मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य जल-संरक्षण, हरियाली बढ़ाना और जलवायु परिवर्तन से लड़ना है, जिसमें तालाबों कुआॅ का जीर्णोद्वार और पौधारोपण जैसे कार्य शामिल है। यह बिहार सरकार का एक महत्वकांक्षी अभियान है जो 2019 में शुरू हुआ था और इसके तहत कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जैसे भूजल स्तर में सुधार और हरित आवरण में वृद्धि। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त ने जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने हेतु सभी से अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि जिले में सार्वजनिक कुओं, चापाकलों एवं अन्य जल संचयन संरचनाओं के किनारे सोख्ता निर्माण कराया जा रहा है। भवनों के छतों पर वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण कराया गया है एवं नये जल श्रोतों का सृजन भी किया गया है। जिले में एकड़ क्षेत्रफल भूमि में टपकन सिंचाई किया जा रहा है। जिलें में चेकडैम का निर्माण भी कराया गया है। अपर समाहर्ता जाँच, शेखपुरा द्वारा बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली दिवस अंतर्गत कोई भी कार्यक्रम में हमलोग पौधा देकर सम्मानित करते है। जल और हवा हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम खुद 02 तालाब निर्माण कर चुके है साथ ही तालाब के पानी से हम खेत पटवन कराते है। उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत निर्धारित कार्यों को पूर्ण करायें। जिले में भू-जल का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है जो गंभीर समस्या है इसके लिए हमें ज्यादा.से ज्यादा वृक्षारोपण किये जाने की आवश्यकता है। विगत दिनों हमलोगों ने अपने-अपने कार्यालयों एवं अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण कार्य किया है जिसके देखभाल करने की आवश्यकता है। भवन निर्माण विभाग को नये भवनों के निर्माण के क्रम में वर्षा जल संचयन संरचना एवं लोक स्वास्थ्य कार्य प्रमंडल शेखपुरा द्वारा नये चापाकलों के निर्माण के साथ.साथ सोख्ता निर्माण का कार्य अनिवार्य रूप से करने का निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि इस जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनायें। सभी संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। आम जनता में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलायें। पेड़ लगाने हेतु अनुरोध किया ताकि स्वच्छ हवा एवं वायु मिलें। इस कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग पटना एवं प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से संबोघित किए। जल-जीवन-हरियाली दिवस प्रतियोगिता में अच्छे कार्य करने वाले छात्र/छात्राओं को निखिल कुमार, प्रथम प्राप्त किया, राजनंदनी कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं आलोैकिक रंजन तृतीय को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डी आर डी शेखपुरा, जिला विकास पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।
मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य जल-संरक्षण, हरियाली बढ़ाना और जलवायु परिवर्तन से लड़ना है, जिसमें तालाबों कुआॅ का जीर्णोद्वार और पौधारोपण जैसे कार्य शामिल है। यह बिहार सरकार का एक महत्वकांक्षी अभियान है जो 2019 में शुरू हुआ था और इसके तहत कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जैसे भूजल स्तर में सुधार और हरित आवरण में वृद्धि। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त ने जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने हेतु सभी से अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि जिले में सार्वजनिक कुओं, चापाकलों एवं अन्य जल संचयन संरचनाओं के किनारे सोख्ता निर्माण कराया जा रहा है। भवनों के छतों पर वर्षा जल
संचयन संरचनाओं का निर्माण कराया गया है एवं नये जल श्रोतों का सृजन भी किया गया है। जिले में एकड़ क्षेत्रफल भूमि में टपकन सिंचाई किया जा रहा है। जिलें में चेकडैम का निर्माण भी कराया गया है। अपर समाहर्ता जाँच, शेखपुरा द्वारा बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली दिवस अंतर्गत कोई भी कार्यक्रम में हमलोग पौधा देकर सम्मानित करते है। जल और हवा हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम खुद 02 तालाब निर्माण कर चुके है साथ ही तालाब के पानी से हम खेत पटवन कराते है। उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत निर्धारित कार्यों को पूर्ण करायें। जिले में भू-जल का स्तर दिनों दिन
गिरता जा रहा है जो गंभीर समस्या है इसके लिए हमें ज्यादा.से ज्यादा वृक्षारोपण किये जाने की आवश्यकता है। विगत दिनों हमलोगों ने अपने-अपने कार्यालयों एवं अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण कार्य किया है जिसके देखभाल करने की आवश्यकता है। भवन निर्माण विभाग को नये भवनों के निर्माण के क्रम में वर्षा जल संचयन संरचना एवं लोक स्वास्थ्य कार्य प्रमंडल शेखपुरा द्वारा नये चापाकलों के निर्माण के साथ.साथ सोख्ता निर्माण का कार्य अनिवार्य रूप से करने का निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि इस जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनायें। सभी संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। आम जनता में पर्यावरण संरक्षण
