Shuru
Apke Nagar Ki App…
पॉक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 वर्ष का कठोर कारावास और ₹25,000 जुर्माना
S9 Bihar
पॉक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 वर्ष का कठोर कारावास और ₹25,000 जुर्माना
- User6867Bihar😡on 5 November
- User6867Bihar💣on 5 November
- User6867Bihar👏on 5 November
More news from Pashchim Champaran and nearby areas
- Post by User23941
- गांधी के नाम की योजना पर खतरा, ग्रामीण विकास की रोशनी मंद, केंद्र के कदमों के खिलाफ, CPI का हमला1
- सुगौली नप द्वारा नगर के प्रमुख जगहों पर आम लोगों के लिए लगाया जाएगा जिम का सामान,लोगों को मिलेगा लाभ।1
- पूजाहा, सिंगाही, घोड़हिया में गंडक तटबंध का मंत्री ने किया निरीक्षण, सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बैरिया प्रखंड क्षेत्र के पूजाहा, सिंगाही और घोड़हिया गांवों में शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद ने गंडक नदी के तटबंधों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदी के वर्तमान जलस्तर, तटबंधों की मजबूती, संभावित कटाव स्थलों तथा आसपास बसे ग्रामीण इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि गंडक नदी से जुड़े सभी तटबंधों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मंत्री ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि जहां भी तटबंध कमजोर या क्षतिग्रस्त हों, वहां बिना देरी के मरम्मत कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता है, जिससे बाढ़ का खतरा बना रहता है। ऐसे में समय रहते सुरक्षा उपाय करना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने चैनल निर्माण और पीपा पुल की मांग रखी, जिस पर मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। रिपोर्ट नीरज राज1
- पंडारक थाना क्षेत्र के पैठानीचक गांव में रविवार को एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। (धीरज सिंह चौहान प्रमंडल ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार पटना बिहार) पंडारक थाना क्षेत्र के पैठानीचक गांव में रविवार को एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान हुई फायरिंग की घटना में दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और भय का माहौल बन गया है।घायलों की पहचान राजेश कुमार (उम्र 28 वर्ष) और अंजेश कुमार (उम्र 16 वर्ष) के रूप में की गई है। गोली लगने के बाद दोनों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पंडारक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, हालांकि गोली चलने के स्पष्ट कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। न ही अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है। इस गोलीकांड ने एक बार फिर बाढ़ अनुमंडल में बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल के दिनों में अपराधियों के बढ़ते तांडव और लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने क्षेत्र में ‘जंगल राज’ की वापसी की आशंका को और गहरा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली विवादों में भी अब खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ती जा रही है।फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है।बाढ़ में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर यह घटना बड़ा सवाल खड़ा करती है।2
- अगर आशुतोष कुमार के साथ आज कोई खुलकर, निडर होकर खड़ा है, तो वह समाज है — कोई भी राजनीतिक दल नहीं। यह कहना भी सच है कि आशुतोष कुमार जी भले ही भाजपा परिवार के सदस्य रहे हों, लेकिन इस कठिन समय में भाजपा का कोई भी नेता दिल से, ज़मीन पर उतरकर प्रयास करता हुआ दिखाई नहीं दिया। खैर, इस पूरे घटनाक्रम में अनु शुक्ला जी का साथ, संवेदना और मानवीय दृष्टिकोण निश्चित रूप से सराहनीय है। इसके लिए उनका हृदय से धन्यवाद। जय सियाराम। #आशुतोष_कुमार #समाज_की_आवाज़ #अनु_शुक्ला #भाजपा #राजनीति_और_संवेदना #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- एनजीओ के खिलाफ रसोइयों की बैठक, एनजीओ हटाओ छात्रों का स्वास्थ्य बचाओ का नारा1