सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से आयोजित ये शाम मस्तानी कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार गीत बीकानेर। ये शाम मस्त मस्तानी सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में शनिवार को हिंदी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार आर डी बर्मन की पुण्यतिथि पार्श्व गायक महेंद्र कपूर की स्मृति में कार्यक्रम ये शाम मस्तानी रंगारंग संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया । संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के डायरेक्टर एन डी रंगा थे । विशिष्ट अतिथि डॉ हिमांशु दाधीच, भगवान पड़ीहार , सैयद अख्तर अली थे । कार्यक्रम में यशपाल नागपाल ,डॉ अमित अरोड़ा , सिराजुद्दीन खोखर ,अनीस खैरादी ,सुनील दत नागल, प्रदीप खत्री ,संजय मोदी ,रामकिशोर यादव, संजीव एरन, एम आर कुकरेजा ,लक्ष्मी नारायण भाटी ,मनफूल पंवार , एम आर कुकरेजा एवं मदन खत्री आदि कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किए।
सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से आयोजित ये शाम मस्तानी कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार गीत बीकानेर। ये शाम मस्त मस्तानी सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में शनिवार को हिंदी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार आर डी बर्मन की पुण्यतिथि पार्श्व गायक महेंद्र कपूर की स्मृति में कार्यक्रम ये शाम मस्तानी रंगारंग संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया । संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने विज्ञप्ति में
बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के डायरेक्टर एन डी रंगा थे । विशिष्ट अतिथि डॉ हिमांशु दाधीच, भगवान पड़ीहार , सैयद अख्तर अली थे । कार्यक्रम में यशपाल नागपाल ,डॉ अमित अरोड़ा , सिराजुद्दीन खोखर ,अनीस खैरादी ,सुनील दत नागल, प्रदीप खत्री ,संजय मोदी ,रामकिशोर यादव, संजीव एरन, एम आर कुकरेजा ,लक्ष्मी नारायण भाटी ,मनफूल पंवार , एम आर कुकरेजा एवं मदन खत्री आदि कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किए।
- श्री कोलायत जी।। #गुरु #गोविंद सिंह #जयंती विशेष__ नगर कीर्तन...।1
- आज भदौरिया का ब्लड डोनेट 180 बार हो चुका है। समाजसेवी व सावधान सस्था के सस्थापक दिनेश सिंह भदौरिया ने आज अपनी बिटिया शिवानी के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन किया है, और गरीब झुगी झोंपड़ी में रहने वाले गरीबो को कंबल भी बांटे भदौरिया ने बताया वे 180 बार ब्लड डोनेशन कर चुके है और वे कुल 210 बार तक ब्लड डोनेट कर रिकार्ड बनाएंगे, ओर भदौरिया की उम्र भी 59 साल हो चुकी है। इसके बावजूद ब्लड डोनेट करते आरहे है।1
- शीतला लहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश की तिथि बढ़ाई1
- Bhejne Rani #request》❤️❤️ 《#so too I# love1
- Bikaner News:पीबीएम अस्पताल के हार्ट विभाग में सिवरेज जाम,वार्डों में फैला पानी, मरीज हो रहे परेशान1
- बीकानेर में इंजॉय 🥰1
- Ramji ke rasgulle , Bikaner1
- बीकानेर मे बर्फ गिरने से मौत हो चुकी है1