झींझक नगर पालिका में बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू, ईओ वीरेंद्र राव के निर्देश पर कार्रवाई झींझक। नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ते बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सोमवार से बंदर पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी (ईओ) वीरेंद्र राव के निर्देश पर पालिका की टीम ने वन विभाग के सहयोग से अभियान की शुरुआत की। ईओ वीरेंद्र राव ने बताया कि नगर के बाजार, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर बंदरों की बढ़ती संख्या से आमजन परेशान थे। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए बंदरों को नियमानुसार सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। अभियान के दौरान टीम ने कई इलाकों में पिंजरे लगाकर बंदरों को पकड़ना शुरू किया। नगरवासियों ने पालिका की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही बंदरों की समस्या से राहत मिलेगी। ईओ ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि नगर को बंदरों के आतंक से मुक्त किया जा सके।
झींझक नगर पालिका में बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू, ईओ वीरेंद्र राव के निर्देश पर कार्रवाई झींझक। नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ते बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सोमवार से बंदर पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी (ईओ) वीरेंद्र राव के निर्देश पर पालिका की टीम ने वन विभाग के सहयोग से अभियान की शुरुआत की। ईओ वीरेंद्र राव ने बताया कि नगर के बाजार, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर बंदरों की बढ़ती संख्या से आमजन परेशान थे। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए बंदरों को नियमानुसार सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। अभियान के दौरान टीम ने कई इलाकों में पिंजरे लगाकर बंदरों को पकड़ना शुरू किया। नगरवासियों ने पालिका की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही बंदरों की समस्या से राहत मिलेगी। ईओ ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि नगर को बंदरों के आतंक से मुक्त किया जा सके।
- प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए योजना के तहत उज्जवला गैस कनेक्शन फिर से फ्री गैस कनेक्शन शुरुआत हो गई है पुराने गैस कनेक्शन में हो रही है केवाईसी का घर-घर जाकर कर रहे हैं अधिकारी गढ़ हो रहा है ज्वाला गैस कनेक्शन धारकों का बीमा कृपया उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों से गुजारिश है कि वह अपने-अपने कनेक्शन पर केवाईसी बीमा जरूर कारण2
- थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर हत्याभियुक्तगण की गिरफ्तारी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई बाइट-1
- थाना बेला पुलिस व SOG/सर्विलांस टीम ने शैलेन्द्र सिंह पाल हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में अवनीश पाल, रिंकू कठेरिया तथा मृतक की पत्नी अर्चना को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि अवैध प्रेम-संबंध में पति बाधा बन रहा था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची गई। आरोपियों ने शैलेन्द्र सिंह को नशे की हालत में मफलर से गला कसकर हत्या कर दी और शव को नहर की पटरी के पास फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मफलर और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। दो आरोपियों को बेला–तिर्वा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया, जबकि महिला अभियुक्ता को बाद में हिरासत में लिया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।4
- औरैया जिले के थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर हत्याभियुक्तगण की गिरफ्तारी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई बाइट-1
- यूपी कानपुर देहात धर्म परिवर्तन के नाम बड़ा खेल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर नगर पालिका रोड घाटमपुर 9235546395, 87074333291
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर नगर पालिका रोड घाटमपुर 9235546395, 87074333291
