Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://dainik.bhaskar.com/Na3DrVLqTZb गरौठा कोतवाली क्षेत्र के गरौठा वी शीला के बीच सड़क हादसा, तीन छात्र घायल, गंभीर हालत में एक झांसी रेफर* *दैनिक भास्कर रिपोर्ट सोम मिश्रा गुरसरांय* 9795508570
Som mishra
https://dainik.bhaskar.com/Na3DrVLqTZb गरौठा कोतवाली क्षेत्र के गरौठा वी शीला के बीच सड़क हादसा, तीन छात्र घायल, गंभीर हालत में एक झांसी रेफर* *दैनिक भास्कर रिपोर्ट सोम मिश्रा गुरसरांय* 9795508570
More news from Jhansi and nearby areas
- Post by Kshatr Pal shivhare1
- Post by Sugirv Kushwha1
- Post by Journalists2
- उसगांव में लगी जन चौपाल, योजनाओं का हुआ सत्यापन - नोडल अधिकारी ने लाभार्थियों से लिया फीडबैक, गोदभराई व अन्नप्राशन भी कराया उरई (जालौन)। शासन द्वारा नियुक्त जनपद के नोडल अधिकारी एवं सचिव, कृषि विभाग इन्द्र विक्रम सिंह ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ विकासखंड कदौरा के ग्राम उसरगांव में जन चौपाल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से सीधे संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का फीडबैक लिया। जन चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर नोडल अधिकारी ने योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर उन्हें पौष्टिक आहार वितरित किया गया। नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कन्या सुमंगला, जननी सुरक्षा, सामूहिक विवाह एवं आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से पात्रता के अनुसार लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के.के. सिंह, उप जिलाधिकारी कालपी मनोज सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण, लाभार्थी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।1
- गोचर भूमि मुक्ति को लेकर विहिप व बजरंग दल का धरना-प्रदर्शन, चक्काजाम तहसीलदार ने 15 दिन में कार्रवाई का दिया आश्वासन पलेरा : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर पलेरा के थाना तिगेला परिसर में उग्र धरना-प्रदर्शन एवं चक्काजाम किया गया। इस आंदोलन में साधु-संतों सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। बजरंग दल द्वारा विगत कई वर्षों से गौ-सेवा का कार्य किया जा रहा है। संगठन द्वारा प्रशासन को गोचर भूमि अतिक्रमण को लेकर पूर्व में भी कई बार ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश बढ़ता गया। इसी के चलते सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने साधु-संतों के साथ धरना-प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया। प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से चर्चा कर 15 दिन के भीतर गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। बताया गया कि पलेरा नगर में लगभग डेढ़ सौ बीघा गोचर भूमि है, जिस पर कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। बजरंग दल इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर गौ अभ्यारण एवं गौशाला के रूप में विकसित करना चाहता है, ताकि गौवंश सुरक्षित रह सके और खुले में विचरण कर सके। संगठन का कहना है कि आवारा गायों के कारण जहां एक ओर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर किसान अपनी फसलों के नुकसान से परेशान हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए बजरंग दल ने गोचर भूमि मुक्ति की मुहिम शुरू की है, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई के लिए सहमति जताई है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी, प्रांत अध्यक्ष धर्माचार्य राघवेंद्र महाराज, कुटी सरकार धाम के पीठाधीश्वर सोनू महाराज, बजरंग दल विभाग संयोजक विजेंद्र सिंह सेंगर, जिला मंत्री राजेंद्र राजा परमार, पवन महाराज, जिला संयोजक निलेश उटमालिया, सह-संयोजक रमेश रैकवार, गौ-सेवक स्काई राजा यादव (छतरपुर) सहित पलेरा प्रखंड के कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग एवं सकल हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।3
- जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि करीब 15 वर्ष पूर्व उसके साथ न केवल आर्थिक ठगी की गई, बल्कि दबंगई, जान से मारने की धमकी और जबरन खतना कराकर धर्म परिवर्तन कराया गया। मामला सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। कालपी तहसील के ग्राम मिनौरा निवासी गोपी अहिरवार पुत्र स्व. गोकुल अहिरवार, वर्तमान में उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा बाईपास स्थित जय मां दुर्गे के सामने मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पूर्व में हिंदू धर्म में आस्था रखते हुए सामान्य जीवन जी रहे थे।1
- दबंगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नकरा गांव में खेत की रखबाली कर रहे एक किसान के साथ दबंग बालू माफियाओं ने बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित किसान का आरोप है कि उसे पुलिस को बालू माफियाओं की लोकेशन देने के शक में निशाना बनाया गया। दबंगों ने किसान को धमकाते हुए लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब सवाल यह है कि ➡️ क्या दबंगों पर होगी कड़ी कार्रवाई? ➡️ क्या पीड़ित किसान को मिलेगा इंसाफ? #दबंगों_का_आतंक #बालू_माफिया #किसान_पर_हमला #न्याय_की_गुहार #वायरलवीडियोシ #viralreelschallenge #viralreelschallenge2025viralreelschallengejaiviralreelschallengeviralreelschallenge #viralvideochallenge #वायरल2026 #MYogiAdityanath #MahobaPolice #AajTakSocial #akhlishyadav #uppolice #adgprayagraj1
- Post by Kshatr Pal shivhare1