Shuru
Apke Nagar Ki App…
Baharwa purva ki news
Arun Yadav
Baharwa purva ki news
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- up1
- पन्ना पुलिस ने सलेहा थाना क्षेत्र में नकली सोना चाँदी के आभूषण बेंचने वाले अंत्तर्राज्यीय गिरोह का किया खुलासा* *घटना में शामिल राजस्थान के अंत्तर्राज्यीय गिरोह के 09 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार* *आरोपियों के कब्जे से नगद रूपये, 04 मोटर साइकिल, 10 मोबाइल तथा असली एवं नकली सोने चाँदी के आभूषण वजनी करीब 03 किलो680 ग्रामसहित कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 44 हजार 500 रूपये का जप्त* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडूके निर्देशन में पन्ना पुलिस द्वारा थाना सलेहा के अप.क्र. 231/25 धारा 318 बी एन एस में फरियादी के साथ धोखाधड़ी करने वाले अंत्तर्राज्यीय गिरोह के 09 सक्रिय सदस्यो को गिरफ्तार किया गया है । दिनांक22.07.2025को फरियादीअनिल गुप्ता पिता श्री रतनलाल गुप्ता, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, सलेहाद्वारा थाना सलेहा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक10.07.2025को एक व्यक्ति मेरी दुकान में आया जिसने अपना नामकैलाश कुमार निवासी राजस्थानका होना बताया ।उक्त व्यक्ति द्वारा मुझसेकहा गया कि मेरे पास एक सोने की माला है जिसे मैं बेचना चाहता हूँ अगर तुम चाहो तो किसी सोने चाँदी की दुकान से सोने का परीक्षण करवा सकते हो इसके बाद उस व्यक्ति द्वारा माला से एकगुरियानिकालकर परीक्षण कराने हेतु मुझे देकर मेरा फोन नम्बर ले लिया गया था । मेरे द्वारा उक्त सोने की गुरिया का सत्यापन कराया गया जो वास्तव में सोना था । मैने विश्वास में आकर उक्त व्यक्ति से संपर्क किया जो उक्त व्यक्ति द्वारा दिनांक13.07.2025को मुझे गुनौर बुलाया कर माला का सौदा07 लाख रुपयेमें तय हुआ। तय राशि में से उसके द्वारा तत्काल03 लाख रुपयेलेकर शेष राशि बाद में देने को कहा गया मेरे द्वारा पैसो की व्यवस्था करने हेतु समय की माँग किये जाने पर उस व्यक्ति द्वारा शाम को पन्ना बुलाया गया। मैं पैसो की व्यवस्था करके पन्ना पहुँचा तो कैलास मुझे पन्ना मे मिला जिसने मुझसे पैसा लेकर कहा कि तुम रूको मैं माला लेकर आता हूँ । काफी देर बाद जब कैलाश नही आया तो मैने उसे फोन लगाया लेकिन कैलाश का फोन बंद आ रहा था । इस तरीके से उक्त व्यक्ति द्वारा मेरे साथ 03 लाख रूपयो की धोखाधड़ी कारित की गई । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 231/25 धारा 318 बी एन एस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । मामले में थाना प्रभारी सलेहा उनि बलबीर सिंह द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम की सहायतार्थ जानकारी एकत्रित करने हेतु पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को निर्देशित किया गया । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में 09 संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई जो आरोपियों द्वारा पुलिस टीम को बताया गया कि हम लोगो द्वारा सलेहा क्षेत्र में फरियादीअनिल गुप्ताको असली सोने की माला 07 लाख रुपयेमें बेचने का सौदा तय करके अनिल गुप्ता से पन्ना में03 लाख रुपये नगद प्राप्त करमाला लाने का बहाना बनाकर फरार हो गये थे । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे सेनगद 01 लाख 22 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 04 मोटर साइकिल वाहन कीमती करीब 3 लाख 20 हजार रूपये, 10 मोबाइल कीमती करीब 97500 रूपये एवं नकली सोने चाँदी धातु जैसे आभूषण वजनी करीब 3 किलो 680 ग्राम एवं असली सोना वजनी करीब 60 मिलीग्राम कीमती करीब 5000 सहित कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 44 हजार 500 रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । *जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से नगद 01 लाख 22 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 04 मोटर साइकिल वाहन कीमती करीब 3 लाख 20 हजार रूपये, 10 मोबाइल कीमती करीब 97500 रूपये एवं नकली सोने चाँदी धातु जैसे आभूषण वजनी करीब 3 किलो 680 ग्राम एवं असली सोना वजनी करीब 60 मिलीग्राम कीमती करीब 5000 सहित कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 44 हजार 500 रूपये का जप्त किया गया है । *तरीका-ए-वारदात* –आरोपीगण अपने अन्य साथियों के साथ समूह बनाकर विभिन्न स्थानों पर नाम बदल-बदलकर लोगों को यह बताकर कि खुदाई के दौरानगड़ा हुआ पुराना धन (चाँदी के सिक्के/सोने की मोहर)प्राप्त हुआ है, रुपये की आवश्यकता होने के कारण उसे बेचने का झांसा देता था। विश्वास में लेने हेतु आरोपियों द्वारा जांच के लिएअसली सोने का छोटा टुकड़ा (गुरिया/तार)दिया जाता था तथा जांच उपरांत लोगों कोसोने जैसी धातु से बने नकली आभूषण (माला)देकर रुपये लेकर फरार हो जाते थे। *गिरफ्तार आरोपी*– 1. जगदीश सोलंकी पिता केसाराम सोलंकी उम्र 29 वर्ष निवासी थूरथाना रामसिंह जिला जलोद राजस्थान 2. लक्ष्मण सोलंकीपिता मानसाराम सोलंकीउम्र 35 वर्षनिवासी बीबलसरथाना बागराजिला जालोर राजस्थान, 3.