- *औरैया पुलिस* *थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर हत्याभियुक्तगण को आलाकत्ल एक मफलर सहित किया गिरफ्तार-* *कार्यवाही-* श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर व श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र,कानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया व क्षेत्राधिकारी बिधूना के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 13.01.2026 को थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना बेला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 07/2026 धारा 103(1) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर हत्याभियुक्तगण- 1. अवनीश पाल 2. रिंकू कठेरिया को घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस(UP74AA7245)सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद मफलर बरामद कर प्रकाश मे आयी 3. अभियुक्ता- अर्चना को गिरफ्तार किया गया । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 11.01.2026 को थाना बेला पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कुर्सी और बूंचपुर के बीच में नहर की पटरी के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है । प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना बेला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त शैलेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्व0 औसान सिंह पाल निवासी ग्राम कुर्सी थाना बेला जनपद औरैया के रूप में की गई । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा थाना बेला पुलिस व फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था तथा मृतक के ताऊ श्री मानसिंह पाल पुत्र रघुनाथ पाल के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बेला पर अभियोग मु0अ0स0 07/26 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अभियुक्तगण- अवनीश पाल व अन्य साथी अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया जिसके क्रम में आज दिनांक 13.01.2026 को थाना बेला व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बेला से तिर्वा रोड बार्डर बैरियर चेकिंग के दौरान वांछित हत्याभियुक्तगण- 1.अवनीश पाल 2.रिंकू कठेरिया को घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस(UP74AA7245) सहित समय करीब 6:45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर बेला-तिर्वा बोर्डर, बूचपुर मोड तिराहे के पास झाडियो से आलाकत्ल एक अदद मफलर बरामद किया गया। पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर प्रकाश मे आयी अभियुक्ता- अर्चना को गिरफ्तार कर अभियोग उपरोक्त में धारा 238/61(2)A बीएनएस की बढोतरी की गई तथा बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत सीज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । *पूछताछ विवरण-* अभियुक्त अवनीश द्वारा बताया गया कि शैलेन्द्र सिंह मेरा रिस्तेदार है जो रिस्ते में मेरा भाई लगता है उसकी पत्नी अर्चना से मेरी मित्रता हो गयी थी और उसके घर मेरा आना जाना रहता था जब भी मैं अर्चना के घर मिलने जाता था तो शैलेन्द्र सिंह विरोध करता था तथा अभियुक्ता अर्चना ने बताया कि हम दोनो एक साथ रहना चाहते थे परन्तु शैलेन्द्र अवनीश को घर पर आने से रोकता व उससे बात करने पर अर्चना से लड़ाई झगड़ा करता था तभी अभियुक्तगण(अर्चना, अवनीश व रिंकू) द्वारा साथ मिलकर शैलेन्द्र को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई । दिनांक 10.01.2026 को योजना के अनुसार अवनीश द्वारा अर्चना के माध्यम से शैलेन्द्र को पटना नहर पुल पर बुलवाया गया तथा अवनीश, रिंकू के साथ मोटर साइकिल से पटना नहर पुल पर पहुंचा और तीनो ने मिलकर मद्यपान किया और जब शैलेन्द्र नशे में हो गया तो अवनीश व रिंकू ने उसको अपनी मोटर साइकिल में बीच में बैठाकर ग्राम कुर्सी से पहले बूचपुर को जाने वाली सडक के मोड के पास ले गये और मोटरसाइकिल से उतारकर शैलेन्द्र सिंह को जमीन पर गिरा लिया , शैलेन्द्र सिंह ने विरोध किया तो रिंकू ने हाथ पकड लिया और अवनीश ने अपने मफलर से उसका गला कस दिया, जिससे थोडी ही देर में शैलेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गयी और दोनो अभियुक्तगण शव को वही छोड कर अपनी मोटर साइकिल से मौके से फरार हो गये तथा घटना स्थल से थोडी दूर जाकर सड़क किनारे झाडियों में मफलर को छिपा दिया था । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 1. अवनीश पाल पुत्र अशर्फी लाल निवासी लिलुइया थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 26 वर्ष । 2. रिंकू कठेरिया पुत्र रामशरन कठेरिया निवासी ग्राम लिलुइया थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 21 वर्ष । 3. अर्चना पत्नी स्व0 शैलेन्द्र सिंह पाल निवासी ग्राम कुर्सी थाना बेला जनपद औरैया उम्र करीब 26 वर्ष । *अनावरित अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 07/2026 धारा 103(1) बीएनएस थाना बेला जनपद औरैया । *अपराधिक इतिहास-* जानकारी की जा रही है । *बरामदगी-* 1. एक अदद मफलर आलाकत्ल 2. एक हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP74AA7245) (घटना मे प्रयुक्त) 3. एक मोबाइल फोन वीवो कंपनी (अभि0 अवनीश पाल) *गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-* 1. श्री गंगादास गौतम थानाध्यक्ष बेला मय हमराह । 2. उ0नि0 श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलांश सेल व एसओजी मय टीम ।3