माहे उल रमज़ान के पाक पवित्र अवसर पर मुंगेर के मुफस्सिल थाना के निकट एम डब्ल्यू गर्ल्स हाई स्कूल के परिसर में मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल के जानिब से मुंगेर राजद के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अविनाश कुमार विधार्थी उर्फ मुकेश यादव जी के नेतृत्व में हजरत रमज़ान के मुकद्दस मौके पर दावत-ए-इफ्तार का एहतमाम किया गया।इस पाक पवित्र मौके पर हजारों-हजार रोजेदार भाईयों ने बिहार और ख़ुसूसी तौर पर मुल्क एवं अपने सूबे सह समस्त मानवता की सलामती ,अमन-चैन भाईचारे और समाजिक एकता की बुलंदी के लिए दुआ की। इस एहतमाम के पाक मौके पर पूर्व विधायक विजय कुमार विजय, पूर्व एम एल सी प्रत्याशी नीतेश कुमार,राजद के वरीय नेता मोहम्मद परवेज चांद,मोहम्मद आबिद हुसैन,मंटु शर्मा,संजय पासवान,प्रभात कुमार पीयूष,महानगर अध्यक्ष जूनैद मखमूर,शिशिर कुमार लालु, मनीष यादव,निरंजन यादव, हिमांशु पटेल,राजद के जिला उपाध्यक्ष हसीब्बूर रहमान,युवा राजद के जिला अध्यक्ष आसिफ वसीम,मुंगेर जिला राजद के जिला प्रवक्ता सौरव जयसवाल,पीयूष यादव,नगर अध्यक्ष नीतेश कुमार रवी,संजय कुमार संजू एवं मुंगेर राजद परिवार के समस्त गणमान्य सह सम्मानित साथी गण मौजूद थे।
माहे उल रमज़ान के पाक पवित्र अवसर पर मुंगेर के मुफस्सिल थाना के निकट एम डब्ल्यू गर्ल्स हाई स्कूल के परिसर में मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल के जानिब से मुंगेर राजद के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अविनाश कुमार विधार्थी उर्फ मुकेश यादव जी के नेतृत्व में हजरत रमज़ान के मुकद्दस मौके पर दावत-ए-इफ्तार का एहतमाम किया
गया।इस पाक पवित्र मौके पर हजारों-हजार रोजेदार भाईयों ने बिहार और ख़ुसूसी तौर पर मुल्क एवं अपने सूबे सह समस्त मानवता की सलामती ,अमन-चैन भाईचारे और समाजिक एकता की बुलंदी के लिए दुआ की। इस एहतमाम के पाक मौके पर पूर्व विधायक विजय कुमार विजय, पूर्व एम एल सी प्रत्याशी नीतेश कुमार,राजद के वरीय नेता मोहम्मद
परवेज चांद,मोहम्मद आबिद हुसैन,मंटु शर्मा,संजय पासवान,प्रभात कुमार पीयूष,महानगर अध्यक्ष जूनैद मखमूर,शिशिर कुमार लालु, मनीष यादव,निरंजन यादव, हिमांशु पटेल,राजद के जिला उपाध्यक्ष हसीब्बूर रहमान,युवा राजद के जिला अध्यक्ष आसिफ वसीम,मुंगेर जिला राजद के जिला प्रवक्ता सौरव जयसवाल,पीयूष यादव,नगर अध्यक्ष नीतेश कुमार रवी,संजय कुमार संजू एवं मुंगेर राजद परिवार के समस्त गणमान्य सह सम्मानित साथी गण मौजूद थे।