*सेवा पर्व पखवाड़ा में मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने घूघरा और रामनेर ढाणी में ग्रामीण सेवा शिविरों का किया निरीक्षण - ₹185.73 लाख के विकास कार्यों की सौगात* *_ढोल-नगाड़ों और 51–51 किलो की मालाओं से हुआ भव्य स्वागत_* *_आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश_* यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश में प्रारंभ हुए “सेवा पर्व पखवाड़ा” के अंतर्गत शनिवार को जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घूघरा एवं रामनेर ढाणी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। शिविर स्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों एवं 51–51 किलो की भव्य मालाओं से उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। *_जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा_* इस अवसर पर मंत्री श्री रावत ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने शिविरों में आए ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी साझा कर अपील की कि कोई भी पात्र परिवार इनसे वंचित न रहे। मंत्री श्री रावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं सुशासन वाली सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ये शिविर केवल ग्रामीण व शहरी विकास का माध्यम नहीं, बल्कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “विकसित भारत” और “सबका साथ–सबका विकास” के संकल्प को साकार करने की मजबूत कड़ी हैं। *_₹185.73 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास_* श्री रावत ने शिविरों में कुल राशि ₹185.73 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर आमजन को समर्पित किया। *_ग्राम पंचायत रामनेर ढाणी में संपन्न कार्य_* * रा. उ. प्रा. वि. छोटी ढ़ाणी में तीन कक्षा-कक्ष निर्माण – ₹37.62 लाख * सम्पर्क सड़क छोटी ढाणी – ₹50.00 लाख * रा.उ.मा.वि. मगरा में पुस्तकालय कक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण – ₹33.49 लाख * रा.उ.मा.वि. मगरा में तीन कक्षा-कक्ष निर्माण – ₹37.62 लाख * सार्वजनिक श्मशान में खुला बरामदा निर्माण, रामनेर – ₹3 लाख * चारागाह में वृक्षारोपण – ₹10 लाख * श्मशान में खुला बरामदा निर्माण, मगरा – ₹3 लाख * उपस्वास्थ्य केन्द्र मरम्मत, रामनेर ढाणी – ₹1 लाख *_ग्राम पंचायत घूघरा में संपन्न कार्य_* * जयपर मु. सड़क से जगदीश खटाणा के मकान की ओर सीसी सड़क – ₹6 लाख * पवन सोनी के मकान से राजू के मकान की ओर सीसी सड़क – ₹4 लाख *_शिविरों में ग्रामीणों को तत्काल लाभ_* शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा हाथों-हाथ नामांतरण, आपसी बंटवारे, रास्ता चिन्हकरण, पेंशन, जनआधार अपडेशन, पोषाहार किट वितरण, बीज वितरण, चिकित्सा उपचार, श्रमिकों को भवन निर्माण राशि सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही चैक और सुविधाएं प्रदान की गईं। *_क्षेत्रवासियों का आभार_* ग्राम पंचायत रामनेर ढाणी के प्रशासक श्री मुकेश चौधरी ने कहा कि मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के नेतृत्व में बीते पांच वर्षों में पंचायत क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। अब तक 200 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से छत उपलब्ध करवाई गई, 300 परिवारों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया तथा 90 किसानों को फॉर्म पौण्ड स्वीकृत कर कृषि उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें विकासोन्मुखी जनप्रतिनिधि के रूप में श्री रावत का मार्गदर्शन मिल रहा है। *_गणमान्य जनों की उपस्थिति_* इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बद्री गुर्जर, गजेंद्र गोस्वामी, प्रशासक सुरजान गुर्जर, उप प्रशासक महादेव गुर्जर, देवकरण गुर्जर, कैलाश गैणा, छोटूराम चौधरी, गुलाब सिंह, ईश्वर सिंह सहित जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
*सेवा पर्व पखवाड़ा में मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने घूघरा और रामनेर ढाणी में ग्रामीण सेवा शिविरों का किया निरीक्षण - ₹185.73 लाख के विकास कार्यों की सौगात* *_ढोल-नगाड़ों और 51–51 किलो की मालाओं से हुआ भव्य स्वागत_* *_आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश_* यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश में प्रारंभ हुए “सेवा पर्व पखवाड़ा” के अंतर्गत शनिवार को जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घूघरा एवं रामनेर ढाणी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। शिविर स्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों एवं 51–51 किलो की भव्य मालाओं से उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। *_जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा_* इस अवसर पर मंत्री श्री रावत ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं समाज के प्रत्येक वर्ग को
सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने शिविरों में आए ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी साझा कर अपील की कि कोई भी पात्र परिवार इनसे वंचित न रहे। मंत्री श्री रावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं सुशासन वाली सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ये शिविर केवल ग्रामीण व शहरी विकास का माध्यम नहीं, बल्कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “विकसित भारत” और “सबका साथ–सबका विकास” के संकल्प को साकार करने की मजबूत कड़ी हैं। *_₹185.73 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास_* श्री रावत ने शिविरों में कुल राशि ₹185.73 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर आमजन को समर्पित किया। *_ग्राम पंचायत रामनेर ढाणी में
