Shuru
Apke Nagar Ki App…
सोनभद्र थाना घोरावल पुलिस को मिली बड़ी सफलता ग्राम केवली में खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहे के पास पुलिस और तस्करों में हुई मुखेड़ दो गौ तस्कर हुए घायल गौर तस्करों के पास से एक पिकअप वाहन 9 राशि गवंश जिंदा कारतूस व पिस्टल बरामद
Rajendra Kumar
सोनभद्र थाना घोरावल पुलिस को मिली बड़ी सफलता ग्राम केवली में खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहे के पास पुलिस और तस्करों में हुई मुखेड़ दो गौ तस्कर हुए घायल गौर तस्करों के पास से एक पिकअप वाहन 9 राशि गवंश जिंदा कारतूस व पिस्टल बरामद
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सोनभद्र में बुघवार देर रात्रि गौ तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ हुई,इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से मुठभेड़ में दो गौ तस्करों के पैर में गोली लग गयी,दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,इस दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन से 9 गौवंश बरामद किये साथ ही, दो तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ यह मुठभेड़ घोरावल थाना क्षेत्र के खुटहां बाइपास के पास हुई, इस दौरान को तस्करों ने पुलिस टीम पर पिकअप को चढ़ाने का प्रयास भी किया जिसमें एक कांस्टेबल घायल भी हो गया,सीओ राहुल पांडेय ने बताया किघोरावल, शाहगंज और करमा पुलिस ने की संयुक्त रूप से यह कार्रवाई किया है।2
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- तिरुमाल विजय सिंह गौड के परिवार से ही होंगे दुद्धी के विधायक प्रत्याशी –प्रदेश अध्यक्ष सपा सोनभद्र(दुद्धी) समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के आठ बार विधायक रहे तिरुमाल विजय सिंह गौड की शांति भोज में बुधवार को कटौली गांव पहुंचे जहां उन्होंने दिवंगत विधायक के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और संवेदना व्यक्त की साथ ही उनकी पत्नी कृष्ण सिंह पुत्र विरेन्द्र प्रताप ,रणविजय प्रताप,निरेन्द्र प्रताप से मिलकर कुशलक्षेप किया।उन्होंने ढाढस बांधते हुए परिजनो के साथ समाजवादी पार्टी हर समय खड़ी रहेगी का वादा किया।मीडिया से प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में दुद्धी (403) से सपा प्रत्याशी इसी परिवार से होंगे।उन्होंने कहा पंचायत का चुनाव कार्यकर्ता लड़ेंगे उन्हें सिंबल नहीं मिलेगा।बीजेपी पर तंज सकते हुए कहा कि लोकतंत की हत्या पर उतारू है। संविधान के साथ हमेशा छेड़छाड़ एवं अनुसूचित जाति , जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के लोगों /युवाओं के आरक्षण को समाप्त कर रही है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक न्याय की राज्य की स्थापना करना चाहते है जो देश के लोकतंत्र के अनुकूल होगा।पूरे विश्व राज माता अहिल्याबाई होल्कर जैसी धार्मिक महिला के मंदिर को सुंदरीकरण के नाम पर जिस तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है।वो निश्चितरूप से निंदनीय है।माघ मेला शंकराचार्च के साथ हुई दुर्व्यवहार मामले में उन्होंने कहा कि किनका किनका प्रोटोकॉल से स्नान होगा।आज कौन गंगा स्थान करेगा या नहीं करेगा यह भाजपा तय कर रही है।इस दौरान विधान परिषद सदस्य बिहारी लाल ,सांसद छोटेलाल खरवार,सपा जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अनिल यादव,पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा रमेश दुबे, विधान सभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव सपा नेता जुबेर आलम सहित काफी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित रहे।1
- हमारे गांव का तालाब है जिसमें गंदगी हो रही है सफाई नहीं हो रहा है इससे बीमारी फैल रही है1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- “चन्दौली में गौ रक्षा परिषद की सक्रियता, पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू रहे मौजूद | India Live News”1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- *थाना घोरावल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केवली में खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास गौ तस्करों व पुलिस की मुठभेड़ में, 02 नफर गौ तस्कर घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 01 पिकअप वाहन से 09 राशि गोवंश, अवैध असलहा व कारतूस बरामद एवं 01 मुख्य आरक्षी के घायल होने सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी घोरावल, जनपद सोनभद्र श्री राहुल पाण्डेय की बाइट-👆🏻*1
- सोनभद्र में संपत्ति की भूख ने छीनी मां की सांसें, बेटे-बहू की पिटाई से वृद्धा की मौत जिस मां ने अपने बच्चों को जन्म देने के लिए नौ महीने तक दर्द सहा, उन्हें पालने के लिए अपना जीवन खपा दिया, उसी मां को बुढ़ापे में अपने ही बेटे की बेरहमी का शिकार, होना पड़ा। सोनभद्र के बबुरी गांव में संपत्ति के लालच ने रिश्तों की आखिरी डोर भी तोड़ दी। बुधवार की सुबह करीब छह बजे, जब घर में दिन की शुरुआत हो रही थी, तभी 80 वर्षीय फूलवा देवी पर उनके ही बड़े बेटे और बहू ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मां की कमजोर देह यह जुल्म सह न सकी और जमीन पर गिर पड़ीं। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। घटना के बाद आरोपित बड़ा बेटा और उसकी पत्नी फरार हो गए हैं। फूलवा देवी के पति रामकिशुन की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी थी। इसके बाद वह अपने मझले बेटे सनोज कुमार और सबसे छोटे अविवाहित बेटे धर्मेंद्र के साथ रहती थीं। बड़ा बेटा अशोक कुमार पिछले 20 वर्षों से परिवार से अलग रह रहा था, लेकिन संपत्ति के बंटवारे को लेकर उसका विवाद लगातार चल रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह वह पत्नी के साथ अचानक घर पहुंचा और मां पर जमीन-जायदाद अपने नाम करने का दबाव बनाने लगा। जब वृद्ध मां ने इन्कार किया तो बेटे का दिल पत्थर का हो गया। आरोप है कि अशोक ने पत्नी के साथ मिलकर फूलवा देवी को डंडों से पीटना शुरू कर दिया,इसके बाद बृद्ध मां को जिला अस्पताल में लाया गया जहां उनकी मौत हो गयी2