कांग्रेसियों के पथराव में BJP विधायक सरिता भदौरिया बाल-बाल बचीं, कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश ______ इटावा। पीएम नरेंद्र मोदी की मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया। जैसे ही भाजपाई कांग्रेस कार्यालय के निकट पहुंचे, तभी छत से अचानक पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में सदर विधायक सरिता भदौरिया ईंट लगने से घायल हो गईं। बताया गया कि उनके कंधे पर ईंट लगी, लेकिन पार्टी जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता और वरिष्ठ नेता शिवमहेश दुबे ने तुरंत उनके सिर को अपने हाथों से ढककर उन्हें गंभीर चोट से बचा लिया। पथराव की घटना में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए। घटना से आक्रोशित कार्यकर्ता नगर पालिका गेट के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए और कांग्रेस मुर्दाबाद व राहुल गांधी विरोधी नारेबाजी करने लगे। विधायक सरिता भदौरिया ने आरोप लगाया कि, “हमारे ऊपर यह हमला साजिशन किया गया। आज हमें मारने की योजना कांग्रेसियों और अराजक तत्वों ने रची थी। हम सभी हमलावरों पर धारा 307 समेत जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराने और उन्हें जेल भेजने की मांग करते हैं।” धरना स्थल पर विधायक सरिता भदौरिया और भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती, उनका धरना जारी रहेगा। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर और एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पथराव करने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा घेरे में भाजपाइयों को नगर पालिका परिसर के अंदर पहुंचाया और छत पर पथराव कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़कर थाने भेज दिया। घटना के बाद नगर में तनाव का माहौल बन गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कांग्रेसियों के पथराव में BJP विधायक सरिता भदौरिया बाल-बाल बचीं, कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश ______ इटावा। पीएम नरेंद्र मोदी की मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया। जैसे ही भाजपाई कांग्रेस कार्यालय के निकट पहुंचे, तभी छत से अचानक पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में सदर विधायक सरिता भदौरिया ईंट लगने से घायल हो गईं। बताया गया कि उनके कंधे पर ईंट लगी, लेकिन पार्टी जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता और वरिष्ठ नेता शिवमहेश दुबे ने तुरंत उनके सिर को अपने हाथों से ढककर उन्हें गंभीर चोट से बचा लिया। पथराव की घटना में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए। घटना से आक्रोशित कार्यकर्ता नगर पालिका गेट के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए और कांग्रेस मुर्दाबाद व राहुल गांधी विरोधी नारेबाजी करने लगे। विधायक सरिता भदौरिया ने आरोप लगाया कि, “हमारे ऊपर यह हमला साजिशन किया गया। आज हमें मारने की योजना कांग्रेसियों और अराजक तत्वों ने रची थी। हम सभी हमलावरों पर धारा 307 समेत जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराने और उन्हें जेल भेजने की मांग करते हैं।” धरना स्थल पर विधायक सरिता भदौरिया और भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती, उनका धरना जारी रहेगा। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर और एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पथराव करने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा घेरे में भाजपाइयों को नगर पालिका परिसर के अंदर पहुंचाया और छत पर पथराव कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़कर थाने भेज दिया। घटना के बाद नगर में तनाव का माहौल बन गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
- राजवीर यादवEtawah, Uttar Pradesh🙏on 2 September
- राजवीर यादवEtawah, Uttar Pradesh🙏on 2 September
- राजवीर यादवEtawah, Uttar Pradesh🙏on 2 September
- Naveen kumar dwivedi sosal work.Etawah, Uttar Pradesh🙏on 1 September
- Jay mata di 🙏🚩🚩1
- यह है पूर्वा एक्सप्रेस की भीड़ जिसमें आम आदमी भेद और बकरी की तरह भरे हुए हैं जिससे रेल के मंत्री से आग्रह है कि इस फोटो को देखकर थोड़ा गरीबों के लिए डब्बे बनवाएं बिहार के लिए इटावा से बिहार जाती हुई जो गाड़ी है उसमें लड़कियों की इतनी देनी हालत में दिख रहे हैं3