संपन्न कार्य_* * रा. उ. प्रा. वि. छोटी ढ़ाणी में तीन कक्षा-कक्ष निर्माण – ₹37.62 लाख * सम्पर्क सड़क छोटी ढाणी – ₹50.00 लाख * रा.उ.मा.वि. मगरा में पुस्तकालय कक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण – ₹33.49 लाख * रा.उ.मा.वि. मगरा में तीन कक्षा-कक्ष निर्माण – ₹37.62 लाख * सार्वजनिक श्मशान में खुला बरामदा निर्माण, रामनेर – ₹3 लाख * चारागाह में वृक्षारोपण – ₹10 लाख * श्मशान में खुला बरामदा निर्माण, मगरा – ₹3 लाख * उपस्वास्थ्य केन्द्र मरम्मत, रामनेर ढाणी – ₹1 लाख *_ग्राम पंचायत घूघरा में संपन्न कार्य_* * जयपर मु. सड़क से जगदीश खटाणा के मकान की ओर सीसी सड़क – ₹6 लाख * पवन सोनी के मकान से राजू के मकान की ओर सीसी सड़क – ₹4 लाख *_शिविरों में ग्रामीणों को तत्काल लाभ_* शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा हाथों-हाथ नामांतरण, आपसी बंटवारे, रास्ता चिन्हकरण, पेंशन, जनआधार अपडेशन, पोषाहार किट वितरण, बीज वितरण, चिकित्सा उपचार, श्रमिकों को भवन निर्माण राशि सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में
पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही चैक और सुविधाएं प्रदान की गईं। *_क्षेत्रवासियों का आभार_* ग्राम पंचायत रामनेर ढाणी के प्रशासक श्री मुकेश चौधरी ने कहा कि मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के नेतृत्व में बीते पांच वर्षों में पंचायत क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। अब तक 200 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से छत उपलब्ध करवाई गई, 300 परिवारों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया तथा 90 किसानों को फॉर्म पौण्ड स्वीकृत कर कृषि उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें विकासोन्मुखी जनप्रतिनिधि के रूप में श्री रावत का मार्गदर्शन मिल रहा है। *_गणमान्य जनों की उपस्थिति_* इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बद्री गुर्जर, गजेंद्र गोस्वामी, प्रशासक सुरजान गुर्जर, उप प्रशासक महादेव गुर्जर, देवकरण गुर्जर, कैलाश गैणा, छोटूराम चौधरी, गुलाब सिंह, ईश्वर सिंह सहित जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
- Ajmer news chand raat mubarak ho sabki murade Puri Ho1
- is my video viral ajmer Rajasthan 🎛️🎧🎤1
- जो बीत गया है वो दौर अब वापिस नहीं आयेंगा....उस्ताद मोईनुद्दीन जी जिंदगी ओर कुछ भी नहीं तेरी मेरी ये कहानी है... चेला प्रकाश जी1
- *राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, केकड़ी में संस्कृत संभाषा “प्रबोधनवर्ग” एवं शास्त्रीय च्यवनप्राश निर्माण का सफल आयोजन* *केकड़ी 21 दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)* *राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, केकड़ी में संस्कृत भारती – चित्तौड़ प्रांत के तत्वावधान में संस्कृत संभाषा “प्रबोधनवर्ग” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय रूप में आयोजित हुआ, जिसमें भारत की देवभाषा संस्कृत में संवाद एवं व्यवहारिक अभ्यास कराया गया।* *कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के बी.ए.एम.एस. (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) तथा बी.एन.वाई.एस. (प्रथम वर्ष) के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्कृत संभाषा सत्रों में विद्यार्थियों को सरल, सहज एवं व्यवहारिक संस्कृत बोलने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे संस्कृत भाषा के प्रति रुचि एवं आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।* *इस अवसर पर संस्कृत भारती – चित्तौड़ प्रांत से पधारे विद्वानों ने विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद किया। कार्यक्रम में* *डॉ. हरिओमशरण शर्मा (वर्ग संयोजक)* • *डॉ. मधुसूदन शर्मा (प्रांत मंत्री)*, *श्री महेश चन्द्र शर्मा (प्रांताध्यक्ष) एवं* *देवराज जी (जिला प्रमुख)* *द्वारा संस्कृत भाषा की महत्ता, भारतीय संस्कृति में इसकी भूमिका तथा आयुर्वेद एवं योग के शास्त्रों में संस्कृत के अनिवार्य स्थान पर सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया गया।* *महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम के साथ-साथ एक विशेष शैक्षणिक गतिविधि के रूप में बी.ए.एम.एस. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा रसशास्त्र विभाग के अंतर्गत च्यवनप्राश निर्माण का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी सम्पन्न हुआ। विद्यार्थियों ने चरक संहिता में वर्णित शास्त्रीय विधि के अनुसार ताजा जड़ी-बूटियों एवं ताजे आंवले का उपयोग कर च्यवनप्राश का निर्माण किया।* *च्यवनप्राश निर्माण कार्य डॉ. दुर्गा प्रसाद एवं डॉ. कमलेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ भाग लेते हुए आयुर्वेदिक औषध निर्माण की पारंपरिक एवं प्रामाणिक प्रक्रिया को निकट से समझा।* *कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता, संवाद क्षमता का विकास तथा आयुर्वेदिक शास्त्रों के व्यावहारिक ज्ञान को सुदृढ़ करना रहा। यह आयोजन भाषा, संस्कृति एवं चिकित्सा विज्ञान के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण सिद्ध हुआ।* *कार्यक्रम की सफलता पर महाविद्यालय प्रशासन, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने संस्कृत भारती – चित्तौड़ प्रांत का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में ऐसे और भी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा प्रकट की।*6
- नायन ग्राम पंचायत सरपंचों के चुनावों शुरुआत 1961 में विकास की ओर गांव में काफी विकास हुआ1
- Post by रमेश सिंह1
- best mobile repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449@Hkitjaipur #Hkitjaipur1
- Ajmer news Ajmer news2