आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र रावत द्वारा श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ग्वालियर को शिक्षकों की लंबे समय से लंबित समस्याओं की समाधान के संबंध में ज्ञापन सोपा ज्ञापन में लंबित समस्याओं में से पहली समस्या क्रमण की आदेश 30 नवंबर तक जारी करने एवं नवीन शिक्षक संवर्ग को 100% वेतनमान की नियुक्ति पर विचार दी समाप्त होने के पश्चात देने के संबंध में राज्य शासन के निर्देश थे इस संबंध में श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने दो दिवस में सभी संकुल प्राचार्य को CR फॉर्म तैयार करवा कर परीक्षा अवधि की फाइल जमा करने के संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे उसके पश्चात 100% वेतन की कार्यवाही की जावेगी अन्य मांगों के संबंध में भी श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने अस्वस्थ किया है कि आपकी लगभग लंबे सभी समस्याएं बहुत जल्दी ही पूर्ण कर ली जाएंगे और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया जाएगा। ज्ञापन के समय पंचम सिंह राजपूत ,हाकिम सिंह धाकड़ ,रामवीर गुर्जर, रीना राजे, तुलसी रावत, सीमा श्रीवास्तव, कुलदीप तोमर, रविंद्र सिंह, सुमंती भगत, रामवीर गुर्जर ,अर्जुन सिंह, केशव धाकड ,महेश करोड़िया, अजीत सिंह तोमर ,अरविंद शर्मा ,राम शंकर सिंह जादौन ,मुकेश पांडेय, जितेंद्र चौहान ,रवि शर्मा ,राधा पाल ,रूपल जैन, विवेक अग्निहोत्री, गिर्राज दुबे, रजनीश भदोरिया ,संगीता सिंह, भारतीय बांदिल, सुनील श्रीवास ,पल्लवी माहोर, सुशील सिंह दादोरिया, आदि शिक्षक उपस्थित थे।
आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र रावत द्वारा श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ग्वालियर को शिक्षकों की लंबे समय से लंबित समस्याओं की समाधान के संबंध में ज्ञापन सोपा ज्ञापन में लंबित समस्याओं में से पहली समस्या क्रमण की आदेश 30 नवंबर तक जारी करने एवं
नवीन शिक्षक संवर्ग को 100% वेतनमान की नियुक्ति पर विचार दी समाप्त होने के पश्चात देने के संबंध में राज्य शासन के निर्देश थे इस संबंध में श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने दो दिवस में सभी संकुल प्राचार्य को CR फॉर्म तैयार करवा कर परीक्षा अवधि की फाइल जमा करने के संबंध में आदेश जारी कर दिए
जाएंगे उसके पश्चात 100% वेतन की कार्यवाही की जावेगी अन्य मांगों के संबंध में भी श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने अस्वस्थ किया है कि आपकी लगभग लंबे सभी समस्याएं बहुत जल्दी ही पूर्ण कर ली जाएंगे और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया जाएगा। ज्ञापन के समय पंचम सिंह राजपूत ,हाकिम सिंह धाकड़ ,रामवीर गुर्जर, रीना राजे, तुलसी
रावत, सीमा श्रीवास्तव, कुलदीप तोमर, रविंद्र सिंह, सुमंती भगत, रामवीर गुर्जर ,अर्जुन सिंह, केशव धाकड ,महेश करोड़िया, अजीत सिंह तोमर ,अरविंद शर्मा ,राम शंकर सिंह जादौन ,मुकेश पांडेय, जितेंद्र चौहान ,रवि शर्मा ,राधा पाल ,रूपल जैन, विवेक अग्निहोत्री, गिर्राज दुबे, रजनीश भदोरिया ,संगीता सिंह, भारतीय बांदिल, सुनील श्रीवास ,पल्लवी माहोर, सुशील सिंह दादोरिया, आदि शिक्षक उपस्थित थे।
- 🙏🏽 ग्वालियर टू खाटू धाम दूसरा दिन।🙏🏽1
- राजपूती पोशाक गिरिजा साड़ी शॉप एयरपोर्ट रोड भगत सिंह नगर ग्वालियर1
- #किले के ऊपर से कितना सुंदर लग रहा है1
- ग्वालियर में सरकारी जमीन पर बनी दुकानों को खाली करने का अल्टीमेटम...1
- ग्वालियर में हनुमान जी का आशीर्वाद लेते हुए पूज्य महाराज जी1
- ग्वालियर - फर्जी शिक्षकों को पकड़ा, किया निलंबित1
- सिंगर 🎤 रूप सिंह कुशवाह 🙏 ग्वालियर संपर्क करें मुस्कान 💃 डांसर ग्वालियर 👈 62641214321