यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के केशब हॉल में मना नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती गुंजा नेताजी का प्रिया गीत "कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा..." जय हिंद, भारत माता की जय और वंदे मातरम के लगे नारे हजारीबाग | भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को बेंगॉली एसोसिएशन हजारीबाग तथा यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के संयुक्त तत्वावधान में यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के ऐतिहासिक केशब हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेंगॉली एसोसिएशन के सचिव सोमनाथ कुनार, यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के पूजा समिति के सचिव रजत नाग तथा सदस्य हिमांशु भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद श्री ध्रुव चक्रवर्ती, उज्जवल आयकत, आशीष चक्रवर्ती, कीरीटी राय, सुजित भट्टाचार्य, अरबिंदो चौधरी, शुभेंदु टैगोर, तिलोक राय, सुहास सर्वाधिकारी, डॉ दीपक कुंडू, गोपाल मल्लिक, सुबल विश्वास, प्रसेनजीत घोष, शुभ्रिंदु गुहा, इंद्रनील सरकार, अनिल आयकत, प्रसन्ना चंद्र, अमित राय, जयंतो बनर्जी, तपन सरकार, रमानाथ दास गोस्वामी, अनूप कुमार पांजा तथा अजय रुद्र ने चित्र पर पुष्पार्पण किया। यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी तथा बेंगली एसोसिएशन के उपसभापति श्री विकास चौधरी तथा श्रीमती रूपा चटर्जी एवं बेंगॉली एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री सुतानु राय तथा श्री चिन्मय सरकार ने पुष्प अर्पण द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव के तकनीकी सलाहकार, हजारीबाग के, श्री अमिताभ मुखर्जी, अन्नदा उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य दशरथ महतो तथा पूर्व वार्ड पार्षद निवेदिता राय ने विशेष रूप से कार्यक्रम को सुशोभित किया। इस अवसर पर मधुच्छंदा मुखर्जी के नेतृत्व में नेताजी का प्रिया गीत "कदम कदम बढ़ाए जा" खुशी के गीत गाए जा... " को सभी लोगों ने जोश और उत्साह के साथ गाया। जय हिंद, भारत माता की जय, और वंदे मातरम के गूंजाएमां नारों ने स्वतंत्रता के उस स्वर्णिम अध्याय को पुनर्जीवित किया। मौके पर महिलाओं में बर्षा दे, दोला गुहा, सुपर्णा सरकार, सोनाली भट्टाचार्य, संपा कुनार, तनुश्री सर्वाधिकारी, अर्पित टैगोर, मीरा सेन, तापसी दास, भगवती गांगुली, सरिता बारला, मैत्रेई चौधरी, अनिमा कुंडू, मैत्रेई कुंडू, रूमी, जयश्री मल्लिक, मौसमी बनर्जी, स्नेहा सरकार, संध्या बनर्जी स्निग्धा सरकार एवं अन्य उपस्थित हुए।
यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के केशब हॉल में मना नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती गुंजा नेताजी का प्रिया गीत "कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा..." जय हिंद, भारत माता की जय और वंदे मातरम के लगे नारे हजारीबाग | भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को बेंगॉली एसोसिएशन हजारीबाग तथा यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के संयुक्त तत्वावधान में यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के ऐतिहासिक केशब हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेंगॉली एसोसिएशन के सचिव सोमनाथ कुनार, यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के पूजा समिति के सचिव रजत नाग तथा सदस्य हिमांशु भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद श्री ध्रुव चक्रवर्ती, उज्जवल आयकत, आशीष चक्रवर्ती, कीरीटी राय, सुजित भट्टाचार्य, अरबिंदो चौधरी, शुभेंदु टैगोर, तिलोक राय, सुहास सर्वाधिकारी, डॉ दीपक कुंडू, गोपाल मल्लिक, सुबल विश्वास, प्रसेनजीत घोष, शुभ्रिंदु गुहा, इंद्रनील सरकार, अनिल आयकत, प्रसन्ना चंद्र, अमित राय, जयंतो बनर्जी, तपन सरकार, रमानाथ दास गोस्वामी, अनूप कुमार पांजा तथा अजय रुद्र ने चित्र पर पुष्पार्पण किया। यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी तथा बेंगली एसोसिएशन के उपसभापति श्री विकास चौधरी तथा श्रीमती रूपा चटर्जी एवं बेंगॉली एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री सुतानु राय तथा श्री चिन्मय सरकार ने पुष्प अर्पण द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव के तकनीकी सलाहकार, हजारीबाग के, श्री अमिताभ मुखर्जी, अन्नदा उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य दशरथ महतो तथा पूर्व वार्ड पार्षद निवेदिता राय ने विशेष रूप से कार्यक्रम को सुशोभित किया। इस अवसर पर मधुच्छंदा मुखर्जी के नेतृत्व में नेताजी का प्रिया गीत "कदम कदम बढ़ाए जा" खुशी के गीत गाए जा... " को सभी लोगों ने जोश और उत्साह के साथ गाया। जय हिंद, भारत माता की जय, और वंदे मातरम के गूंजाएमां नारों ने स्वतंत्रता के उस स्वर्णिम अध्याय को पुनर्जीवित किया। मौके पर महिलाओं में बर्षा दे, दोला गुहा, सुपर्णा सरकार, सोनाली भट्टाचार्य, संपा कुनार, तनुश्री सर्वाधिकारी, अर्पित टैगोर, मीरा सेन, तापसी दास, भगवती गांगुली, सरिता बारला, मैत्रेई चौधरी, अनिमा कुंडू, मैत्रेई कुंडू, रूमी, जयश्री मल्लिक, मौसमी बनर्जी, स्नेहा सरकार, संध्या बनर्जी स्निग्धा सरकार एवं अन्य उपस्थित हुए।
- अलौंजा कला में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी, नगदी-जेवर1
- हजारीबाग (मुफस्सिल थाना)।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी बिट्टू कुमार का शव कुछ दिन पूर्व संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आज देर शाम ग्रामीणों के साथ जिला परिषद चौक से झंडा चौक तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने बिट्टू कुमार के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन में मृतक की पत्नी यशोदा कुमारी, समाजसेवी अभिषेक कुमार और सखिया पंचायत के मुखिया पवन कुमार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन और विधानसभा घेराव किया जाएगा।1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीचे चल रहे एक गंभीर से दिखने वाले हालात पर छत से एक कुत्ता झांकता नज़र आ रहा है। कुत्ते का एक्सप्रेशन ऐसा है मानो वह पूरे मामले का जायज़ा ले रहा हो। यूज़र्स इस वीडियो को देखकर जमकर हंस रहे हैं और इसे “सीरियस मैटर का सबसे साइलेंट गवाह” बता रहे हैं। #ViralVideo #FunnyVideo #DogReaction #DesiMemes #ComedyReels #TrendingNow #InstaReels #DogLife #FunnyMoments #InternetBreaking1
- Post by Md Javed Ansari1
- Post by Md Javed Ansari1
- कर्नाटक के DGP Officer को Suspend कर दिया गया है औरतों के साथ अश्लीलता हरकत करने के वजह से ||1
- सरस्वती पूजा को लेकर हजारीबाग पुलिस अलर्ट, ड्रोन से निगरानी और मॉक ड्रिल से दिखी तैयारी1
- chauparan1
- Anniversary Track Singing Ranchi Will call for any musical function -62018628901