पिटाराम पिता बालाराम सोलंकी उम्र 32 साल निवासी ग्राम थूर थाना रामसिंह जिला जलोद राजस्थान, 4. पुजाराम पिता रामराम राठौर उम्र 50 साल निवासी उम्मेदाबाद थाना बिशनगढ़ जिला जलोढ राजस्थान 5.परसा राम पिता दयाराम सांकला उम्र 36 निवासी सिकोड़ा थाना रामसिंह जिला जलोद राजस्थान 6. कालूराम पिता आशाराम सोलंकी उम्र 42 साल निवासी थूर थाना रामसिंह जिला जलोंद राजस्थान, 7. सुनील पिता ननबा बागड़े उम्र 44 साल निवासी खेमपुर थाना प्रताप नगर जिला उदयपुर राजस्थान 8. अजय बागड़े पिता सुनील 18 साल निवासी खेमपुर थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर, राजस्थान 9. शंकर राठौड़ पिता पदमाराम राठौड़ 20 साल निवासी उम्मेदाबाद थाना बिशनगढ़ जिला जलोढ राजस्थान *सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उनि बलबीर सिंह, सउनि भैयामन सिंह, प्र.आर. विपिन पाण्डेय, राजेश कुमार, आदित्य कुशवाहा, गोविन्द सिंह, आर. गौरव सिंह, बबलू पटेल, शैलेन्द्र, विनय, भरत पाण्डेय, जीतेन्द्र जौनवार एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।4
- महाराजपुर शिवसेना अध्यक्ष के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ मारपीट एवं कत्लेआम कर उनको जिंदा जलाया गया जिसको देखते हुए शिवसेना इकाई महाराजपुर द्वारा बांग्लादेश के प्रीति आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया2
- मोबाइल से लेकर फर्नीचर तक — EMI के साथ आसान शॉपिंग, बस Jagrati Mobile & Furniture पर!1
- सुशासन की मिसाल बनी नूरपुर की गलियां प्रशासन गांव की ओर अभियान ने पकड़ी रफ्तार डीएम राजेश कुमार पाण्डेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार पहुंचे नूरपुर चौपाल ही नहीं, गली-गली घूमकर सुनी जनता की आवाज बुजुर्ग, युवा और बच्चों से अधिकारियों ने किया सीधा संवाद योजनाओं की जानकारी दी, लाभ लेने का तरीका भी समझाया गांव में पहली बार दिखा ऐसा प्रशासनिक दृश्य ग्रामीणों के दरवाजे तक पहुंचा जिला प्रशासन पानी निकासी न होने से कीचड़ की समस्या उजागर डीएम ने दिए तत्काल ड्रेनेज सिस्टम के निर्देश बीडीओ को प्राथमिकता से कार्ययोजना बनाने के आदेश पुराने कुओं के संरक्षण और पुनर्जीवन पर जोर जल संरक्षण के साथ विरासत बचाने की पहल एसपी ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर की चर्चा पुलिस प्रशासन ने जनता को दिया भरोसा हर समय साथ खड़े रहने का संदेश फाइलों से निकलकर जमीन पर उतरा शासन समस्याओं का मौके पर समाधान बना उद्देश्य नूरपुर में दिखा विकास, विश्वास और संवाद सुशासन अब नारा नहीं, गांव की सच्चाई बनता दिखा1
- आज दिनांक 23/12/2025 को भारतरत्न भारत देश के 5 प्रधानमंत्री आदरणीय चौधरी चरणसिंह जी की जयंती करारी कार्यालय में सभी पदाधिकारीगण के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया विनय पासी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कौशांबी1
- बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए तहसील प्रशासन अलर्ट उप जिलाधिकारी ने गरीबों असहायो और जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल मौदहा नगर की तहसील प्रांगण में मंगलवार की शाम उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह और तहसीलदार शेखर मिश्रा ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए बताया गया कि शीत लहर के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिए राजस्व विभाग लगातार प्रयासरत है इससे पूर्व भी दो दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों ने रात्रि कालीन भ्रमण कर कंबल वितरण किया था1
- उत्तर प्रदेश, कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य पर आई मुसीबत1
- *पन्ना पुलिस द्वारा उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 03 गांजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार* *कोतवाली एवं गुनौर थाना क्षेत्र में पृथक-पृथक की गई कार्यवाही* *अरोपियों के कब्जे से कुल 18 किलो 48 ग्राम गांजा कीमती करीब 04 लाख 50 हजार रुपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकिल की गई जप्त* पन्ना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही में उड़ीसा से गांजा लाकर पन्ना जिले में विक्रय करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 18 किलो 48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख 50 हजार रुपये, एवं परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल जप्त की गई है। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ (गांजा) के परिवहन, विक्रय, उत्पादन एवं भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में समस्त थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है।, इसी क्रम मे दिनांक 22.12.2025 को थाना कोतवाली एवं गुनौर क्षेत्र में पृथक-पृथक कार्यवाही की गई। *प्रकरण-01:थाना कोतवाली* थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक एक व्यक्ति उडीसा तरफ से गांजा विक्रय करने हेतु पन्ना आता है जो आज भी बडे बडे दो थैलों में सूखा गांजा लेकर कस्बा पन्ना व पन्ना के आसपास के गांवो में विक्रय करने के लिये आया है जो पुराना पन्ना तरफ थैला लिये दिखा है। । उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना चौहान एवं एस.डी.ओ.पी. पन्ना श्री एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पुराना पन्ना क्षेत्र, पन्ना-अजयगढ़ मार्ग से एक संदिग्ध व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया गया, जिसके पास दो थैले थे। पूछताछ पर उसने अपना नाम टिकेश्वर कालसे पिता बोना कालसे, उम्र 40 वर्ष, निवासी भांजीवाड़ा, जिला बौध (उड़ीसा) बताया। थैलों की तलाशी लेने पर खाकी रंग के टेप से पैक 18 पैकेट, एक बोतल तथा एक प्लास्टिक का डिब्बा मिला। जांच करने पर इनमें कुल 12 किलो 508 ग्राम अवैध मादक पदार्थ सूखा गांजा पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजा उड़ीसा से सस्ते दामों में विक्रय हेतु लाया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जप्त किया गया तथा माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1032/25, धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। *प्रकरण-02 :थाना गुनौर* थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से बराछ की ओर से गुनौर आ रहे हैं, जिनके पास एक बैग है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में थाना प्रभारी गुनौर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिली मोड़ पुलिया के पास रवाना की गई। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए हुलिए की मोटरसाइकिल आते दिखी, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे और बीच में एक बैग रखा था। पुलिस बल को देखकर वे भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हरिशंकर पटेल पिता बंदी पटेल, उम्र 24 वर्ष, खुमान उर्फ हल्के पटेल पिता गोरेलाल पटेल, उम्र 42 वर्ष, दोनों निवासी झमटुलिया, थाना बमीठा, जिला छतरपुर बताया। मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर बीच में रखा बैग मिला, जिसमें खाकी रंग के टेप से लिपटे पैकेट पाए गए। जांच करने पर उनमें 05 किलो 540 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा सस्ते दामों में विक्रय हेतु उड़ीसा से लाया गया था। आरोपियों के विरुद्ध थाना गुनौर में अपराध क्रमांक 395/25, धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जप्त सामग्री-उक्त दोनो प्रकरणो मे आरोपियों के कब्जे से कुल 18 किलो 48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त करते हुये गुनौर थना क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ विक्रय हेतु परिवहन मे प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटरसायकिल जप्त की गई है। *गिरफ्तार आरोपी –* 1. टिकेश्वर कालसे पिता बोना कालसे उम्र 40 साल निवासी भांजीवाडा जिला बोध उडीसा 2. हरिशंकर पटेल पिता बंदी पटेल उम्र 24 वर्ष, झमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर 3. खुमान उर्फ हल्के पटेल पिता गोरेलाल पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी झमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर *सराहनीय योगदान –* उक्त दोनो कार्यवाहियों मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. रोहित मिश्रा एवं थाना प्रभारी गुनौर निरी. माधवी अग्निहोत्री ,चौकी प्रभारी सिविल लाइन उनि. मनोरमा मोर्य, थाना कोतवाली पुलिस टीम, थाना गुनौर पुलिस टीम एवं सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।2