उत्तर प्रदेश बहराइच एक बार फिर तेज हुई नानपारा को जिला बनाने की मांग संकल्प सेवा संस्थान की बैठक कैंप कार्यालय पर धर्मेंद्रकांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के महामंत्री केशव पांडे ने कहा कि देश के विकास के लिए शिक्षा का होना बहुत जरूरी है l संस्था के शकील अंसारी कहा की वह समाजसेवियों के साथ मिलकर पिछले 35 वर्षों से नानपारा के विकास के लिए जिला बनाने की मांग करते रहे हैं सभी लोग क्षेत्र के विकास के लिए इस कार्य मे सहयोग करें l वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र कान्त श्रीवास्तव ने कहा नेतृत्व के अभाव में नानपारा जिला नहीं बनाया जा सका है जबकि 90% मानक पूर्ण करता है, समाजसेवी सुरेश चंद्र शाह ने कहा आज के माहौल से मन दुखी होता है राजनेता चुनाव के बाद विकास की चर्चा नहीं करते संस्था द्वारा जिले की मांग की जा रही है क्षेत्र के विकास के लिए जिले की मांग हमारा अधिकार है इनके अतिरिक्त आलोक श्रीवास्तव पप्पू जिला बनाओ समिति के वॉलिंटियर इन चीफ़ मनोज कुमार तिवारी,नामचीन महिला लेखिका हुस्न तबस्सुम नेहा,सरदार सतपाल सिंह काके महिला संपादक राम सखी वर्मा साहित्यकार रोशन जमीर, आदर्श त्रिपाठी,संत बहादुर वर्मा, अनिरुद्ध त्रिपाठी,हलीम अंसारी,दीपांशु वर्मा, सरफराज सिद्दीकी, अय्यूब अंसारी ने नानपारा जिले की मांग में सहयोग की अपील की l
उत्तर प्रदेश बहराइच एक बार फिर तेज हुई नानपारा को जिला बनाने की मांग संकल्प सेवा संस्थान की बैठक कैंप कार्यालय पर धर्मेंद्रकांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के महामंत्री केशव पांडे ने कहा कि देश के विकास के लिए शिक्षा का होना बहुत जरूरी है l संस्था के शकील अंसारी कहा की वह समाजसेवियों के साथ मिलकर पिछले 35 वर्षों से नानपारा के विकास
के लिए जिला बनाने की मांग करते रहे हैं सभी लोग क्षेत्र के विकास के लिए इस कार्य मे सहयोग करें l वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र कान्त श्रीवास्तव ने कहा नेतृत्व के अभाव में नानपारा जिला नहीं बनाया जा सका है जबकि 90% मानक पूर्ण करता है, समाजसेवी सुरेश चंद्र शाह ने कहा आज के माहौल से मन दुखी होता है राजनेता चुनाव के बाद विकास की चर्चा नहीं करते संस्था द्वारा जिले की
मांग की जा रही है क्षेत्र के विकास के लिए जिले की मांग हमारा अधिकार है इनके अतिरिक्त आलोक श्रीवास्तव पप्पू जिला बनाओ समिति के वॉलिंटियर इन चीफ़ मनोज कुमार तिवारी,नामचीन महिला लेखिका हुस्न तबस्सुम नेहा,सरदार सतपाल सिंह काके महिला संपादक राम सखी वर्मा साहित्यकार रोशन जमीर, आदर्श त्रिपाठी,संत बहादुर वर्मा, अनिरुद्ध त्रिपाठी,हलीम अंसारी,दीपांशु वर्मा, सरफराज सिद्दीकी, अय्यूब अंसारी ने नानपारा जिले की मांग में सहयोग की अपील की l
- husn tabassum nihanNanpara, Bahraich🙏3 hrs ago
- ओवरलोड डीसीएम ने कार और ई रिक्शा को टक्कर मारी बहराइच रिसिया थाने के क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम 5:00 बजे रिसिया मोड़ पेट्रोल टंकी के पास ओवरलोड डीसीएम ने कार और ई रिक्शा को टक्कर मार दी इस हादसे में कार और ई रिक्शा छात्राग्रस्त हो गया हालांकि गनीमत रहिए की घटनाएं की वक्त वाहनों में कोई व्यक्ति सवार नहीं था रिसिया थाना प्रभारी करुणाकर पांडे ने बताया कि दुर्घटना के बाद डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है पुलिस ने मौके से डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर लिया है क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है आगे की कार्यवाही की जा रही है3
- बहराइच- थाना खैरीघाट क्षेत्र में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी गांव के बाहर मरघट के पास शीशम के पेड़ से फंदे पर लटका मिला शव खेत में काम कर रहे लोगों ने शव देखा,इलाके में मचा हड़कंप सूचना पर थानाध्यक्ष आनंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया गया मृतक की पहचान धनीराम यादव 32 साल राजापुर कला रुप में हुई पिता की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी मौत के मुख्य कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच में होगा खुलासा थाना खैरीघाट के मटेरा कला मजरा दीवानपुरवा की घटना।1
- लखीमपुर नव वर्ष पर पान व स्टेशनरी की दुकान में लगी भीषण आग। आग में दुकान में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख। आग लगने के कारणों पता नही चला। मौके पर पहुँची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू। थाना खीरी इलाके के बरतेर चौराहे पर स्थित है दुकान। थाना खीरी पुलिस जांच में जुटी।1
- केशव राम परामर्श अभियंता पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश “नई सोच, नया संकल्प, विकास का हो अरमान, एकता की राह चले तो मजबूत बने हिंदुस्तान।” नमस्कार, मैं हूँ सपना, एनजे भारत न्यूज़ से। पड़री मोहन, पोस्ट – गोपालापुर, जनपद लखीमपुर खीरी निवासी परामर्श अभियंता केशव राम की ओर से समस्त ग्राम वासियों देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को नव वर्ष, लोहड़ी मकर संक्रांति एवं 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ। आइए, इस नववर्ष में विकास, एकता और राष्ट्रीय चेतना के संकल्प के साथ एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में साझी भागीदारी निभाएँ। जय हिंद 🇮🇳1
- Post by MOLANA Azizullah Qasmi1
- अब्दुल हमीद उर्फ कल्लू नेता की तरफ से सभी को नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनायें।1
- बहराइच मटेरा थाना के अंतर्गत हुआ कार हादसा अभीनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई हुआ हादसा समय करीब 20:15 वाहन द्वारा वाहन संख्या UP32JU0637 MARUTI OMNI VAN का एक्सीडेंट डिहवा पेट्रोल पंप से करीब 1 किलोमीटर पूर्व हुआ था जिसमें ड्राइवर राम जी पुत्र रामगोपाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी थाना कोतवाली नगर काजीपुरा के बाएं पैर में चोट आई है जिनको दवा इलाज हेतु नानपारा सीएससी भिजवाया गया1
- श्री कृष्ण वर्मा (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, गोपालपुर) “मिट्टी की खुशबू, खेतों की मेहनत, यही है हमारी शान, एकजुट होकर चलें हम सब, बढ़ेगा उत्तर प्रदेश महान।” नमस्कार, मैं हूँ प्रकाश, एनजे भारत से। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री कृष्ण वर्मा, निवासी ग्राम व पोस्ट गोपालपुर, थाना खीरी, जिला लखीमपुर खीरी की ओर से समस्त प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को नव वर्ष, मकर संक्रांति, लोहड़ी, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। आइए, एकता, विकास और जनसेवा के संकल्प के साथ अपने प्रदेश और देश को आगे बढ़ाएँ।1
- पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा की तरफ से नववर्ष पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं1