Shuru
Apke Nagar Ki App…
*ये कारनामे कानपुर पुलिस के हैं। लाइव देख लीजिए।* वास्तव में यह बेहद निंदनीय और पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है। *ईश्वर का भी डर नहीं,* *कानपुर:-* टाटमील चौराहे पर युवक के पास से कट्टा बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है... जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक के हाथ में कट्टा सामने से दिया गया है।
Zinda mashal
*ये कारनामे कानपुर पुलिस के हैं। लाइव देख लीजिए।* वास्तव में यह बेहद निंदनीय और पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है। *ईश्वर का भी डर नहीं,* *कानपुर:-* टाटमील चौराहे पर युवक के पास से कट्टा बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है... जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक के हाथ में कट्टा सामने से दिया गया है।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बिधूना: ऐरवाकटरा थाना पुलिस ने गोतस्करी के आरोप में दो लोगों को पकड़ा, एक आरोपी लखनऊ और दूसरा औरैया के अजीतमल का Bidhuna, Auraiya | Dec 30, 2025 पर्व कटरा थाना पुलिस ने गो तस्करी के आरोप में दो लोगों को पकड़ कर भेजा जेल पुलिस ने बताया है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्रस्त के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है।1
- UP के रामपुर मे लकड़ी के बुरादे से भरा ट्रक डिवाइडर से टकरा अचानक बोलेरो कार पर पलट गया। कार मे मौजूद ड्राइवर फिरासत की मौत हो गई। #viralvideo मे साफ दिख रहा है की ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट जाता है। ड्राइवर की लाश को निकालने के लिए कार को कटर से काटना पड़ा। लाश स्टीयरिंग व सीट के बीच फंसी हुई थी। फिरासत बिजली विभाग के SDO की कार का ड्राइवर था।1
- मन में अच्छे विचार कैसे लाएं – श्रीकृष्ण की वाणी से गीता सार पर आधारित प्रेरक भाषण2
- ग्राम पंचायत बरौली के दर्जनों ग्रामीणों ने BLO द्वारा मतदाता सूची से नाम काटे जाने पर तहसील में किया प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन गुलज़ार अहमद भोगांव/मैनपुरी। तहसील भोगांव की ग्राम पंचायत बरौली में BLO द्वारा बिना जाँच पड़ताल किये लगभग डेढ़ सौ मतदाताओं के नाम काट दिए जाने से नाराज मतदाताओं ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। वहीँ ग्राम प्रधान प्रेमदास ने BLO द्वारा मतदाताओं के नाम काटे जाने की शिकायत करते हुए sdm भोगांव संध्या शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा और मामले की जाँच कराकर काटे गए मतदाताओं के नाम पुनः मतदाता सूची में बढ़ाये जाने की गुहार लगायी। SDM भोगांव संध्या शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच कराकर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है। वहीँ ग्राम प्रधान द्वारा दावा और आपत्ति को लेकर काटे गए मतदाताओं के फार्म तहसील कार्यालय में जमा कराये। ग्रामीणों ने BLO पूनम द्वारा मतदाता सूची से नाम काटे जाने को लेकर क्या कुछ बताया जरा आप भी सुनें। प्रदर्शन करने वालो में देवेंद्र, रावेन्द्र, संतोष, प्रदीप शर्मा, नीरज, मुकेश, राजीव, बबलू, शैलेन्द्र, राजबहादुर, रामबिलास, रामनिवास, गोविन्द, प्रदीप कुमार, प्रेमचंद, शेर सिंह, प्रबोध, राजेश, संजीव कुमार, रामबीर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।4
- हरिओम तिवारी2
- B S R NEWS : जनपद जालौन में आईफोन की जिद बनी मौत की वजह 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या1
- औरैया: दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर 11 दिन से लापता प्लंबर का शव नाले में मिला, मृतक के परिजनों ने की शव की पहचान Auraiya, Auraiya | Dec 30, 2025 दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर 11 दिन से लापता प्लंबर का श्रवण नाली में पड़ा मिला है मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की है पुलिस ने बताया है कि यह युवक शराब की नशे का आदी था। #crime #national #death1
- भोगांव के परतापुर जीटी रोड़ किनारे जिला पंचायत द्वारा बनवाया जा रहा नाला धंसा, चार मजदूर दबे, एक मजदूर की हुई मौत भोगांव/मैनपुरी। गुलज़ार अहमद भोगांव परतापुर जीटी रोड़ किनारे सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिला पंचायत द्वारा नाले का निर्माण कार्य चल रहा था। भोगांव चुंगी से परतापुर तक जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे 500 मीटर लंबे नाले के निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर अचानक मिट्टी के मलवे में दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां काम कर रहे 30 वर्षीय अमन उर्फ दीवान पुत्र अमर सिंह, अमित पुत्र गिरीश चंद्र, मुरली मनोहर पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम भूपतीपुर थाना एलाऊ मैनपुरी और उनका एक अन्य साथी मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। बाहर निकालते ही अमन उर्फ दीवान की हालत गंभीर थी, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।4
- औरैया से सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ नगर पालिका इंटर कॉलेज में एक व्यक्ति की मौत 29 तारीख को रात 10:00 बजे की घटना1