Shuru
Apke Nagar Ki App…
*ग्रामीण इंडियन न्यूज़ टीवी बिग ब्रेकिंग* #Agra-विसर्जन के दौरान 5 युवक यमुना में डूबे, तीन सकुशल निकाले बाहर,दो हुए लापता, काफी देर तक नहीं पहुंचा पुलिस प्रशासन, खोता-खोरों के पहुंचने पर चला तलाश अभियान, दो युवकों की गोताखोरों से कराई जा रही है तलाश, थाना ताजगंज क्षेत्र के करभना गांव स्थित यमुना की घटना।
Deepak Ÿãđãv
*ग्रामीण इंडियन न्यूज़ टीवी बिग ब्रेकिंग* #Agra-विसर्जन के दौरान 5 युवक यमुना में डूबे, तीन सकुशल निकाले बाहर,दो हुए लापता, काफी देर तक नहीं पहुंचा पुलिस प्रशासन, खोता-खोरों के पहुंचने पर चला तलाश अभियान, दो युवकों की गोताखोरों से कराई जा रही है तलाश, थाना ताजगंज क्षेत्र के करभना गांव स्थित यमुना की घटना।
More news from Hathras and nearby areas
- हाथरस व्यूरो रिपोर्ट पड़ोसियों ने मां और तीन बेटियों को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पिटा1
- Shikohabad: पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को वैगन- आर कार लूटने वालों को किया गिरफ्तार।#c20news1
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना 1 जून 2016 के बाद जन्मी बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक कुल ₹50,000 की वित्तीय सहायता 6 किस्तों में दी जाती है, योजना के मुख्य बिंदु: वित्तीय सहायता: ₹50,000 की कुल राशि 6 किस्तों में।1
- हाथरस। के थाना सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के जलेसर मार्ग स्थित गांव पीहुरा में क्षतिग्रस्त वाहन को देखने पहुंचे एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है।1
- बाड़ी ⤵️⤵️ *हर घर शिक्षा संस्थान की जिला स्तरीय कौशल बाल प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न, बच्चों में दिखा उत्साह* हर घर शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय वार्षिक कौशल बाल प्रतियोगिता परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। सरमथुरा स्थित एसआरके कॉन्वेंट स्कूल एवं बाड़ी स्थित तालाबशाही में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सरमथुरा केंद्र से 900 तथा बाड़ी केंद्र पर हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और कौशल विकास को प्रोत्साहित करना है। परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएंगे।1
- जिले के बाड़ी में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं एवं सर्व हिंदू समाज द्वारा गांधी पार्क स्थित किला गेट पर बांग्लादेश मैं अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों पर जानलेवा हमले,आगजनी, व दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका, मुर्दाबाद के नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष डॉ जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार द्वारा वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों की महिलाओं के साथ दुराचार आगजनी और उनकी वीभत्स हत्याएं की जा रही है इसके विरोध में भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए जिससे उनके प्राणों की रक्षा हो सके। जिला महामंत्री वैद्य गिरीश कुमार ने कहा जिस तरह दीपू मंडल की सरेआम जलाकर हत्या कर दी उसे लेकर सभी भारतवासियों में भारी रोष है । भारत सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। भाजपा नेता अनिल गोयल ने कहां हम सभी हिंदुओं को एक होकर अत्याचार के विरोध में एकजुट रहना चाहिए तभी संभव है।इस दौरान विरोध प्रदर्शन में प्रखंड बाड़ी के विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र शर्मा प्रखंड अध्यक्ष महेश भटेले, पिंकी यादव, जिला मंत्री वैद्य गिरीश कुमार, राम शर्मा, मनोज सोनी, बजरंग दल सहसंयोजक अतेंद्र सिकरवार, कैप्टन बनवारी सिंह ,माता प्रसाद राजोरिया,धर्मराज गुर्जर, अंजनी पाराशर,कल्याण प्रसाद, सचिन दीक्षित,धर्मराज गुर्जर,अजय कसाना,दिनेश गुर्जर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।2
- आगरा व्यूरो रिपोर्ट आगरा मे कोहरे से पछेता रोग के कारण फसल हो रही बर्बाद1
- महिला पुलिस si की गुंडागर्दी1
- रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार सत्यार्थ न्यूज रुदावल, भरतपुर पुलिस चौकी में संचालित थाना, 17साल से संचालित है छोटी सी बिल्डिंग में थाना भरतपुर जिले का रुदावल थाना लगातार 17साल से एक छोटी से बिल्डिंग में संचालित है भवन के अभाव में थाने के कामकाज भी अस्त व्यस्त हो रहे हैं, वहीं सभी पुलिस कर्मी किराए के कमरों में रहते हैं जानकारी के अनुसार वर्तमान पुलिस थाना जो की महज तीन छोटे छोटे कमरों में संचालित है जहां पुलिस के अपने कागजात एवं मैस एवं अन्य जब्त सामान क़ो रखने में भारी परेशानी होती है वर्ष 2009में रुदावल पुलिस थाने के लिए हनुमान मंदिर के पास साढ़े चार बीघा जमीन आवंटित की गई वहीं उस समय आए बजट से दो कमरे भी बनाए गए लेकिन दो कमरों में थाना शिफ्ट नहीं हो पाया और थाने के लिए बने दोनों भवन भी जर्जर होने लगे हैं, अगर बात स्थानीय प्रतिनिधियों की करी जाए तो पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंसीबाल, पूर्व विधायक अमरसिंह जाटव एवं वर्तमान विधायक डॉ ऋतू बनाबत ने भी विधानसभा में थाने के भवन निर्माण का मुद्दा उठाया एवं पांच बार बजट के लिए प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं लेकिन आज तक़ थाने की समस्या जस की तस बनी हुई है1