संवाददाता उसमान खान मधुसूदनगढ़ में तिरंगा यात्रा बड़े उत्साह और जोश के साथ निकाली गई। इस यात्रा में विधायक प्रियंका पेची जी भी शामिल हुईं। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। यह यात्रा भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मानित करने के लिए भी आयोजित की जाती है। *तिरंगा यात्रा के मुख्य आकर्षण:* - *देशभक्ति के गीत*: तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के गीत बजाए जाते हैं, जो लोगों में जोश और उत्साह भर देते हैं। - *राष्ट्रीय ध्वज*: तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाता है, जो देशभक्ति का प्रतीक है। - *विधायक की भागीदारी*: विधायक प्रियंका पेची जी की उपस्थिति ने तिरंगा यात्रा को और भी विशेष बना दिया। मधुसूदनगढ़ में तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति का जज्बा दिखाया। यह यात्रा क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ¹ ².
संवाददाता उसमान खान मधुसूदनगढ़ में तिरंगा यात्रा बड़े उत्साह और जोश के साथ निकाली गई। इस यात्रा में विधायक प्रियंका पेची जी भी शामिल हुईं। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। यह
यात्रा भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मानित करने के लिए भी आयोजित की जाती है। *तिरंगा यात्रा के मुख्य आकर्षण:* - *देशभक्ति के गीत*: तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के गीत बजाए जाते हैं, जो लोगों में जोश और
उत्साह भर देते हैं। - *राष्ट्रीय ध्वज*: तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाता है, जो देशभक्ति का प्रतीक है। - *विधायक की भागीदारी*: विधायक प्रियंका पेची जी की उपस्थिति ने तिरंगा यात्रा को और भी
विशेष बना दिया। मधुसूदनगढ़ में तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति का जज्बा दिखाया। यह यात्रा क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ¹ ².
- Post by Lovekush meena ji1
- पर्यावरण संरक्षण क्विज व स्वच्छता गतिविधियों का हुआ आयोजन शाहाबाद। राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यालयों और विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसी क्रम में शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय में बालक बालिकाओं की अलग-अलग टोली बनाकर शिक्षकों के निर्देशन में साफ सफाई की गई जिसमें प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। संस्थाप्रधान जैन ने बताया कि कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में अंतिम कालांश में पर्यावरण संरक्षण पर कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा के सहयोग से प्रश्नावली क्विज करवाई गई । प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 23 दिसंबर को एसएमसी द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा गतिविधियों में सभी शिक्षक मौजूद रहे सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आज की गतिविधियां पूर्ण हुईं।।4
- Post by सियाराम पप्पू मीणा1
- अशोकनगर करीला मेला 2026 की तैयारियां तेज, कलेक्टर–एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा1
- नगर पालिका द्वारा किया गया अतिक्रमण सुपरमार्केट स्टेशन रोड पर1
- https://chat.whatsapp.com/BnjynFesISq9jUsJ5RA9ix जुड़े हमारे व्हाट्स ऐप ग्रुप से ओर अपनी खबर हमे शेयर करें1
- Topper वाला दिमाग ऐसे काम करता है 🧠🔥 Exam में भूल जाते हो? Problem पढ़ाई नहीं, तरीका है! #forget #love #inktober #life #forgive #live #quotes #dont #art #to #never #you #your #change #remember #instagram #photography #happy #work #me #follow #forgiveness #instagood #day #changeyourmindset #drawing #keep #motivation #just #reveals1
- Post by Mp news 24live1