*भोपाल-विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा भारत वर्ष की विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन!मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सम्मिलित होकर शुभारंभ किया!भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल,भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद भी रहे उपस्थित!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर-घर तिरंगा अभियान के तारतम्य में ऑपरेशन सिन्दूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित है इस वर्ष की तिरंगा यात्रा!तिरंगा यात्रा का भोपाल में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर हुआ भव्य स्वागत!मुखर्जी नगर कोलार से संत नगर बैरागढ़ तक निकाली तिरंगा यात्रा!50 हजार से अधिक दो-पहिया वाहनों के साथ 1 लाख से अधिक लोगों का विशाल जनसैलाब!1100 स्वागत मंचों के माध्यम से जगह-जगह पर यात्रा का अभिनंदन-ब्रह्मोस मिसाइल का प्रारूप,अनेकों झांकियों सहित यात्रा का विशाल स्वरूप आकर्षण का केन्द्र रहा! वाहनों और लाखों लोगों की सहभागिता के साथ 5 किमी लंबी हुई यात्रा!भोपाल की सड़कों पर विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में उमड़ा देशभक्ति का अद्भुत जनसैलाब! भारत माता के जयघोष और देशभक्ति गीतों के साथ तिरंगामय हुआ भोपाल का जन-जन!ऐतिहासिक स्वरूप को लेकर देशभर में चर्चा का केन्द्र रहती है विधायक रामेश्वर शर्मा की यह तिरंगा यात्रा!व्यवस्थाओं मे मुख्य रूप से वीरेंद्र मारण (गोलू),विकास मारण,गुलाब पटेल,जितेंद्र नागर,महेश मीणा,राजेश हिंगोरानी एवं अन्य सरपंचों पार्षदों और पदाधिकारी ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया!बता दें कि,हर वर्ष 14 अगस्त विभाजन विभीषिका दिवस पर अखंड भारत के संकल्प के साथ कर्मश्री संस्था द्वारा यह यात्रा निकाली जाती है!हर-घर तिरंगा अभियान को लेकर भोपाल में गजब का उत्साह,तिरंगो से सजे भोपाल के गांव और शहरी क्षेत्र,ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी हो रहा है तिरंगा यात्राओं का आयोजन!देश प्रेम में डूबी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल हुजूर विधानसभा की सभी पंचायतों के सरपंचों,पार्षदों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों और शहरी क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया!ग्राम पंचायत खजूरी सड़क के सरपंच प्रतिनिधि गुलाब पटेल ने 200 से अधिक वाहनों के साथ धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली!ग्राम पंचायत खजूरी सड़क,ग्राम पंचायत बकानिया,ग्राम पंचायत खोरी,ग्राम पंचायत कालापानी!...RD*
*भोपाल-विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा भारत वर्ष की विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन!मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सम्मिलित होकर शुभारंभ किया!भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल,भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद भी रहे उपस्थित!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर-घर तिरंगा अभियान के तारतम्य में ऑपरेशन सिन्दूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित है इस वर्ष की तिरंगा यात्रा!तिरंगा यात्रा का भोपाल में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर हुआ भव्य स्वागत!मुखर्जी नगर कोलार से संत नगर बैरागढ़ तक निकाली तिरंगा यात्रा!50 हजार से अधिक दो-पहिया वाहनों के साथ 1 लाख से अधिक लोगों का विशाल जनसैलाब!1100 स्वागत मंचों के माध्यम से जगह-जगह पर यात्रा का अभिनंदन-ब्रह्मोस मिसाइल का प्रारूप,अनेकों झांकियों सहित यात्रा का विशाल स्वरूप आकर्षण का केन्द्र रहा! वाहनों और लाखों लोगों की सहभागिता के साथ 5 किमी लंबी हुई यात्रा!भोपाल की सड़कों पर विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में उमड़ा देशभक्ति का अद्भुत जनसैलाब! भारत माता के जयघोष और देशभक्ति गीतों के साथ तिरंगामय हुआ भोपाल का जन-जन!ऐतिहासिक स्वरूप को लेकर देशभर में चर्चा का केन्द्र रहती है विधायक रामेश्वर शर्मा की यह तिरंगा यात्रा!व्यवस्थाओं मे मुख्य रूप से वीरेंद्र मारण (गोलू),विकास मारण,गुलाब पटेल,जितेंद्र नागर,महेश मीणा,राजेश हिंगोरानी एवं अन्य सरपंचों पार्षदों और पदाधिकारी ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया!बता दें कि,हर वर्ष 14 अगस्त विभाजन विभीषिका दिवस पर अखंड भारत के संकल्प के साथ कर्मश्री संस्था द्वारा यह यात्रा निकाली जाती है!हर-घर तिरंगा अभियान को लेकर भोपाल में गजब का उत्साह,तिरंगो से सजे भोपाल के गांव और शहरी क्षेत्र,ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी हो रहा है तिरंगा यात्राओं का आयोजन!देश प्रेम में डूबी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल हुजूर विधानसभा की सभी पंचायतों के सरपंचों,पार्षदों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों और शहरी क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया!ग्राम पंचायत खजूरी सड़क के सरपंच प्रतिनिधि गुलाब पटेल ने 200 से अधिक वाहनों के साथ धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली!ग्राम पंचायत खजूरी सड़क,ग्राम पंचायत बकानिया,ग्राम पंचायत खोरी,ग्राम पंचायत कालापानी!...RD*
- भोपाल में शुरु हुआ मेट्रो ट्रेन की रफ्तार का सफर CM डॉ.मोहन यादव केन्द्रीय मंत्री नोहरलाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर का शुभारंभ किया1
- film4
- Post by राजेश पाटीदार1
- Post by Patrakar Guddu Kirar Bidisha Network 102
- भोपाल–इंदौर को मेट्रो की सौगात, बच्चों संग पहली यात्रा भोपाल। मध्यप्रदेश के लिए यह वर्ष शहरी विकास के लिहाज से ऐतिहासिक रहा। एक ही साल में इंदौर और भोपाल—दोनों प्रमुख शहरों को मेट्रो सेवा की सौगात मिली। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भोपाल मेट्रो की शुरुआत होना शहरवासियों के लिए खुशी का विषय है। मेट्रो शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो से यातायात सुगम होगा, समय की बचत होगी और प्रदूषण में कमी आएगी। उन्होंने इसे प्रदेश के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया। शुभारंभ के दिन माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मुरलीधर खट्टर जी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स स्टेशन तक मेट्रो यात्रा की। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ की गई यात्रा ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। मुख्यमंत्री ने भोपालवासियों को नई सौगात के लिए बधाई1
- भोपाल मेट्रो शुरु कमर्शियल रन कल से ही1
- पिपरिया में घने जंगलों कठिन रास्तों को पार कर पहुंची अमृत सेवा समिति नादिया गांव के ग्रामीणों को बांटे 500 गर्म कपड़े1
- film the ptrakar4