प्रदर्शन के दौरान नेताओं पर पुलिस ने लाठी भांजी, कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का टूटा पैर डीडवाना। कस्टोडियन भूमि किसानों को आवंटित करने की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का पैर टूट गया। सभा के बाद कलक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक सहित अन्य नेता कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने बल प्रयोग किया और विधायक का गिरने से पैर टूट गया। गिरने के बाद उनके समर्थक विधायक को निजी अस्पताल ले गए। वहां पैर पर प्लास्टर करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। प्रदर्शन व घेराव किसान संघर्ष समिति व अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किया गया। कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार के बाहर सभा कर नेताओं व किसानों ने विरोध दर्ज कराया। हाय दोस्तों! 🎉 मेरे चैनल को सब्सक्राइब#कमेंट#शेयर अवश्य करो और धमाकेदार रील्स व लाइव वीडियोस का मजा लो! 🔥💖 नोटिफिकेशन बेल दबाओ, कभी मिस न हो
प्रदर्शन के दौरान नेताओं पर पुलिस ने लाठी भांजी, कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का टूटा पैर डीडवाना। कस्टोडियन भूमि किसानों को आवंटित करने की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का पैर टूट गया। सभा के बाद कलक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक सहित अन्य नेता कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने बल प्रयोग किया और विधायक का गिरने से पैर टूट गया। गिरने के बाद उनके समर्थक विधायक को निजी अस्पताल ले गए। वहां पैर पर प्लास्टर करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। प्रदर्शन व घेराव किसान संघर्ष समिति व अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किया गया। कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार के बाहर सभा कर नेताओं व किसानों ने विरोध दर्ज कराया। हाय दोस्तों! 🎉 मेरे चैनल को सब्सक्राइब#कमेंट#शेयर अवश्य करो और धमाकेदार रील्स व लाइव वीडियोस का मजा लो! 🔥💖 नोटिफिकेशन बेल दबाओ, कभी मिस न हो
- @nilesh Verma-1997Jaipur, Rajasthan🙏on 5 November
- *बीलवाड़ी बस स्टैंड पर पानी का निकास न होने से सड़कों पर जलभराव से ग्रामीणों में आक्रोश* विराटनगर जयपुर-अलवर सड़क मार्ग के बीलवाडी़ बस स्टैण्ड पर सड़क निर्माण कम्पनी की लापरवाही के कारण बस स्टैण्ड के सामने पानी भरने से ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। गोपाल लाल सैन ने बताया कि अलवर तिराहे से थानागाजी तक बस स्टैण्ड पर लंबे समय सड़क अधूरी छोड़ दी थी, जिससे कई दुर्घटनाएं हुई। अब सडक निर्माण पूरा हो गया हैं, लेकिन पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बस स्टैण्ड पर पानी जमा हो जाता है। जलभराव से यात्री शेल्टर का उपयोग मुस्किल हो गया है। बारिश या प्याऊ से बहता पानी सड़क किनारे जमा होकर कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे विशेष परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कई बार फिसलने से लोग गिर भी चुके हैं, यात्रियों भारी दिक्कत, गंदगी, बदबू, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिससे स्वास्थ्य और जीवनचर्या प्रभावित होती है,लेकिन संबंधित विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन पानी निकासी न होने से हालात और खराब हो गए हैं। यात्रियों को बस का इतजार करते समय सड़क किनारे खड़े होना पड़ता है ,जिस दौरान नारायण सिंह शेखावत, भगवान सिंह ,लालाराम गुर्जर ,तेजपाल तंवर, जयराम वर्मा,रोशन गुर्जर ,रामकिशन, मुकेश ,नंदुशर्मा आदि लोग मौजूद थे1
- Jain Sahab8
- ac repairing course in jaipur Rajasthan call 99820554490#hkitjaipur @hkitjaipur1
- किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं1
- दौसा पुलिस थाना कोलवा की ब्लाइंड मर्डर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही आज मंगलवार को कोलवा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी ने रामशरण गुर्जर ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज वह तकनीकी अनुसंधान व संसाधनों की सहायता से इस हत्या का खुलासा किया इस हत्याकांड में अवैध संबंधों के चलते अरविंद संबंध में बंधक बंद रहे मृतक आशा नंद पूर्व पांडे शर्मा निवासी बिहार को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने सुपारी देकर व शूटर से गोली मरवाकर हत्या करवाई गई थी जो की एक जगनय हत्याकांड व अपराध है इस घटना में पुलिस ने एक कार को गिरफ्तार कर व हत्या की मुख्य साजिश करता व हत्या की सुपारी देने वाली अभियुक्त धर्मेंद्र व शूटर समुंदर सिंह व मतक की पत्नी श्वेता उफ शिल्पी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस ने हत्या के आरोपी शूटर समुद्र के कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है इस मामले में पुलिस ने मृतक आशानंद उर्फ पांडे शर्मा की पत्नी श्वेता उर्फ शिल्पी को गिरफ्तार किया है2
- बाप की दरिंदगी देख कलेजा कांप उठेगा आपका। अपनी ही बेटियों को बनाता था हवस का शिकार। ऐसा पिता अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा।1
- Post by मंदिर हनुमान घड़ी पे हल1
- NH-48 पर कार में लगी भीषण आग#चालक गंभीर रूप से झुलसा#कोटपुतली#दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग# पर कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। आग लगते ही कार सवार युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि वह गंभीर रूप से झुलस गया। राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के नर्सिंग अधिकारी श्रीराम सराधना ने बताया कि कार सवार गौरव (19) पुत्र सोमपाल यादव निवासी अलवर को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। शरीर पर अधिक जलने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी समाजसेवी ओपी बायला ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे उन्होंने कार से अचानक धुआं उठते देखा। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और घायल चालक की मदद करते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकलवाया। आग की लपटें बढ़ने से पहले चालक कार से बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच सकी। सूचना मिलते ही सरुंड थाना से एएसआई ओमप्रकाश गुर्जर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए नगर परिषद कोटपूतली, चौकी गोवर्धनपुरा स्थित आदित्य बिरला ग्रासीम सीमेंट प्लांट तथा पावटा नगर पालिका से तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। हादसे के बाद एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर का यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया गया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में स्थिति सामान्य होने पर यातायात सुचारू कराया गया। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है। समय रहते चालक के वाहन से बाहर निकल आने से एक बड़ा हादसा टल गया, वहीं दमकल और पुलिस की तत्परता से आग पर शीघ्र नियंत्रण पा लिया गया।1