- संत विवेकानंद स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनाया क्रिसमस का त्यौहार करहल । संत विवेकानंद सीनियर सेकंडरी,पब्लिक स्कूल एवं किड्स स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ बहुत धूम -धाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 145 छात्र छात्राएं सेंटा क्लॉस के छद्म रूप में सजे एवं उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने क्रिसमस को सजाया एवं चार्ट पेपर पर सेंटा क्लॉस के चित्र भी बनाए। विद्यालय प्रांगण में चार्ट, मॉडल की प्रदर्शनी लगाई इसके बाद सेंटा सेंटा क्लॉस बने बच्चों ने हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस, जिंगल बैल आदि गानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।इसके बाद सभी छात्र तहसील परिसर पहुंचे और उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह ने सभी बच्चों को चॉकलेट देकर हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया । विद्यालय की प्रबंधक सरिता सिंह ने स्वागत किया । विद्यालय के निदेशक डॉ. जे. पी. यादव ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि क्रिसमस के दिन प्रभु ईशा मसीह का जन्म हुआ था इस दिवस को बड़ा दिन के नाम से भी जानते हैं। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर महान संत सेंटा क्लॉस आते हैं और वे बच्चों को उपहार बांटते हैं एवं सभी की इच्छा को पूरा करते हैं ।क्रिसमस का त्यौहार भले ही ईसाइयों का है लेकिन पूरे विश्व में इस त्यौहार को सभी धर्मों के लोग बहुत ही उत्साह से मनाते हैं क्योंकि यह त्यौहार सभी को शांति, एकता,एवं सद्भाव बनाएं रखने का संदेश देता है और सभी को मानवता का संदेश देता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव, , बृजेंद्र, सुधीर, नजमा सैयद, गजाला, रुचि सोनी,, मनीषा, संकेत, दीक्षा, स्नेहा,शिल्पी,ट्विंकल,अर्चना, राधा, प्रीति, ज्योति,पूनम,सुरेंद्र,वीकेश,अंशुल, मोहित, मंजेश आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।2
- Post by Rishabh Mishra public news1
- किशनी के कई गावों में माइनर की सिल्ट सफाई न होने से सैकड़ों बीघा रवि की फसल हुई जलमग्न रिपोर्ट - रचित पाण्डेय मोब - 9458277577 किशनी। विकासखंड किशनी के चार गांव परतापुर,नगला रामजीत,बरुआ नद्दी तथा नगला हंसे के किसानों ने गुरुवार सुबह 11 बजे सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।कुरसंडा रजवाहा से निकलकर गांव परतापुर तक जाने वाली परतापुर माइनर की सिल्ट सफाई ठीक से न होने के कारण क्षेत्र के किसानों की सैकड़ो बीघा रवि की फसल जलमग्न हो गई। नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है। गांगसी रजवाहे की शाखा कुरसंडा रजवाह से निकलकर परतापुर तक एक माइनर जाता है। यह माइनर परतापुर मंदिर के पास खत्म हो जाता है। इस कारण प्रतिवर्ष किसानों की फसले जलमग्न हुआ करती थी। किसानों की मांग पर सिंचाई विभाग द्वारा माइनर की लंबाई बढ़ाई गई और आगे अरिंद नदी तक पहुंचा दी गई। परंतु सिंचाई विभाग द्वारा की गई माइनर की गहराई कम होने से माइनर में आने वाला पानी उछाल मार गया और पटरिया तोड़कर पास पड़ोस के खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को को डुबो दिया। जिससे किसानों की करीब तीन से चार सौ बीघा गेहूँ की फसल डूब गई। गुरुवार को किसानों ने प्रदर्शन कर बताया कि उन्होंने माइनर की गहराई बढ़ाने को कहा था इस पर जेई अवनीत मिश्रा ने इनकार कर दिया था। परिणाम स्वरूप उनका भारी नुकसान हुआ है।किसानों ने मुआवजे की मांग की है। दूसरी ओर जेई अवनीत मिश्रा का कहना है कि उन्होंने तीन बार जेसीबी मशीन माइनर की खुदाई के लिए भेजी थी परंतु कुछ किसानों ने उनका विरोध किया और मशीन चालक के साथ अभद्रता की। इस कारण मशीन वापस लौट गई यदि किसान माइनर की गहराई बढ़ाना चाहते हैं तो है शुक्रवार को वह दोबारा मशीन भेजेंगे और माइनर को और गहरा करा देंगे।1
- 🙏 इंडिया आजकल न्यूज़ परिबार की तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏 *प्रिय मित्र धर्मेंद्र सिंह राजावत (टंटी भैया) अब हमारे बीच नहीं रहे* *जिंदादिल स्वभाव और सरल व्यक्तित्व के धनी टंटी भैया ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लगभग एक ,दो माह तक संघर्ष करते हुए 24 दिसंबर को अंतिम सांस ली* *आज उनकी अंत्येष्टि में सैकड़ों की संख्या में मित्रों व शुभचिंतकों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि वे सभी के दिलों में विशेष स्थान रखते थे*1
- किसानों की खाद की समस्या.. बाह आगरा मैं खाद लेने लिए लोगो ने सुबह से ही लाइन लगा कर खड़े है भीड़ बहुत होने पर लोग डका मुक्की कर रहे थे1
- साफ सफाई को लेकर प्रशासन की काफी लापरवाही दिख रही है जिससे गरीब जनता को बीमारी का सामना करना पड़ रहा है ग्राम भवानीपुर2