Shuru
Apke Nagar Ki App…
आलोट मंडी से सोयाबीन का क्वालिटी अनुसार भाव दिनांक 8 दिसंबर 2025
Arjun rathore2994
आलोट मंडी से सोयाबीन का क्वालिटी अनुसार भाव दिनांक 8 दिसंबर 2025
More news from Kota and nearby areas
- SDS स्कूल छात्रसंघ चुनाव में अनुराग चारण अध्यक्ष, देवेश मरमट उपाध्यक्ष—कृष्णा बनी CR और इच्छा मेहरा स्पोर्ट्स कैप्टन; विजेताओं को निदेशक ने दी बधाई SDS स्कूल में आयोजित छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित किए गए। स्कूल परिसर में सुबह से ही उत्साहपूर्ण वातावरण रहा। मतगणना की जिम्मेदारी स्कूल चुनाव समिति ने संभाली। इस बार कुल 17 उम्मीदवार चार प्रमुख पदों के लिए मैदान में उतरे, जिनमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। परिणामों में अध्यक्ष पद पर अनुराग चारण ने 21 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष बने देवेश मरमट जिन्होंने 17 वोट हासिल किए। कक्षा प्रतिनिधि (CR) पद पर कृष्णा नामा ने 15 वोट पाकर जीत दर्ज की, वहीं स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में इच्छा मेहरा ने 15 वोट के साथ विजय प्राप्त की। घोषणा के बाद स्कूल में उत्साह का माहौल रहा। सभी विजेताओं को SDS स्कूल के निदेशक कमलेश शर्मा ने मंच पर बुलाकर माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। समारोह के दौरान सभी विजेता विद्यार्थियों ने पद की गरिमा और जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ भी ली, विद्यालय के अनुशासन और गतिविधियों को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। चुनाव प्रक्रिया को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूर्णतः शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न किया, जिससे छात्रों में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना और मजबूत हुई।3
- देवास जिला महात्मागांधी चिकित्सालयों में जब से डॉक्टर बीमार राम प्रसाद परमार सिविल सर्जन आये है तब से उनके के साये में अव्यवस्थाओंका अबार भ्रष्टाचार का अड्डा मौत की मंडी बनता जा रहा है हमने अस्पताल निरक्षण कर चर्चा की तो दिन में ही अंधेरा था वास्तविकता हम खुद अपनी आंखें से देखा और जनता को दिखा रहे हैं हमने डॉ सिरोजिन जेम्स बेक CMh0 और RM0 से चर्चा की तो बताया की जब से बिमार डॉ रामप्रसाद परमार सिविल सर्जन आये है तब से सब कर्मचारियों डाक्टरों सब उनके व्यवहार से भी परेशान क्योंकि वह डालेसिसा पर है जिसमें वह सब पर चिढ़ मरते हैं तब से आयें है डॉक्टर और कर्मचारियों को ही परेशान कर रखा है ना खुद व्यवस्था संभालते और जो अच्छा कार्य करते हैं उन्हें भी ठीक से करने नहीं देते हैं देवास शहर से अस्पताल से खुद आध दिन बाद गयाब रेहते है और पेमेंट कर्मचारियों का रोकर काटते हैं देवास शहर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है मध्यप्रदेश के एक नेक और ईमानदार माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री को बादलमा कर रहा है यह उज्जैनी डॉ बिमार रामप्रसाद परमार सिविल सर्जन ने ना जाने कितने लोगों की जान से खिलवाड़ करेंगे देवास एम जीहस्पीटल में।1
- चिंगारी के मुहाने पर खजराना1
- अजमेर के किशनगढ़ में बड़ा हादसा—मार्बल नगरी के रीको क्षेत्र में मार्बल सैलरी के दलदल में धंसा एक युवक, दो घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन से निकाला गया बाहर। जानकारी के मुताबिक, युवक फैक्ट्री में ऑपरेटर के तौर पर काम करता है। घटना टुकड़ा रोड स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास हुई, जब वह मोबाइल पर बात करते हुए मार्बल सैलरी के ढेर के पास से गुजर रहा था। अचानक ज़मीन धंस गई और युवक दलदल में फंस गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। करीब दो घंटे बाद क्रेन की सहायता से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।1
- विधानसभा का कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों में पीछे न रहे इस हेतु संकल्पित हूँ। गोपाल सिंह इंजीनियर ग्राम पंचायत बमुलिया खिंची के ग्राम पखनी में पुलिया एवं सीसी रोड का लोकार्पण क्षेत्रिय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान की महती उपस्थिति में किया।1
- Post by User40491
- SDS स्कूल छात्रसंघ चुनाव में अनुराग चारण अध्यक्ष, देवेश मरमट उपाध्यक्ष—कृष्णा बनी CR और इच्छा मेहरा स्पोर्ट्स कैप्टन; विजेताओं को निदेशक ने दी बधाई SDS स्कूल में आयोजित छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित किए गए। स्कूल परिसर में सुबह से ही उत्साहपूर्ण वातावरण रहा। मतगणना की जिम्मेदारी स्कूल चुनाव समिति ने संभाली। इस बार कुल 17 उम्मीदवार चार प्रमुख पदों के लिए मैदान में उतरे, जिनमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। परिणामों में अध्यक्ष पद पर अनुराग चारण ने 21 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष बने देवेश मरमट जिन्होंने 17 वोट हासिल किए। कक्षा प्रतिनिधि (CR) पद पर कृष्णा नामा ने 15 वोट पाकर जीत दर्ज की, वहीं स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में इच्छा मेहरा ने 15 वोट के साथ विजय प्राप्त की। घोषणा के बाद स्कूल में उत्साह का माहौल रहा। सभी विजेताओं को SDS स्कूल के निदेशक कमलेश शर्मा ने मंच पर बुलाकर माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। समारोह के दौरान सभी विजेता विद्यार्थियों ने पद की गरिमा और जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ भी ली, विद्यालय के अनुशासन और गतिविधियों को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। चुनाव प्रक्रिया को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूर्णतः शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न किया, जिससे छात्रों में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना और मजबूत हुई।3
- चिंगारी के मुहाने पर खजराना1
- क्षैत्र के ग्राम मैना में क्षेत्रीय विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने टास उछाल कर कबड्डी खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।1