई पीढ़ी में जीवित रखने का सार्थक प्रयास माना जा रहा है।
भारतीय संस्कृति-संस्कारों के पुनर्जीव की पहल: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को गौ माता से संबंधित परंपरागत एवं वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त होगी। स्वामी आत्मानंद
हायर सेकेण्डरी स्कूल, जनकपुर में आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए विकासखंड नोडल अधिकारी (गौ विज्ञान परीक्षा) हेमंत नंदे ने बताया कि शासन ने इस परीक्षा के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार घोषित किए हैं— _प्रथम पुरस्कार
– ₹51,000/- _द्वितीय पुरस्कार – ₹31,000/- _तृतीय पुरस्कार – ₹11,000/- श्री नंदे के साथ प्राचार्य दीपक सिंह बघेल व सीएसी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने शासकीय नवीन महाविद्यालय, जनकपुर तथा न्यू लाइफ हायर सेकेण्डरी स्कूल, जनकपुर
में छात्रों को परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और सहभागिता के लिए प्रेरित किया। इस पहल को भारतीय संस्कृति और संस्कारों को नई पीढ़ी में जीवित रखने का सार्थक प्रयास माना जा रहा है।
- स्वास्थ मंत्री के आश्वासन के बाद भी मृतक के परिजनों को नहीं मिल रहा न्याय।1
- सिंगरौली में इंसाफ की गुहार: जमीनी विवाद में हिंसा, पीड़ित परिवार दहशत में?1
- मोबाइल कैमरे आज पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब भी DSLR और मिररलेस कैमरे पर भरोसा करते हैं। वजह है बड़ा सेंसर, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, असली ज़ूम और मैनुअल कंट्रोल। मोबाइल सहूलियत देता है, लेकिन डिटेल, डेप्थ और परफेक्ट शॉट के लिए प्रोफेशनल कैमरे की जरूरत आज भी बनी हुई है। #Photography #ProfessionalCamera #DSLR #Mirrorless #MobileCamera #PhotoLovers #TechExplained #CameraVsMobile #ContentCreators1
- *मानपुर नगर में हुआ बाघ का भृमण, भड़ारी नदी में एक ब्यक्ति को किया जखमी ब्यौहारी दुर्गेश कुमार गुप्ता बांधव गढ़ रिजर्व फारेष्ट के टाइगर शहरों में भी भृमण करने लगेहैं, दिनांक 23 - 12 - 2025 मंगलवार को दोपहर मानपुर वार्ड नम्बर 03 (सिगुड़ी) और पटेहरा के बीच निकलने वाली भड़ारी नदी में एक यूवक को जोखिम चोंटिल किया है, जिसकी खबर लगते ही वन एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक मोहल्ले का उमेश कुशवा ने चोंटिल यूवक को बाईक से हॉस्पिटल लेजा रहेथे, तभी रास्ते में मानपुर रेंज मुकेश अहिरवार जी द्वारा यूवक को अपने बुलेरो में लेकर मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एडमिट करवाकर इलॉज चालू करवाया गया, जिसके बाद मानपुर पुलिस, रेंजर एवं एसडीओ ने पूरे स्टॉप के सांथ रात्रि 07 बजे तक टाइगर के ढूंढ़ते रहे, मौके पर ड्रोन कैमरा एवं दो हांथी लगाकर तलास किया जा रहाथा, बड़े मेहनत के बाद घटना स्थल से दूर नामदेव के अरहल खेत में रात्रि तकरीबन 06 45 बजे टाइगर दिखा, जिसे खदेड़ कर कुठुलि - पटेहरा के जंगल क्षेत्र तरफ भड़ारी नदी पार करवाया गया | चोंटिल यूवक भैयालाल पिता दुर्गा कुशवाहा उम्र 25 वर्ष ने बताया कि बस्ती पास पटेहरा रोड भड़ारी नदी पुलिया के पास मैने भैंस लौटाने गया, तभी बाघ ने अंजाने में पीछे से मुह फाड़कर मेरे ऊपर हमला कर दिया, तब मेरे पीठमें पंजा लगाथा, तभी अपने जान को बचाने के लिये मैं बहती नदी के धारमें छलांग लगाकर लेट गया, तब वह बाघ पुनह लौटकर मेरे कंद्धे को अपने जबड़े मे दबेचा, तब में गुहार लगाकर जोर से रोने लगा, तभी वहां अन्य कई चरवाहों ने सोर करके भाग को दूर भगाने में शफल रहे | मानपुर रेंजर ने बताया कि पैर के पहचान से पहचान हुआ है कि यह नर बाघ है, क्षेत्रवासियों से अपील किये कि यह कभी भी फिर चक्कर लगा शक्ताहै इसलिये क्षेत्रवासी कृपया सावधानी रखें टाइगर की मूमेंट मिलते ही वन विभाग को त्वरित जानकारी दें |1
- ग्राम पौसरी में आयोजित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक आज मंगलवार की शाम 7:45 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने आज मंगलवार को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौसरी में आयोजित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, उत्तरदायी एवं जनहितकारी प्रशासन को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणजनों के साथ साझा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उनकी स्थानीय समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा शासन स्तर पर उनके समाधान हेतु हरसंभव पहल का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुशासन की अवधारणा को जमीनी स्तर तक पहुँचाने, शासन एवं जनता के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करने तथा सेवा-भाव को प्राथमिकता देने की दिशा में यह आयोजन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है सीधे जनता के बीच जाकर उनकी वास्तविक स्थिति को समझना और त्वरित समाधान देना। प्रशासनिक व्यवस्था तभी सफल मानी जाती है जब अंतिम व्यक्ति की बात सीधे शासन तक पहुँचे। उन्होंने कहा सरकार "जनहितैषी" और "नागरिक-प्रथम" दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित सुशासन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में देश एक पारदर्शी प्रणाली, कुशल प्रक्रिया और सुचारू शासन बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है ताकि विकास सर्वांगीण और समावेशी हो सके। इस मौके पर पंच, सरपंच, भाजपा कार्यकर्ता साहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।1
- जी दोस्त राम-राम अच्छे-अच्छे वीडियो2
- Post by S k s1
- Singrauli Breaking news: कोहरे का कहर: बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बाईपास पर दो कोल वाहनों की भिड़ंत, लाखों का नुकसान1