जन्मदिन पर भामाशाह का अनोखा योगदान: चरण सिंह ने मानका विद्यालय के मुख्य द्वार निर्माण की रखी आधारशिला शाहजहांपुर/नीमराना (सुनील कुमार) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानका में गुरुवार को भामाशाह चरण सिंह पुत्र रमेश चंद्र निवासी मानका ने अपने जन्म दिवस पर सेवा, संस्कार और शिक्षा के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने सपत्नीक यज्ञ–हवन कर धार्मिक परंपराओं के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इसी शुभ अवसर पर विद्यालय के दिव्य एवं भव्य मुख्य द्वार निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई। भामाशाह की ओर से सभी विद्यार्थियों, स्टाफ और उपस्थित अतिथियों के लिए भोजन प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई, जिसे सभी ने श्रद्धा व प्रसन्नता से ग्रहण किया। यज्ञ का संचालन प्राचार्य यशवंत शास्त्री ने किया, जबकि उप्राचार्य कमल कुमार शर्मा ब्रह्मत्व के रूप में उपस्थित रहे। स्टाफ सचिव निहाल सिंह, व्याख्याता जगदीश यादव, प्रियंका, सुषमा, यशोदा सहित स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में भामाशाह के परिजनों के साथ सरपंच गोविंद, बावद सरपंच सत्यबीर, पूर्व सरपंच जगरूप चौधरी, धारूमल गुरुजी, नरेंद्र अरोड़ा, नरेंद्र (नेकी), विद्यालय के सभी एसएमसी–एसडीएमसी सदस्य, समस्त स्टाफ तथा आसपास के गांवों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में उपस्थित अतिथियों ने चरण सिंह द्वारा शिक्षा और जनसेवा के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जन्मदिन पर भामाशाह का अनोखा योगदान: चरण सिंह ने मानका विद्यालय के मुख्य द्वार निर्माण की रखी आधारशिला शाहजहांपुर/नीमराना (सुनील कुमार) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानका में गुरुवार को भामाशाह चरण सिंह पुत्र रमेश चंद्र निवासी मानका ने अपने जन्म दिवस पर सेवा, संस्कार और शिक्षा के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने सपत्नीक यज्ञ–हवन कर धार्मिक परंपराओं के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इसी शुभ अवसर पर विद्यालय के दिव्य एवं भव्य मुख्य द्वार निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई। भामाशाह की ओर से सभी विद्यार्थियों, स्टाफ और उपस्थित अतिथियों के लिए भोजन प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई, जिसे सभी ने
श्रद्धा व प्रसन्नता से ग्रहण किया। यज्ञ का संचालन प्राचार्य यशवंत शास्त्री ने किया, जबकि उप्राचार्य कमल कुमार शर्मा ब्रह्मत्व के रूप में उपस्थित रहे। स्टाफ सचिव निहाल सिंह, व्याख्याता जगदीश यादव, प्रियंका, सुषमा, यशोदा सहित स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में भामाशाह के परिजनों के साथ सरपंच गोविंद, बावद सरपंच सत्यबीर,
पूर्व सरपंच जगरूप चौधरी, धारूमल गुरुजी, नरेंद्र अरोड़ा, नरेंद्र (नेकी), विद्यालय के सभी एसएमसी–एसडीएमसी सदस्य, समस्त स्टाफ तथा आसपास के गांवों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में उपस्थित अतिथियों ने चरण सिंह द्वारा शिक्षा और जनसेवा के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- यदि आप भी रेवाड़ी में चालान भुगतान करवाना चाहते हैं तो अभी संपर्क करें 9138362623 लोक अदालत ~ 13 December 20251
- महेंद्रगढ़ में व्यापारी हुए इकट्टे1
- Post by Kapilgurubawana1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- सुन्दरपुरा निवासी- रामसिंह कसाना की अंतिम यात्रा में शामिल होकर, उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया इस दुःख की घड़ी में हम सब की संवेदनाएं परिवारजनों के साथ हैं ।। जय हिंद जय भारत1
- SDM संजीव खेदड़ और कर्मचारियों का जबरदस्त डांस#वीडियो वायरल#न्यू सॉन्ग#मेरो परण्यो गयो इराक जेठानी तन काई समझूं गाने पर किया जबरदस्त डांस#शाहपुरा क्षेत्र में SIR का 100% डिजिटाइजेशन काम कंप्लीट होने पर जश्न का माहौल#शाहपुरा SDM संजीव कुमार खेदड़# ने सभी BLO, सहायक BLO#सुपरवाइजर ओर कर्मचारियों को रात्रि भोजन पर किया आमंत्रित#SIR का काम कम्पलीट होने पर SDM ओर BLO ने बनाया जश्न#DJ की धुन पर नाच-गान कर उठाया लुत्फ, शाहपुरा के एक निजी गार्डन में आयोजित हुआ कार्यक्रम।#BreakingNews #ViratnagarNews#KotputliNews#ShahpuraNews#BehrorNews#NewsUpdate #LatestNews#ViralNews #TrendingNow #LiveUpdates#RajasthanNews #JaipurNews#LocalNews#FollowForUpdates #FollowNow #ViralVideo#TrendingReels#FBReels #ExplorePage1
- लड़कियों को इतना ही बहादुर होना चाहिए पन्ना में गैारवी ट्रेवल कर रही थी तभी दो लड़के उनकी फोटो खींचने लगे, गौरवी को शक हुआ और उन्होंने उन लड़कों को वहीं सबक सिखाया ।1
- https://shuru.co.in/dl/vR924H चालान कार्यवाही तीसरा दिन #nagarpalika #mahendergarh #sdm_mahendergarh अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1