निवाली का छात्र राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय शिवीर के लिये तेलंगाना रवाना 22 से 28 दिसंबर तक भाग लेगें *महाविद्यालय के लिए गौरवशाली क्षण ------------------------------------------------------ स्वयंसेवक अर्जुन निगवाले राष्ट्रीय एकता शिविर* हेतु रवाना* ---------------------------------------------------------------- निवाली,19 दिसंबर शुक्रवार ( सुनील सोनी)नगर के पद्मश्री स्व. कांता बहन त्यागी शासकीय महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के सक्रिय स्वयंसेवक अर्जुन निगवाले का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर (National Integration Camp - NIC) के लिए हुआ है । यह शिविर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के मेडचल-मलकाजगिरि जिले में 22 दिसंबर से 28 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है । महाविद्यालय की एनएनएस इकाई का स्वयंसेवक अर्जुन निगवाले, जो कि बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र है, ने अपने उत्कृष्ट सेवा कार्यों, अनुशासन और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के आधार पर यह अवसर प्राप्त किया है । इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कई स्वयंसेवक भाग लेंगे, जहाँ वे 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना के साथ एक-दूसरे की संस्कृति, भाषा और परंपराओं का आदान-प्रदान करेंगे । स्वयंसेवक अर्जुन की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. के. तावड़े ने अर्जुन की रवानगी के समय उसका स्वागत अभिनन्दन कर बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए गौरवशाली क्षण है । ऐसे शिविर युवाओं में नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने में सहायक होते हैं । सेवा और समर्पण के भाव के साथ अर्जुन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवा और संस्कृति का परचम लहराएगा । NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ.चाँदनी गोले ने बधाई एवं शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता शिविर युवाओं को भारत की विविधता को करीब से समझने का मंच देता है । राष्ट्रीय एकता शिविर (NIC) में जाना किसी भी स्वयंसेवक के लिए एक सपने जैसा होता है, जहाँ वे ‘स्वयं से पहले आप’ (Not Me But You) के आदर्श वाक्य को चरितार्थ करते हैं । अर्जुन की इस सफलता से कॉलेज के अन्य स्वयंसेवकों में भी नई ऊर्जा और सेवा का संचार हुआ है । अर्जुन निगवाले ने पूर्व में महाविद्यालय स्तरीय शिविर और जिला स्तर पर आयोजित कई सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है । इस अवसर पर डॉ. फूलचंद किराड़े, डॉ. बी.एस.चौहान, प्रो. नवलसिंग बरडे, डॉ. सुधा टेटवाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य और स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने अर्जुन को शिविर की सफल यात्रा और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं ।
निवाली का छात्र राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय शिवीर के लिये तेलंगाना रवाना 22 से 28 दिसंबर तक भाग लेगें *महाविद्यालय के लिए गौरवशाली क्षण ------------------------------------------------------ स्वयंसेवक अर्जुन निगवाले राष्ट्रीय एकता शिविर* हेतु रवाना* ---------------------------------------------------------------- निवाली,19 दिसंबर शुक्रवार ( सुनील सोनी)नगर के पद्मश्री स्व. कांता बहन त्यागी शासकीय महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के सक्रिय स्वयंसेवक अर्जुन निगवाले का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर (National Integration Camp - NIC) के लिए हुआ है । यह शिविर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के मेडचल-मलकाजगिरि जिले में 22 दिसंबर से 28 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है । महाविद्यालय की एनएनएस इकाई का स्वयंसेवक अर्जुन निगवाले, जो कि बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र है, ने अपने उत्कृष्ट सेवा कार्यों, अनुशासन और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के आधार पर यह अवसर प्राप्त किया है । इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कई स्वयंसेवक भाग लेंगे, जहाँ वे 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना के साथ एक-दूसरे की संस्कृति, भाषा और परंपराओं का आदान-प्रदान करेंगे । स्वयंसेवक अर्जुन की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. के. तावड़े ने अर्जुन की
रवानगी के समय उसका स्वागत अभिनन्दन कर बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए गौरवशाली क्षण है । ऐसे शिविर युवाओं में नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने में सहायक होते हैं । सेवा और समर्पण के भाव के साथ अर्जुन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवा और संस्कृति का परचम लहराएगा । NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ.चाँदनी गोले ने बधाई एवं शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता शिविर युवाओं को भारत की विविधता को करीब से समझने का मंच देता है । राष्ट्रीय एकता शिविर (NIC) में जाना किसी भी स्वयंसेवक के लिए एक सपने जैसा होता है, जहाँ वे ‘स्वयं से पहले आप’ (Not Me But You) के आदर्श वाक्य को चरितार्थ करते हैं । अर्जुन की इस सफलता से कॉलेज के अन्य स्वयंसेवकों में भी नई ऊर्जा और सेवा का संचार हुआ है । अर्जुन निगवाले ने पूर्व में महाविद्यालय स्तरीय शिविर और जिला स्तर पर आयोजित कई सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है । इस अवसर पर डॉ. फूलचंद किराड़े, डॉ. बी.एस.चौहान, प्रो. नवलसिंग बरडे, डॉ. सुधा टेटवाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य और स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने अर्जुन को शिविर की सफल यात्रा और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं ।
- चारों ने माता रानी का श्रृंगार चुरा लिया1
- भोपाल मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी सबसे ज्यादा ठंड मालवा निमाड़ इंदौर उज्जैन संभाग में भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री1
- Pratap Singh1
- आशा हे जिला प्रशासन ही कोई कार्यवाही करें तहसील स्तर के प्रशासन से कोई उम्मीद करना ही बेकार । क्योंकि यहां के जो अधिकारी हैं वह मुद्दे को दबाते हैं अब किस कारण से इस बात से आम नागरिक भली भांति परिचित है 🖊️🖊️🖊️1
- “जिंक प्लांट गेट पर हाई वोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह की धमकी से मचा हड़कंप”1
- Post by Lucky sukhwal1
- Pratap Singh Thakur1
- पहले चित्तौड़, फिर उदयपुर, बेंगलुरु और अहमदाबाद… शहर बदले, पहचान बढ़ी। 👉 दो महिलाओं से शुरू हुआ सफर, आज 25 आत्मनिर्भर बहनों तक पहुँचा। अपने हाथों से स्वदेशी प्रोडक्ट बनाकर पूरे भारत में नाम कमाया। चित्तौड़ में पहचान हो या न हो, देशभर में इन बहनों की मिसाल है। लेकिन अफ़सोस… “घर की मुर्गी दाल बराबर” स्थानीय स्तर पर इन्हें विदेशी बताकर पहले लिस्ट में रखा, फिर नाम ही गायब कर दिया। 👉 यह किसके इशारे पर हुआ? “दूध का दूध, पानी का पानी” होना अभी बाकी है। अब ये बहनें रुकी नहीं हैं — नई रणनीति तैयार है 🔥 Next गुजरात 🇮🇳 “हौसले बुलंद हों तो रास्ते खुद बनते हैं।”2
- श्री लक्ष्मीपति भगवान ठाकुर जी महाराज आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा1