Shuru
Apke Nagar Ki App…
शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारभ पिड़ावा, सेठान मोहल्ले में चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ वार्ड पार्षद टीना जैन ने किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सामान्य ओपीडी की सुविधा मिलेगी।सरकार की मंशा के अनुरूप शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सामान्य मरीजों को घर के करीब की चिकित्सा सुविधा प्रदान होगी।आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुभारभ पर उपखंड अधिकारी दिनेश मीणा,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रामेश्वर पाटीदार,नपा उपाध्यक्ष राजू माली, पार्षद सुधीर जैन, आनंद पूरी,पीयूष जैन, रजनीश भटनागर, ऋषभ जैन, ब्लॉक सीएमएचओ राहुल अचोलिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विन जैन,डीपीएम शैलेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Nafis Mohammad
शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारभ पिड़ावा, सेठान मोहल्ले में चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ वार्ड पार्षद टीना जैन ने किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सामान्य ओपीडी की सुविधा मिलेगी।सरकार की मंशा के अनुरूप शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सामान्य मरीजों को घर के करीब की चिकित्सा सुविधा प्रदान होगी।आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुभारभ पर उपखंड अधिकारी दिनेश मीणा,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रामेश्वर पाटीदार,नपा उपाध्यक्ष राजू माली, पार्षद सुधीर जैन, आनंद पूरी,पीयूष जैन, रजनीश भटनागर, ऋषभ जैन, ब्लॉक सीएमएचओ राहुल अचोलिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विन जैन,डीपीएम शैलेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More news from Agar Malwa and nearby areas
- Post by Sushpal Bairwa2
- सवा तीन करोड़ से बदलेगी सड़कों की सूरत, नई पुलिया निर्माण समेत बनेगा बायपास हरनावदाशाहजी. कस्बे से जुड़े सडक मार्गों की जर्जर हो चुकी पुलियाओं की अब सूरत बदलने वाली है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तीन अलग-अलग नई पुलियाओं के निर्माण के साथ कस्बे में एक बायपास रोड एवं बोरखेडी कचनारिया खुर्द मार्ग पर सुरक्षा दीवार के लिए करीब सवा तीन करोड़ लागत के निर्माण कार्य शुरू करवाए गए हैं। जो करीब छह माह में पूरे हो जाएंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लखन बैरवा ने बताया कि क्षेत्र में अलग स्थानों पर होने वाले इन निर्माण कार्य के कार्यादेश जारी होने के बाद काम शुरु हो चुके हैं। यहां बनेगी पुलिया - कस्बे में बरसों से निर्माण की बांट जोह रही मनोहरथाना मार्ग की स्टेट के जमाने की पत्थरों से बनी जर्जर पुलिया के स्थान पर अब 75 लाख रुपए की लागत से 12 मीटर चौड़ी पुलिया बनेगी। जिसकी ऊंचाई लगभग चार मीटर रहेगी।पुलिया में सात सात मीटर के तीन स्पान बनेंगे। इसी खाळ पर फूलबडौद के रास्ते की क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर करीब 32 लाख रुपए की लागत से दो मीटर ऊंचाई की साढ़े सात मीटर चौड़ी पुलिया बनेगी। इसमें छह छह मीटर पर कुल 3 स्पान बनेंगे। इसी तरह कचनारिया कलां में सहजनपुर रोड पर 2 स्पान की साढ़े छह मीटर चौड़ी पुलिया निर्माण होगा। करीब 30 लाख की लागत से बनने वाली इस पुलिया की ऊंचाई दो मीटर होगी। इधर अटल प्रगति पथ से मिलेगी राहत - कस्बे में 1 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अटल प्रगति पथ के निर्माण से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा वहीं मुख्य बाजार में लगने वाली जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजाजी चौक के समीप से मेला मैदान की तरफ जाने वाले रास्ते से शुरू होता हुआ खाळ से मेला मैदान के सहारे मुक्तिधाम के पास होकर मनोहर थाना रोड तक पुराने बायपास का स्थान लेगा। करीब एक किलोमीटर लम्बा यह पथ 7 मीटर चौडाई में बनेगा जिसमें अलग अलग स्थानों पर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मौखे लगाकर खाळ के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। इस बायपास के निर्माण से ना केवल कस्बे का यातायात सुगम होगा वहीं गौण मंडी जाने वाले वाहनों को भी सुविधा मिलेगी। इधर बनेगी सुरक्षा दीवार- कस्बे से बोरखेडी कचनारिया खुर्द जाने वाले रास्ते में पडाव के बालाजी के समीप खाळ के कारण हुए मिट्टी के कटाव से रोड पिछले कई सालों से खराब पडा है। ऐसे में यहां विभाग द्वारा करीब 26 लाख रुपए की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवाया है। इस सुरक्षा दीवार से ना केवल मिट्टी का कटाव रुकेगा बल्कि वाहनों को दुर्घटना से बचाने का सहारा मिलेगा।1
- Bhastrika pranayam at Amirpurkhedi chhabra1
- जनता की आवाज़, जगोटी : शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय जगोटी वार्षिकउतस्व कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसमें बच्चो ने बहुत ही उत्साह के साथ बहुत अच्छा न्यूत्य, नाटक ,देश एवं गाँव की संसकृतिक के प्रती अपनी अपनी रुचियाँ प्रस्तुति दी गई,4
- दूध पिलाकर दिया नशा छोड़ने का संदेश, पुलिस उपाधीक्षक रिछपाल मीणा वृत्त अधिकारी रामकेश मीणा द्वारा लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। शाहाबाद। पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंडासु की पहल पर बुधवार को 'नशा छोड़ो दूध पियो' अभियान चलाया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर स्थित स्थानीय थाना परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं मौजूद रहीं। पुलिस उपाधीक्षक रिछपाल मीणा और वृत्ताधिकारी रामकेश मीणा ने सभी उपस्थित लोगों से गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, गांजा, शराब सहित सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने नशे से होने वाले गंभीर नुकसानों के बारे में भी जानकारी दी। अधिकारियों ने दूध की पौष्टिकता और फल-फ्रूट खाने के फायदों पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर संयमित दिनचर्या अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को दूध भी पिलाया गया। कार्यक्रम में पवन शर्मा, बिरजू सोनी, अतुल मित्तल, बीट अधिकारी प्रेम प्रकाश, जितेंद्र सिंह, रजत, बाबूलाल हेड कांस्टेबल, रामचंद्र मीणा, भगवान, मुकेश कुमार कांस्टेबल, कृष्णा महिला कांस्टेबल सहित समस्त थाना स्टॉफ मौजूद रहा ।4
- कोटा: चाइनीस मांझा बना जानलेवा ! कोटा के केशवपुरा सेक्टर -7 व्यायाम शाला रोड पर एक महिला चाइनीस मजे से गले में कट लग गया! प्रत्यक्षदर्शी पंकज गौतम ने बताया कि महिला जो कि स्कूटी से जा रही थी तभी चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन पर कट लग गया, जिससे वो लहू लोहान हो गई , घटना कृष्णा दूध डेयरी के पास की बताई जा रही है ! नगर निगम प्रशासन कुछ नामी दुकानदारों पर ही चाइनीस मांझे की धर पकड़ कर इतिश्री कर रहे हैं, जबकि हर मोहल्ले में में रोड पर आपको पतंग वाले चाइनीस मांझे बेचते हुए नजर आ जाएंगे ! जब तक सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता!1
- गौमाता की पूजा भगवान भी करते हैं, हरनावदाशाहजी में चल रही रामकथा में बताया गौपूजन का महत्व- हरनावदाशाहजी. कस्बे में चल रहे श्रीराम कथा मानस में मंगलवार को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बाल स्वरूप श्रीराम की सजाई मनमोहक झांकी आकर्षण रही। इस मौके पर बाल स्वरूप राम बनाए नन्हे बालक को हर कोई पालने में झुलाता व दुलार करता नजर आया। मंगलवार की कथा में कथावाचक प्रेम गुरु ने भगवान श्रीराम के प्राकट्य की महिमा बखान के साथ गौवंश के महत्व पर भी प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने आज के समय में हो रही गौमाता की दुर्दशा पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गौमाता का महत्व ऐसे समझा जा सकता है कि उस समय काल में भगवान स्वयं ने गौपालन व गौमाता की पूजा की है। उन्होंने कहा कि असुरों का जब अत्याचार बढा तो त्रस्त होकर देवताओं एवं गौमाता ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की तब प्रभु श्रीराम के रुप में प्रकट हुए और उन्होंने असुरों का संहार किया। राम जन्मोत्सव प्रसंग के दौरान बाल स्वरूप की मनमोहक झांकी सजाई। इस दौरान भजनों की प्रस्तुति पर समूचा पांडाल झूम उठा।3
- पुलिस महकमें के आला जांबाज सिंघम डीएसपी स्वर्गीय राजेश सोनी जी के निधन हो जाने पर उन्हें हजारों शुभचिंतकों द्वारा श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित की गई। आज उनके बड़े भाई और पुलिस के सबसे बड़े देसी स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी प्रदेश कुश्ती संघ के सुप्रीमो राजीव दत्ता जी ने एक शोक सभा का आयोजन कमांडेंट ग्राउंड के नम्बर दो पर रखा है आज 3:00 बजे विशाल शोक सभा होगी जिसमें पुलिस के आल्हा अफसर से लेकर पुलिस के सिपाही जवान राजेश जी के चाहने वाले डॉक्टर इंजीनियर पत्रकार व्यापारी समाजसेवी सभी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और परिजनों को सांत्वना देंगे। पुलिस महकमे में राजेश जी के निधन से बहुत बड़ी छाती हुई है उसे उनके बड़े भाई राजीव दत्ता जी ने गमगीन आंखों से तो उन्हें निधन पर दुख अर्पित कर था आज एक विशाल शोक सभा आयोजित कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित करेंगे ओर उनके उनके पूरे परिवार को सांत्वना देंगे। राजीव दत्ता जी ने सभी पुलिसकर्मियों से स्नेही जनों से विनम्र प्रार्थना अनुरोध किया है कि वह इस पुष्पांजलि सभा में अधिक से अधिक पहुंचकर अपने जांबाज लाडले पुलिस के सिंघम अधिकारी को आत्मिक श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित करें।1
- Ambedkar अपमान मामले में किसान नेता दामोदर यादव की चेतावनी, NSA की माँग1