शारदा नदी के किनारे बना बंधा फटा गांव में घुसा पानी धौरहरा खीरी। बीते कई दिनों से हो रही बरसात से धौरहरा क्षेत्र के गांवों बाढ की स्थिति बनी हुई है। जिससे वहां के निवासियों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इसी बीच बुधवार को शारदा नदी के किनारे समदहा गांव के समीप बना स्लोप बैठ जाने के चलते नदी का पानी गावों की तरफ बहने लगा जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुचे तहसील प्रशासन ने बाढ खण्ड को स्लोप ठीक करवाने के निर्देश दिए है जबकि बाढ खण्ड वहां पर बन्धा होने की बात से ही इनकार कर रहा है। धौरहरा तहसील क्षेत्र शारदा व घाघरा नदी के बीच में स्थिति है यहाँ यह नदिया प्रतिवर्ष बाढ व कटान के रुप में तबाही मचाती है। इसबार भी घाघरा व शारदा नदी के ऊफनाए पानी ने लोगों का जनजीवन अस्त वयस्त कर दिया है। बुधवार को अचानक क्षेत्र के समदहा गांव के पास बना बाँध फट जाने से गांव में पानी भर गया है।जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुचे तहसील प्रशासन ने बाढ खण्ड को बाँध ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं। बाढ खण्ड के जेई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि समदहा के पास कोई बाँध नहीं है बाढ खण्ड का काम गाँवों को नदी के कटान से बचाना है नदी के तटों पर बसे गांवो में जा रहे पानी को रोकने के लिए उनके पास कोई व्यवस्था नहीं हैं।जबकि एसडीएम शशिकान्त मणि ने बताया कि बाढ खण्ड के एक्स्यियन से बात हुई है उन्होने जल्द ही बैठे हुए बाँध को ठीक करवाने की बात कही है।
शारदा नदी के किनारे बना बंधा फटा गांव में घुसा पानी धौरहरा खीरी। बीते कई दिनों से हो रही बरसात से धौरहरा क्षेत्र के गांवों बाढ की स्थिति बनी हुई है। जिससे वहां के निवासियों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इसी बीच बुधवार को शारदा नदी के किनारे समदहा गांव के समीप बना स्लोप बैठ जाने के चलते नदी का पानी गावों की तरफ बहने लगा जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुचे तहसील प्रशासन ने बाढ खण्ड को स्लोप ठीक करवाने के निर्देश दिए है जबकि बाढ खण्ड वहां पर बन्धा होने की बात से ही इनकार कर रहा है। धौरहरा तहसील क्षेत्र शारदा व घाघरा नदी के बीच में स्थिति है यहाँ यह नदिया प्रतिवर्ष बाढ व कटान के रुप में तबाही मचाती है। इसबार भी घाघरा व शारदा नदी के ऊफनाए पानी ने लोगों का जनजीवन अस्त वयस्त कर दिया है। बुधवार को अचानक क्षेत्र के समदहा गांव के पास बना बाँध फट जाने से गांव में पानी भर गया है।जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुचे तहसील प्रशासन ने बाढ खण्ड को बाँध ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं। बाढ खण्ड के जेई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि समदहा के पास कोई बाँध नहीं है बाढ खण्ड का काम गाँवों को नदी के कटान से बचाना है नदी के तटों पर बसे गांवो में जा रहे पानी को रोकने के लिए उनके पास कोई व्यवस्था नहीं हैं।जबकि एसडीएम शशिकान्त मणि ने बताया कि बाढ खण्ड के एक्स्यियन से बात हुई है उन्होने जल्द ही बैठे हुए बाँध को ठीक करवाने की बात कही है।
- मैं हमारे सारे मुस्लिम रहनुमाओं को कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के खिलाफ एक्शन ले ~शाही इमाम पंजाब1
- Post by Sadaf khatoon1
- उस्मान हादी की मौत बंग्लादेश में बबाल #indianews24 #bangladesh #india #pakistan #UsmanHadi #news1
- शाहजहांपुर टाउन हाल में अव्यवस्था चरम पर । हॉकी क्लब तिराहे से लेकर संकट मोचन मंदिर तक व्यापारियों की दुकानों के सामने सड़क खोदकर छोड़ दी गई है। पिछले 5 दिनों से कार्य करने वाले कर्मचारी लापता हैं। ➡️ दुकानों के सामने गड्ढे ➡️ व्यापार पूरी तरह ठप ➡️ पैदल व वाहन आवागमन बाधित ➡️ व्यापारियों में बढ़ता आक्रोश बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए सड़क खोद देना और फिर काम बंद कर देना किसकी जिम्मेदारी है? व्यापारियों का कहना हैं। यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन को मजबूर होंगे। जिला प्रशासन व नगर निगम तत्काल संज्ञान ले।1
- जिलाधिकारी ने सीएचसी जरियनपुर का किया औचक निरीक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश1
- डीएम का सीएचसी जरियनपुर औचक निरीक्षण पब्लिक की लहर शाहजहांपुर, 20 दिसंबर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरियनपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन कर मरीजों की संख्या, रोगों की प्रकृति व उपचार स्थिति की जानकारी ली। दंत चिकित्सक कक्ष, एक्स-रे कक्ष, दवा वितरण व जांच कक्ष सहित अन्य इकाइयों का निरीक्षण कर संसाधनों, उपकरणों और साफ-सफाई की स्थिति देखी। एक्स-रे तकनीशियन द्वारा बिजली समस्या बताने पर डीएम ने समाधान हेतु सीएमओ को निर्देश दिए तथा छतों सहित साफ-सफाई बेहतर रखने के आदेश दिए। डीएम ने मरीजों से संवाद कर दवा उपलब्धता, उपचार, स्टाफ के व्यवहार और सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को प्राथमिकता पर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। ओपीडी, दवा वितरण और जांच प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।2
- किसानों ने ट्रैक्टर लगा कर की महापंचायत1
- Post by Sadaf khatoon1
- उस्मान हादी की मौत बंग्लादेश में बबाल #indianews24 #bangladesh #india #pakistan #UsmanHadi #news5