पिपराकलां (बलिया) - 15 अगस्त, 2025, आज प्रातः 10.30 बजे, अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के पिपराकलां स्थित जिला इकाई कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर बाबू जवाहर लाल सिंह एवम् मोतीलाल सिंह के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों एवम् ग्रामीणों द्वारा जन-गण- मन का गान किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष, कैप्टन सोहन सिंह ने 15 अगस्त, 1947 को स्मरण करते हुए देश के मान सम्मान हेतु सर्वस्व न्योछावर कर देनेवाले समस्त शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि जिन लोगों के बलिदानों के चलते हमें यह आजादी मिली है, उनकी स्मृतियों को सहेजकर रखना चाहिए।मंच के प्रदेश महासचिव रामअवध सिंह ने उपस्थित सभी के प्रति के आभार व्यक्त करते हुए अपने राष्ट्रीय पर्वों को ऐसे ही धूमधाम से मनाते रहने की अपील की। उक्त कार्यक्रम में धीरज सिंह, वीरेंद्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, नवरत्न सिंह, रामबचन सिंह, आलोक कुमार सिंह, लालू सिंह, दिव्यांश सिंह, वेदांश सिंह, दीपक कुमार, अमलेश सिंह बब्बन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
पिपराकलां (बलिया) - 15 अगस्त, 2025, आज प्रातः 10.30 बजे, अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के पिपराकलां स्थित जिला इकाई कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर बाबू जवाहर लाल सिंह एवम् मोतीलाल सिंह के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम
संपन्न हुआ। तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों एवम् ग्रामीणों द्वारा जन-गण- मन का गान किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष, कैप्टन सोहन सिंह ने 15 अगस्त, 1947 को स्मरण करते हुए देश के मान सम्मान हेतु सर्वस्व न्योछावर कर देनेवाले समस्त शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के
प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि जिन लोगों के बलिदानों के चलते हमें यह आजादी मिली है, उनकी स्मृतियों को सहेजकर रखना चाहिए।मंच के प्रदेश महासचिव रामअवध सिंह ने उपस्थित सभी के प्रति के आभार व्यक्त करते हुए अपने राष्ट्रीय पर्वों को
ऐसे ही धूमधाम से मनाते रहने की अपील की। उक्त कार्यक्रम में धीरज सिंह, वीरेंद्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, नवरत्न सिंह, रामबचन सिंह, आलोक कुमार सिंह, लालू सिंह, दिव्यांश सिंह, वेदांश सिंह, दीपक कुमार, अमलेश सिंह बब्बन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
- NMMS EXAMINATION 20261
- घर के बाहर धूप सेंक रहे बुजुर्ग पर पलटा गिट्टी से भरा डंपर... उठने से पहले ही दबे, मौके पर मौत, Video ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रहे 90 साल के बुजुर्ग पर अचानक गिट्टी से भरा डंपर पलट गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि सड़क पर खोदे गए गड्ढों को ठीक से न भरने की वजह से डंपर असंतुलित होकर पलटा1
- लोकतंत्र के 3 गुनहगारों का नाम याद रखना है - ये आपके हक़, मताधिकार और चुनाव के चोर हैं!1
- इयाही बाकी था1
- Post by Chintu Tiwari Kavi jee1
- सत्य का बिजय होता है मगर हरास होने पर5
- Breaking News उत्तर प्रदेश पुलिस हुई और हाई-टेक!! वाराणसी रेंज में शुरू हुई व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! वाराणसी रेंज में पहली बार व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! 7839860411 इस नंबर पर दी जा सकती है सूचना!! मैसेज़,QR Code को स्कैन करके दी जा सकती है सूचना!! विभिन्न तरह के अवैध गतिविधि पर लगेगा लगाम!!1
- देव दीपावली1