Shuru
Apke Nagar Ki App…
रोती बिलखती मां ने कैमरे के सामने बताया निवर्तमान विधायक राकेश सिंह के संकल्प से बन रहा सैनी गांव का कीचड़ वाला रास्ता #समस्या #जनता #निरीक्षण #संकल्प #गांव #भीतरगांव #RakeshSingh Rakesh Singh #रायबरेली
RAMA SHANKAR SHUKLA
रोती बिलखती मां ने कैमरे के सामने बताया निवर्तमान विधायक राकेश सिंह के संकल्प से बन रहा सैनी गांव का कीचड़ वाला रास्ता #समस्या #जनता #निरीक्षण #संकल्प #गांव #भीतरगांव #RakeshSingh Rakesh Singh #रायबरेली
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 12 October
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए ईमानदार एसपी और सतर्क कोतवाल की जोड़ी ने अपराधियों पर कसा शिकंजा1
- रंजिश में चली गोलियां, पिता-पुत्र की मौत दुस्साहस इमलिया सुल्तानपुर थानाक्षेत्र के फत्तेपुर मातिन गांव की घटना एएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर, वारदात के बाद आरोपी फरार इमलिया सुल्तानपुर/ सीतापुर, अमृत विचार: सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर इलाके में रंजिश में घात लगाकर पिता-पुत्र पर हमला किया गया। धारदार हथियार के साथ कई राउण्ड गोलियां भी चलीं। दुस्साहसिक वारदात में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एएसपी कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश की। इमलिया सुल्तानपुर थानाक्षेत्र के फत्तेपुर मातिन निवासी छोटू उर्फ अख्तर खां का गांव के ही अर्कवंशी समाज के लोगों से रंजिश चली आ रही थी। बताते हैं कि गुरुवार को रणधीर आरख, तामू सिंह, झगड़ू और अख्तर पक्षों के बीच विवाद हुआ। जिसमें पुलिस ने शांति भंग के तहत पिता अख्तर खां और उसके पुत्र महशर खां का चालान कर दिया। सायंकाल छोटू उर्फ अख्तर खां (65) और उनका पुत्र महशर खां (45) सीतापुर से घर लौट रहे थे। महशर बाइक पर था, जबकि पिता ऑटो पर सवार थे। गांव के नजदीक पंचायत भवन पहुंचने पर पिता-पुत्र को विपक्षियों ने घेर लिया। आरोप है कि कई राउण्ड गोलियां चली, अख्तर की मौत के बाद पुत्र महशर ने खुद को भागकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसको भी दौड़ाकर हमलावरों ने सिर पर और गर्दन पर कई वार कर दिए, जिससे उसको भी मौके पर मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह, सीओ महोली नागेन्द्र चतुर्वेदी सहित आसपास थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश की। एएसपी का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पांच टीमें गठित की गई हैं। 25 साल से चला आ रहा था विवाद विवाद वर्ष 2000 से आरंभ हुआ। बताते हैं कि अख्तर खां के परिवार की युवती और ठाकुर प्रसाद आरख के बीच नजदीकियां हो गई। जिसमें ठाकुर प्रसाद की हत्या हुई। इसके बाद वर्ष 2011 में ठाकुर प्रसाद के पुत्र संतोष सिंह आरख को मार डाला गया। जिसमें अख्तर आदि जेल गए। बाद में सुलह-समझौता होने के बाद जेल से छूटकर अख्तर और उनका परिवार लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बे में रहने लगा। बताते हैं कि गन्ना आदि की फसल को देखने के लिए पिछले दिनों पिता-पुत्र गांव आए थे।3
- गिरिडीह - पति ने ससुराल में बुलडोज़र चलाने की कोशिश की, पीड़िता ने थाने में.. Viral Video गिरिडीह झारखंड का बताया जा रहा है1
- सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों की हालिया टिप्पणियों के अनुसार, पत्नी के लिए पति के माता-पिता (सास-ससुर) की सेवा करना कोई कानूनी दायित्व (Legal Duty) नहीं है। पत्नी मुख्य रूप से अपने पति और वैवाहिक जीवन के लिए उत्तरदायी है। सास-ससुर की देखभाल करना एक नैतिक कर्तव्य हो सकता है, लेकिन इसे कानूनी रूप से मजबूर नहीं किया जा सकता।1
- कंबोडिया–थाईलैंड सीमा – दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के दौरान कंबोडिया द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा चीनी MLRS सिस्टम विस्फोट के साथ फेल हो गया। हादसे में 8 कंबोडियाई सैनिकों के मारे जाने की खबर है। प्रारंभिक तौर पर इसे तकनीकी खराबी माना जा रहा है। इससे पहले मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी चीनी सैन्य उपकरणों की विश्वसनीयता पर सवाल उठ चुके हैं।1
- भारत की बेटी गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद ने पूरे देश की बेटियों का सर गर्व से ऊंचा किया हैं , देश की हर बेटियों को खुशबू निषाद से सीख लेना चाहिए।1
- भारत की बेटी गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद ने पूरे देश की बेटियों का सर गर्व से ऊंचा किया हैं , देश की हर बेटियों को खुशबू निषाद से सीख लेना चाहिए।1
- गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के सैनी गांव में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में खूनी संघर्ष रायबरेली जनपद के गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनी गांव में बीते दिन शाम करीब 5:00 बजे बच्चों के आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई।इस संघर्ष में मोहम्मद जालीम सहित उनके परिवार के कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।रायबरेली #गुरबख्शगंज #सैनीगांव #खूनीसंघर्ष #लाठीचार्ज #पुलिसजांच #संघर्ष1