Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sabse Tej Sabse aage Hardoi news Shiva Gautam ke sath Jo log bolate Hain bahan Kumari Mayawati ji ne kiya kya hai vah log is video ko jyada Se jyada dekhen aur samjhe FIR usko Google per search karke dekhen ki baat yah Sahi Bindu Chaudhari ji bol rahi hai ya FIR jhooth sach hai to aap log ekjut hui hai aur aane wali panchvarshi mein Bhari bahumat se hathi wala button dabakar Vijay banane ke Sankalp len
Shiva Gautam
Sabse Tej Sabse aage Hardoi news Shiva Gautam ke sath Jo log bolate Hain bahan Kumari Mayawati ji ne kiya kya hai vah log is video ko jyada Se jyada dekhen aur samjhe FIR usko Google per search karke dekhen ki baat yah Sahi Bindu Chaudhari ji bol rahi hai ya FIR jhooth sach hai to aap log ekjut hui hai aur aane wali panchvarshi mein Bhari bahumat se hathi wala button dabakar Vijay banane ke Sankalp len
More news from Shahjahanpur and nearby areas
- कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार #pk24news #shahjahanpurnews1
- फर्रुखाबाद/मैनपुरी। मैनपुरी जनपद की रहने वाली तलाकशुदा महिला शिवा अंसारी द्वारा स्वयं दिए गए वीडियो बयान के बाद पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो गई है। शीवा अंसारी ने खुद पत्रकारों के मोबाइल फोन पर अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराकर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी बात बिना किसी दबाव के स्पष्ट रूप से रखी है। शीवा अंसारी ने बताया कि 16 दिसंबर 2025 को फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से एक कार्यक्रम संपन्न हुआ था, जिसमें कुछ वकीलों की मौजूदगी भी बताई जा रही है। उन्होंने अपने बयान में साफ कहा कि वह किसी भी प्रकार का धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहती हैं। महिला ने यह भी स्पष्ट किया कि वह गौतम श्रीवास्तव के साथ आपसी सहमति से रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं, लेकिन विवाह नहीं करेंगी। उनका कहना है कि दोनों का यह निर्णय पूरी तरह निजी है और वे बिना शादी के साथ रहने पर सहमत हैं। शीवा अंसारी ने यह भी बताया कि फिलहाल वह अपने गृह जनपद मैनपुरी स्थित आवास पर सुरक्षित रूप से रह रही हैं और किसी प्रकार का दबाव, भय या विवाद जैसी स्थिति नहीं है। प्रशासनिक व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मामला पूरी तरह शांतिपूर्ण है। आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। यह मामला दो वयस्कों की आपसी सहमति से जुड़ा हुआ है, जिसमें कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है1
- Post by Anoopshukla1
- फर्रुखाबाद में महिला सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद, फर्रुखाबाद कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गई। लड़की ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसके मामा ने इसका विरोध किया। तीनों युवकों ने लड़की के मामा के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। यह घटना 14 दिसंबर 2025 की है। लड़के अपनी बुलेट बाइक से सड़क पर जा रहे थे, जबकि लड़की पढ़ने के लिए जा रही थी। तीनों लड़कों ने नाबालिक बच्चों के साथ छेड़छाड़ की, जिनमें शिवम उर्फ कल्लू पुत्र देशराज निवासी अंबेडकर कॉलोनी फतेहगढ़, हिमांशु पुत्र श्याम सिंह निवासी राजा नगला कोतवाली फतेहगढ़ और नवीन पुत्र श्याम सिंह नाल्को कॉलोनी विधानसभा फतेहगढ़ शामिल हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली और उनके पास से 28,000 रुपये बरामद किए। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की।1
- liver saaf karne ka gharelu upay1
- शाहजहांपुर की जलालाबाद की याकूबपुर के महाराणा प्रताप चौक पर एक अज्ञात वाहन एक युवक को वहां उतर कर चला गया युवक बेहोशी हालत में था और काफी देर एक दुकान के सामने पड़ा रहा लोगों ने उसका नाम पता जानने की कोशिश की तुरंत बेहोश होने के कारण उससे कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी. लोगों ने उसको किसी द्वारा नशीला पदार्थ खिलाए जाने की आशंका जताई है1
- अल्हागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 👉तमंचा, कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद शाहजहांपुर। थाना अल्हागंज पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मारपीट, तोड़फोड़ और लूट की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्रों की रोकथाम अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में थाना अल्हागंज पुलिस टीम 19 दिसंबर को क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 10 नवंबर को बजरंग ढाबे पर हुई मारपीट, तोड़फोड़ और मोबाइल छीनने की घटना में शामिल एक अभियुक्त रामगंगा पुल के पास नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गौरव सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह उर्फ भैयालाल, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी कस्बा व थाना राजेपुर, जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई। तलाशी के दौरान अभियुक्त की जींस की पेंट से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल से करीब 150 मीटर आगे जंगल जलेबी के पेड़ के खोखले तने से पन्नी में रखे दो मोबाइल फोन—एक वन प्लस और दूसरा वीवो कंपनी का—बरामद किए गए, जिनका रंग ओसियन ग्रीन बताया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ थाना अल्हागंज में दर्ज मुकदमा संख्या 327/2025 में बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत है। इसके अलावा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें फर्रुखाबाद जनपद के थाना राजेपुर में दर्ज अन्य मामले शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक आदित्य कनौजिया, हेड कांस्टेबल अविनाश कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।1
- मदनापुर गुलैला का प्राचीन शिव मंदिर आस्था और इतिहास का जीवंत प्रमाण1
- Post by Anoopshukla1