Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ateek Hashami
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Hey beautiful tomorrow Radheshyam2
- अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी की हत्या, मामले में आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया आज कस्बा के खुर्सी पंचायत में एक पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया तथा मृतका के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।घटना कसबा थाना क्षेत्र के गुरही पंचायत के लहसुना गांव की है। वहीं कसबा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को अपने हिरासत में ले लिया । शबनम एवं सद्दाम से दो पुत्र तीन पुत्री भी हुई इसी बीच शबनम के पति मो सद्दाम का संजीदा खातून से अवैध संबंध स्थापित हो गया। जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने का काम किया जाता था। इस मामले में कई बार पंचायत भी हुई लेकिन मो सद्दाम अपने रवैया से बाज नहीं आया। गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे शबनम खातून का मृत्यु हो गया है।यह खबर सुन परिजन शबनम के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि उसके दोनों पैर मफलर से बंधा था और गले में चुनरी लपटी हुई थी गले में नाखून का निशान था। आज करीब 1बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया। वहीं शबनम के परिजन का कहना है कि मोहम्मद सद्दाम ने संजीदा खातून से निकाह कर लिया है।1
- अररिया मुख्यालय के 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण में आज दिन गुरुवार को मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सेनानायक महेंद्र प्रताप ने किया इस में जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने एसएसबी के जवानों को मानव तस्करी की पहचान, रोकथाम, कानूनी प्रावधानों एवं पीड़ितों के संरक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान संजय कुमार ने बताया कि मानव तस्करी (Human Trafficking) बल, धोखाधड़ी या जबरदस्ती के माध्यम से लोगों को श्रम, यौन शोषण, अंग व्यापार, बंधुआ मजदूरी, बाल मजदूरी, जबरन शादी, भीख मंगवाने, बच्चों की खरीद-बिक्री, किडनैपिंग एवं हथियारबंद संघर्ष में बच्चों की भर्ती जैसे अपराधों में धकेलने की गंभीर समस्या है। उन्होंने आगे एसएसबी के जवानों को इस अपराध की गंभीरता और इसके विभिन्न स्वरूपों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संजय कुमार ने जवानों को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जो मानव तस्करी और जबरन श्रम पर पूर्ण प्रतिबंध लगाता है। इसके साथ ही उन्होंने बीएनएस (BNS) 2023, आईटीपीए (ITPA) (इमोरल ट्रैफिकिंग प्रिवेंशन एक्ट), पॉक्सो (POCSO), जे.जे एक्ट (JJ Act), (जुवेनाइल जस्टिस एक्ट), बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम, एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई।1
- @popparvishal.official family Se ladta hua1
- Apne teenon Ke dawai ghusne wala road ka yah halat Hai Jaise call ka mohram jo hua tha usmein Jo pyar sahi se nahin Ban Paya pul ke pass road usmein se bahut hadsa hua Hai1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Surya jatav1
- बिजली चोरी मामले का चौथा अभियुक्त भी हुआ गिरफ्तार जलालगढ़ थाना कांड संख्या 254/25 विद्युत तार चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जलालगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज थाना पुलिस के सहयोग से पिछले दिनों बेगमपुर नहर के निकट से हुई विद्युत तार चोरी मामले अररिया जिला के तीन विद्युत चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । जलालगढ़ पुलिस ने नरपतगंज जिला अररिया से पप्पू बहरदार को गिरफ्तार किया। जलालगढ़ पुलिस की ओर से थाना अध्यक्ष दीपक कुमार तथा राजेश्वर राम ,एस आई एवं सशस्त्र बल के जवान थे। गिरफ्तार अभियुक्त को आज 2 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।1
- फर्जी फोनपे दुकानदारों को बोलता है कि पैसा चल गया जब चेक करता है हिस्ट्री तो नहीं बताता है1