एसकेडी यूनिवर्सिटी के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग ने किया पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं स्वास्थयवर्धक जीवन जीने के लिए अतिआवश्यक है पौधारोपण–बाबूलाल जुनेजा हनुमानगढ़ से हैं जहां श्री खुशाल दास विश्व विद्यालय के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में एक दिवसीय पौधारोपणअभियान चलाया गया। पौधारोपण अभियान की शुरुआत रिटायर्ड आईजी गिरीश चावला, कुलसचिव प्रो. आशुतोष दीक्षित ने पौधे लगाकर की। इस अवसर पर रिटायर्ड आईजी गिरीश चावला ने कहा कि श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में पौधारोपण अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं स्वास्थयवर्धक जीवन जीने के लिए हमारे समाज एवं देश की अति महती आवश्यकता को देखते हुए एक दिवसीय पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गयी। वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें प्राणवायु, फूल-फल, इंधन, छाया, शीतलता के साथ साथ बादलों को आकर्षित करने का भी कार्य करते है। स्वच्छ पर्यावरण से जीवन को बचाना है इसलिए पौधारोपण करना बहुत आवशयक है। इस अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर पुरे देश भर में स्वच्छ भारत व सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जुनेजा ने कहा कि पौधारोपण अभियान हम सब केलिए पर्यावरण सरंक्षण का आह्वान है। यह छोटा सा कार्य जलवायु परिवर्तन से निपटने प्रदुषण को कम करने तथा हमारे आस पास के वातावरण को हरा भरा बनाने में मददगार साबित हो सकता है इसलिए हम सब को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। कुलसचिव प्रो. आशुतोष दीक्षित ने कहा कि अपने पर्यावरण सहित अपने जीवन को बचाना है । स्वच्छ पर्यावरण सुरक्षित जीवन इसी मंशा के साथ पौधारोपण अभियान चलाया गया है । इसमें हमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए । कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की सहायक आचार्य सिमरन बलाना ने बताया कि हमारे विभाग की ओर से सघन वृक्षारोपण के तहत अमलतास, नीम, अर्जुनछाल, चक्रेसिया, मोनसरी, गुलमोहर सहित कुल 51 पौधे लगाये गए।
एसकेडी यूनिवर्सिटी के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग ने किया पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं स्वास्थयवर्धक जीवन जीने के लिए अतिआवश्यक है पौधारोपण–बाबूलाल जुनेजा हनुमानगढ़ से हैं जहां श्री खुशाल दास विश्व विद्यालय के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में एक दिवसीय पौधारोपणअभियान चलाया गया। पौधारोपण अभियान की शुरुआत रिटायर्ड आईजी गिरीश चावला, कुलसचिव प्रो. आशुतोष दीक्षित ने पौधे लगाकर की। इस अवसर पर रिटायर्ड आईजी गिरीश चावला ने कहा कि श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में पौधारोपण अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं स्वास्थयवर्धक जीवन जीने के लिए हमारे समाज एवं देश की अति महती आवश्यकता को देखते हुए एक दिवसीय पौधारोपण अभियान
की शुरूआत की गयी। वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें प्राणवायु, फूल-फल, इंधन, छाया, शीतलता के साथ साथ बादलों को आकर्षित करने का भी कार्य करते है। स्वच्छ पर्यावरण से जीवन को बचाना है इसलिए पौधारोपण करना बहुत आवशयक है। इस अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर पुरे देश भर में स्वच्छ भारत व सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जुनेजा ने कहा कि पौधारोपण अभियान हम सब केलिए पर्यावरण सरंक्षण का आह्वान है। यह छोटा सा कार्य जलवायु
परिवर्तन से निपटने प्रदुषण को कम करने तथा हमारे आस पास के वातावरण को हरा भरा बनाने में मददगार साबित हो सकता है इसलिए हम सब को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। कुलसचिव प्रो. आशुतोष दीक्षित ने कहा कि अपने पर्यावरण सहित अपने जीवन को बचाना है । स्वच्छ पर्यावरण सुरक्षित जीवन इसी मंशा के साथ पौधारोपण अभियान चलाया गया है । इसमें हमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए । कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की सहायक आचार्य सिमरन बलाना ने बताया कि हमारे विभाग की ओर से सघन वृक्षारोपण के तहत अमलतास, नीम, अर्जुनछाल, चक्रेसिया, मोनसरी, गुलमोहर सहित कुल 51 पौधे लगाये गए।
- Just premium combo🛍️🔥 Alwar📍1
- 🙏🙏 त्रिनेत्र गणेश मंदिर 📍 रणथंभौर सवाई माधोपुर (राजस्थान) Follow me for more updates1
- Onion Rate Today Alwar Pyaj Mandi Rajasthan / प्याज़ की live नीलामी अलवर प्याज़ मंडी1
- 20/11/2024/ अलवर मींड प्याज का रेट1
- #श्याम दरबार #खाटूश्याम जी मंदिर #खेरली अलवर राजस्थान #जय श्री श्याम 🙏#ॐ श्री श्याम देवाय नमः 🙏...❤️1
- अलवर प्याज़ मंडी के भाव आज़ //Onion Prices Today Alwar //pyaj ka bhav alwar mandi//1
- Naresh Meena Slapped SDM: Tonk से Alwar तक गुस्से में मीणा समाज, रिहाई की मांग कर रहे समर्थक | NBT1
- अलवर प्याज मंडी से आज की लाइव नीलामी आशाराम की फड़ से/ Red Onion Rate Today1