महादलित टोला बरतल्ला में सामुदायिक भवन का विधायक नीतू देवी ने किया हिसुआ(नवादा): संजय वर्मा ब्यूरो चीफ नवादा हिसुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मड़ुआ ग्राम के महादलित टोला में हिसुआ विधायक नीतू देवी द्वारा अनुशंसित सामुदायिक विकास भवन का सोमवार को उद्घाटन किया गया। कुल प्रकल्लित राशि 7,49,900/- रुपये की लागत से निर्मित भवन का उद्घाटन विधायक नीतू देवी ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व गांव पहुंचते हीं स्थानीय लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत करते हुए फूल -मालाओं से लाद दिया और जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर नीतू देवी ने अभिवादन स्वीकार करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा बरतल्ला महादलित टोला है ,यह सामुदायिक भवन बनने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। हर छोटे -मोटे बैठक और पंचायती तथा अन्य उत्सव पर लोग इसका उपयोग करेंगे। उन्होंने ग्रामीण जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपलोगों के वोट स्वरूप आशीर्वाद से हम आपके क्षेत्र के विधायक बने और मुझे सेवा करने का मौका मिला। विपक्ष में रहकर भी हमने क्षेत्र के विकास के लिए हमने कई काम किया। दो वर्ष कोरोना का समय रहा और फिर दो बार सरकार पलटी मारी जिसके कारण कई विकास कार्य अधूरा भी रह गया। हमने अपने प्रयास से क्षेत्र में शिक्षा ,बिजली ,सड़क ,सिंचाई ,स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम किया। अब समय आ गया है कि आपलोग हमें दुबारा आशीर्वाद दें कि चुनाव जीतकर कई अन्य बड़े काम जो अधूरा रहा उसे पुरा कर सकूं। स्थानीय लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगाए और विधायक को विकाशशील महिला बताते हुए पुनः जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर शेखर सिंह उर्फ पप्पु ,उप प्रमुख धर्मवीर सिंह ,अरविंद सिंह चंद्रवंशी , जयशंकर कुमार ,शंकर कुमार ,धनंजय कुमार मुखिया, निपु सिंह आदि दर्जनों लोग साथ थे।
महादलित टोला बरतल्ला में सामुदायिक भवन का विधायक नीतू देवी ने किया हिसुआ(नवादा): संजय वर्मा ब्यूरो चीफ नवादा हिसुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मड़ुआ ग्राम के महादलित टोला में हिसुआ विधायक नीतू देवी द्वारा अनुशंसित सामुदायिक विकास भवन का सोमवार को उद्घाटन किया गया। कुल प्रकल्लित राशि 7,49,900/- रुपये की लागत से निर्मित भवन का उद्घाटन विधायक नीतू देवी ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व गांव पहुंचते हीं स्थानीय लोगों ने विधायक का
भव्य स्वागत करते हुए फूल -मालाओं से लाद दिया और जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर नीतू देवी ने अभिवादन स्वीकार करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा बरतल्ला महादलित टोला है ,यह सामुदायिक भवन बनने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। हर छोटे -मोटे बैठक और पंचायती तथा अन्य उत्सव पर लोग इसका उपयोग करेंगे। उन्होंने ग्रामीण जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपलोगों के
वोट स्वरूप आशीर्वाद से हम आपके क्षेत्र के विधायक बने और मुझे सेवा करने का मौका मिला। विपक्ष में रहकर भी हमने क्षेत्र के विकास के लिए हमने कई काम किया। दो वर्ष कोरोना का समय रहा और फिर दो बार सरकार पलटी मारी जिसके कारण कई विकास कार्य अधूरा भी रह गया। हमने अपने प्रयास से क्षेत्र में शिक्षा ,बिजली ,सड़क ,सिंचाई ,स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम किया। अब
समय आ गया है कि आपलोग हमें दुबारा आशीर्वाद दें कि चुनाव जीतकर कई अन्य बड़े काम जो अधूरा रहा उसे पुरा कर सकूं। स्थानीय लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगाए और विधायक को विकाशशील महिला बताते हुए पुनः जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर शेखर सिंह उर्फ पप्पु ,उप प्रमुख धर्मवीर सिंह ,अरविंद सिंह चंद्रवंशी , जयशंकर कुमार ,शंकर कुमार ,धनंजय कुमार मुखिया, निपु सिंह आदि दर्जनों लोग साथ थे।
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- Mela 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1
- Post by S RAJ news chainal1
- नैनीताल रोड पर एक दुखद घटना हुई, जिसमें परीक्षा देने वाले छात्रों का एयरफ़ोस गेट में एक्सीडेंट हुआ। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं और चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।1
- न्याय आपके द्वार: नालंदा में राष्ट्रीय महिला आयोग की सुनवाई..1
- प्रशांत किशोर ने सबसे मुश्किल रास्ता चुना, सबमें इतनी हिम्मत नहीं होती।1
- लकवा क्या है और इससे कैसे बचे जानिए Neurosurgeon Dr Rakesh Kumar से1
- Mela 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1