*इंसाफ के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगी पूर्णिमा* *नीरज समेत चार के हत्या मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगी* धनबाद जस्टिस फॉर नीरज संगठन की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज एक सितंबर को कैंडल मार्च निकाला गया. न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च जिला परिषद से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक तक गई.कैंडल मार्च की अगुआई पूर्व विधायक सह नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह कर रही थी. इस कैंडल मार्च से पूर्व में सरायढेला स्थित घटना स्थल पर श्रद्धांजलि सभा की गई. श्रद्धांजलि सभा का यह स्थल वही जगह है जहाँ 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह समेत उनके सहयोगी अशोक यादव, ललटू महतो और मुन्ना तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज के इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में नीरज के चाहनेवाले शामिल हुए. इस बाबत पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि वे इंसाफ के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगी.नीरज समेत चार लोगों के हत्या मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटायेंगी.
*इंसाफ के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगी पूर्णिमा* *नीरज समेत चार के हत्या मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगी* धनबाद जस्टिस फॉर नीरज संगठन की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज एक सितंबर को कैंडल मार्च निकाला गया. न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च जिला परिषद से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक तक गई.कैंडल मार्च की अगुआई पूर्व विधायक सह नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह कर रही थी. इस कैंडल मार्च से पूर्व में सरायढेला स्थित घटना स्थल पर श्रद्धांजलि सभा की गई. श्रद्धांजलि सभा का यह स्थल वही जगह है जहाँ 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह समेत उनके सहयोगी अशोक यादव, ललटू महतो और मुन्ना तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज के इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में नीरज के चाहनेवाले शामिल हुए. इस बाबत पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि वे इंसाफ के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगी.नीरज समेत चार लोगों के हत्या मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटायेंगी.
- User1779Hazaribag, Hazaribagh😂on 10 September
- ईचाक थाना की बड़ी कार्रवाई, दो फरार आरोपी गिरफ्तार1
- 🌟 नववर्ष 2026 का संकल्प | जीवन बचाने की नई उम्मीद 🌟 थैलेसिमिया से पीड़ित मासूम बच्चों के लिए नववर्ष 2026 में और अधिक समर्पण व सेवा भाव के साथ कार्य करने का शपथ लिया गया। यह प्रेरणादायक संकल्प पेलावल विकास मंच (PVM BLOOD DONORS CLUB) द्वारा लिया गया, जिसका उद्देश्य है—समय पर रक्त उपलब्ध कराकर जरूरतमंद बच्चों को नया जीवन देना। 🙏 आइए, इस मानवीय मुहिम में सहभागी बनें और रक्तदान को महादान बनाएं। आपका एक कदम, किसी के पूरे जीवन की वजह बन सकता है। 💉 Donate Blood, Save Life ❤️ मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा #थैलेसिमिया #नववर्ष2026 #शपथ #PVM_Blood_Donors_Club #पेलावल_विकास_मंच #Jharkhand #DonateBloodSaveLife #Hazaribagh1
- Krish Ka Sunega Gaana | अभी dhoom भाई बहुत ही मशहूर है ओर जो लोग अभी साथ दे रहे है Dhoom भाई लगता नहीं ओर ज्यादा साथ दे पाएंगे ||1
- mere gaon ki masjid ka kaam chalu hai leberwork #meregaonkimasjid #newmasjid1
- nimbu ka podha laga rahe hai #nibukapodha #pedpodhe #jangel #lamon1
- सड़क दुर्घटना में नवादा के आईटीबीपी जवान की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर बीमार साथी को इलाज के लिए एंबुलेंस से ग्वालियर ले जाने के क्रम में हुआ दर्दनाक हादसा, नरहट (नवादा): संजय वर्मा बुधवार को मध्यप्रदेश में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवादा जिले के वीर सपूत, आईटीबीपी जवान मनोज कुमार ने देश सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस घटना से पूरे नवादा जिले, खासकर नरहट प्रखंड के छोटा शेखपुरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी की एक एंबुलेंस शिवपुरी से ग्वालियर की ओर जा रही थी। एंबुलेंस में एक बीमार जवान को बेहतर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में बुधवार की सुबह घाटीगांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से एंबुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो आईटीबीपी जवानों की मौत हो गई, जबकि अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में शहीद हुए जवानों में एक की पहचान नवादा जिले के नरहट प्रखंड अंतर्गत छोटा शेखपुरा गांव निवासी विनोद गुप्ता के 33 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई। मनोज कुमार आईटीबीपी में देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनके असामयिक निधन की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। शहीद जवान मनोज कुमार का पार्थिव शरीर सम्मान के साथ उनके पैतृक क्षेत्र लाया गया। गुरुवार को हिसुआ स्थित तिलैया घाट पर पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद मनोज कुमार अमर रहें’ के नारे लगाते हुए उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। अंतिम संस्कार में आरजेडी के जिला अध्यक्ष उदय यादव, नवादा एमएलसी प्रत्याशी सरवन कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, डॉक्टर रमेश कुशवाहा, डॉक्टर बीपीन कुमार, समाजसेवी मसीह उद्दीन, पूर्व मुखिया मोहम्मद हामिद अंसारी, कन्हैया कुमार बादल, अरविंद मांझी, रामप्रवेश प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मनोज कुमार का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे जिले का गौरव थे। उनके जाने से जो शून्य पैदा हुआ है, उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार से शहीद जवान के परिवार को हर संभव सहायता और सम्मान देने की मांग की है। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देश की सेवा में तैनात जवान हर पल जोखिम में रहते हैं। नवादा का यह लाल भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसकी शहादत हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेगी।3
- hamara job hai aap log Aaye Hain aur apna ghuma ke1
- चौपारण में 50 दिवसीय सिलाई-कढ़ाई (इंब्रॉयडरी) कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का शुभारंभ1