और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलायें। पेड़ लगाने हेतु अनुरोध किया ताकि स्वच्छ हवा एवं वायु मिलें। इस कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग पटना एवं प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से संबोघित किए। जल-जीवन-हरियाली दिवस प्रतियोगिता में अच्छे कार्य करने वाले छात्र/छात्राओं को निखिल कुमार, प्रथम प्राप्त किया, राजनंदनी कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं आलोैकिक रंजन तृतीय को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डी आर डी शेखपुरा, जिला विकास पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।
- कोरमा पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान शराब पीने के मामले में 02 शराबी को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। #sheikhpurapolice #HaiTaiyaarHum #Bihar #BiharPolice1
- यात्रा में जीवन के लिए हेलमेट पहनना है जरूरी डीटीओ लखीसराय।1
- गरीबों को बेघर कर रही बिहार की एनडीए सरकार, कड़ाके की ठंड में यह कैसा अत्याचार?1
- कड़ाके की ठंड को मात दे गई आस्था, पैठना पंचायत में गूंजा रासलीला का जयघोष, नालंदा जिले के रहुई प्रखंड अंतर्गत पैठना पंचायत में कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। ठिठुरन भरी रातों और शीतलहर के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था ठंड पर भारी पड़ती नजर आई। पंचायत में विश्व मोहिनी दिग्विजय नारदमोह रासलीला का भव्य शुभारंभ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार उर्फ पिंकू द्वारा फीता काटकर किया गया। इस धार्मिक आयोजन के साथ ही पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। शुभारंभ के अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार उर्फ पिंकू ने कहा कि यह रामलीला एवं रासलीला कार्यक्रम ग्रामीणों के आपसी सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना तथा पंचायत में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करना है। कार्यक्रम के दौरान आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। रासलीला मंचन की प्रस्तुति जवाहर पांडे कलाकार टीम द्वारा की जा रही है, जिसमें बनारस, भभुआ, शेखपुरा और नालंदा जिले के अनुभवी कलाकार शामिल हैं। कलाकारों की सजीव प्रस्तुति ने पहले ही दिन दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लेकर धर्म और संस्कृति के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। मौके पर मुखिया सुशीला कुमारी, मुकेश कुमार, मोहित कुमार, अशोक प्रसाद, आदित्य कुमार, मनोज कुमार, शंभु प्रसाद, मनोज प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, धर्मवीर कुमार, धनंजय कुमार, अनीश कुमार, रंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में रासलीला को लेकर उत्साह और धार्मिक उल्लास का माहौल बना हुआ है, वहीं आयोजन से पंचायत में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को भी नई मजबूती मिली है।1
- मुखिया के चलते शादी नहीं होता। गांव वाले सभी परेशान। मुखिया के खिलाफ उतरे गली में। गली में कीचड़ ही कीचड़। कैसे होगा इलाका का विकास। बिहार शरीफ1
- Post by JMBNEWS1
- गाँव में आग लग गई रे 🔥😂🤣🤣1
- बुधवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, शेखपुरा में जिला पदाधिकारी शेखर आनंद, द्वारा निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्था की जानकारी ली गई । साथ ही उन्होंने यहां आवासित बच्ची परी को भी गोद लिया एवं उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की तथा बढ़ते ठंड को लेकर कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए दिशा निर्देश दिए । विदित हो कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान , शेखपुरा में 0- 6 वर्ष के लावारिस, गुमशुदा, परित्यक्त शिशुओं को रखा जाता है और उनका लालन पालन किया जाता है । यहां जिले में प्राप्त लावारिस नवजात को भी घर मुहैया करवा कर उनको भी संरक्षण दिया जाता है । जिला पदाधिकारी यहां की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे । इस मौके पर सहायक निदेशक श्वेता कौर पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी सिविल सर्जन, सीपीओ प्रदीप कुमार , सुरेंद्र कुमार डीपीओ प्रियंका भारती इत्यादि उपस्थित थे । सहायक निदेशक श्वेता कौर ने आम जनमानस से अपील भी की है कि कहीं पर भी लावारिस नवजात शिशु मिलने की स्थिति में आप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या फिर 112 पर पुलिस को सूचित करें ताकि उनको अविलंब रेस्क्यू किया जा सके !1