*पूर्वी चंपारण के #मेधुआ मलिकाना मे #घटिया सामग्री से #सड़क निर्माण, #ग्रामीणों ने किया #विरोध* ***************************** पूर्वी चंपारण/ जिले के तेतरिया प्रखंड अंतर्गत सरैया से महगुआ जाने वाली सड़क का निर्माण दामस सिविल कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। लगभग 6 करोड़ की लागत से 77.28 मीटर दूरी तक इस सड़क का निर्माण होना है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस हिस्से में आरसीसी (RCC) निर्माण किया जा रहा है, वहां घटिया क्वालिटी के सीमेंट, गिट्टी और बालू का उपयोग किया गया है। यही नहीं, सड़क निर्माण से पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण सड़क की चौड़ाई भी बेहद कम रह गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है और बेहतर क्वालिटी की सामग्री से ही इसका निर्माण होना चाहिए। लेकिन निर्माण कंपनी के मालिक द्वारा ग्रामीणों की आपत्ति और विरोध के बावजूद बल प्रयोग कर काम करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से हस्तक्षेप कर गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण कराने की मांग की है। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट
*पूर्वी चंपारण के #मेधुआ मलिकाना मे #घटिया सामग्री से #सड़क निर्माण, #ग्रामीणों ने किया #विरोध* ***************************** पूर्वी चंपारण/ जिले के तेतरिया प्रखंड अंतर्गत सरैया से महगुआ जाने वाली सड़क का निर्माण दामस सिविल कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। लगभग 6 करोड़ की लागत से 77.28 मीटर दूरी तक इस सड़क का निर्माण होना है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस हिस्से में आरसीसी (RCC) निर्माण किया जा रहा है, वहां घटिया क्वालिटी के सीमेंट, गिट्टी और बालू का उपयोग किया गया है। यही नहीं, सड़क निर्माण से पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण सड़क की चौड़ाई भी बेहद कम रह गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है और बेहतर क्वालिटी की सामग्री से ही इसका निर्माण होना चाहिए। लेकिन निर्माण कंपनी के मालिक द्वारा ग्रामीणों की आपत्ति और विरोध के बावजूद बल प्रयोग कर काम करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से हस्तक्षेप कर गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण कराने की मांग की है। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट
- शिवहर जिले के #तरियानी प्रखंड अंतर्गत #छतौनी पंचायत, वार्ड संख्या–5 की #दलित बस्ती आज भी #बुनियादी सुविधाओं के #अभाव में जीवन जीने को #मजबूर है। ***************************** शिवहर/वर्षों बीत जाने के बाद भी यहाँ न पक्की सड़क का निर्माण हो सका है और न ही नल–जल योजना का लाभ लोगों तक पहुँच पाया है। बरसात के मौसम में कच्चे रास्ते कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। बीमारों, बुज़ुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को आज भी हाथ पंप या दूर-दराज़ के स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल सड़क निर्माण कराया जाए और नल–जल योजना को धरातल पर उतारा जाए, ताकि दलित बस्ती को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट1
- Post by Shivlala Kumar1
- सीतामढ़ी:_घर में हुई चोरी के एक मामले में खोजी कुत्ते का लिया गया सहारा SSB की टीम जांच के लिए पहुंची, सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली थाना क्षेत्र के अरुण महतो के घर में चोरी की घटना हुई थी। #exposesitqmarhi #Sonbarsa #sitamarhi1
- Post by Santosh kumar1
- Post by Raja babu kumar1
- purani bate hai1
- AI का भ्रमजाल: झूठे वीडियो, सच्चा डर और बढ़ता हार्ट अटैक” #AI_का_भ्रमजाल #FakeVideo #Deepfake #हार्ट_अटैक_खतरा #सोशल_मीडिया_संकट #राजनीति_और_AI #RoadAccidentFake #सरकार_जवाब_दे #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Shivlala Kumar1