भगवान सूर्य नारायण मंदिर में कई भक्ति कार्यक्रम हुए। सैलानियों ने सफारी का लुत्फ़ भी उठाया सूर्य मंदिर, रणकपुर सादड़ी (पाली): कसम खा लंगाबंधु ने "केशरिया बालम पधारो म्हारे देश" प्रस्तुति से सांस्कृतिक शाम की शुरुआत की। लुधियाना पंजाब से आए भांगड़ा कलाकार मोहित कुमार ने उम्दा भांगड़ा जिन्दवा नृत्य की प्रस्तुति दी। हरियाणा के अजय कुमार ने घूमर और फाग गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। अल्मोड़ा उत्तराखंड से दविंद्र भट्ट ने छपेली नृत्य, पलवल हरियाणा के कलाकार रामवीरनाथ ने बीन जोगी नृत्य, स्वरूप कुमार ने गोटीपुआ नृत्य, चेतन जेठवा ने गरबा नृत्य, उमाशंकर ने मयूर नृत्य और गुजरात की हीराभाई ने राठवा नृत्य की उम्दा प्रस्तुति दीदीपदान और भगवान सूर्य नारायण मंदिर में दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत हुई। सूर्य मंदिर पुजारी महेश शर्मा ने सूर्य भगवान का भव्य आंगी श्रृंगार किया। सर्वप्रथम राजेन्द्र कुमार ने शहनाई वादन, लाल आंगी, सफेद आंगी गैर नृत्य और सुरेश कुमार ने मशक वादन प्रस्तुत किया। इस बीच अतिथियों ने दीपदान किया।चौक में कृत्रिम सरोवर में भगवान आदिनाथ की झांकी समक्ष दीपदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथि जिलाकलेक्टर एल.एन. मंत्री, एसपी चुन्नाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) शैलेन्द्र सिंह चारण, देसूरी एसडीएम विवेक व्यास, तहसीलदार हरेन्द्रसिंह, नायब तहसीलदार गिरिराजसिंह, पर्यटन उपनिदेशक भानुप्रताप, पर्यटन सहायक निदेशक सरिता फिड़ौदा, पेढ़ी प्रबंधक जसराज गहलोत, अमृत राव, प्रवीण वैष्णव बाली, अरविंद परमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की और मंदिर पेढ़ी ट्रस्ट एवं राणकपुर पुजारी परिवार से सभी अतिथियों का सम्मान किया। यहां तगाराम एंड कलाकारों ने सफेद आंगी गेर, उगमाराम एंड कलाकारों ने लाल आंगी गेर, रामप्रसाद शर्मा ने कच्छी घोड़ी नृत्य, मशक वादन में श्रवण कुमार और सुरेश ने प्रस्तुति दीजिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का शुभारंभ शनिवार सुबह जिलाकलेक्टर एल.एन. मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुन्नाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, पर्यटन विभाग की सरिता फिड़ौदा, देसूरी तहसीलदार हरेन्द्रसिंह रावत, नायब तहसीलदार गिरिराजसिंह राणावत, कुम्भलगढ़ अभयारण्य के सहायक वन संरक्षक डॉ. भंवरलाल चौधरी और अधिशाषी अधिकारी नीलकमलसिंह ने जीप सफारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सैलानियों ने रणकपुर तीर्थंकर नेचर ट्रेल,तहसालदार हरन्द्रासह रावत, नायब तहसीलदार गिरिराजसिंह राणावत, कुम्भलगढ़ अभयारण्य के सहायक वन संरक्षक डॉ. भंवरलाल चौधरी और अधिशाषी अधिकारी नीलकमलसिंह ने जीप सफारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भगवान सूर्य नारायण मंदिर में कई भक्ति कार्यक्रम हुए। सैलानियों ने सफारी का लुत्फ़ भी उठाया सूर्य मंदिर, रणकपुर सादड़ी (पाली): कसम खा लंगाबंधु ने "केशरिया बालम पधारो म्हारे देश" प्रस्तुति से सांस्कृतिक शाम की शुरुआत की। लुधियाना पंजाब से आए भांगड़ा कलाकार मोहित कुमार ने उम्दा भांगड़ा जिन्दवा नृत्य की प्रस्तुति दी। हरियाणा के अजय कुमार ने घूमर और फाग गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। अल्मोड़ा उत्तराखंड से दविंद्र भट्ट ने छपेली नृत्य, पलवल हरियाणा के कलाकार रामवीरनाथ ने बीन जोगी नृत्य, स्वरूप कुमार ने गोटीपुआ नृत्य, चेतन जेठवा ने गरबा नृत्य, उमाशंकर ने मयूर नृत्य और गुजरात की हीराभाई ने राठवा नृत्य की उम्दा प्रस्तुति दीदीपदान और भगवान सूर्य नारायण मंदिर में दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत हुई। सूर्य मंदिर पुजारी महेश शर्मा ने सूर्य भगवान का भव्य आंगी श्रृंगार किया। सर्वप्रथम राजेन्द्र कुमार ने शहनाई वादन, लाल आंगी, सफेद आंगी गैर नृत्य और सुरेश कुमार ने मशक वादन प्रस्तुत किया। इस बीच अतिथियों ने दीपदान किया।चौक में कृत्रिम सरोवर में भगवान आदिनाथ की झांकी समक्ष दीपदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथि जिलाकलेक्टर एल.एन. मंत्री, एसपी चुन्नाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) शैलेन्द्र सिंह चारण, देसूरी एसडीएम विवेक व्यास, तहसीलदार हरेन्द्रसिंह, नायब तहसीलदार गिरिराजसिंह, पर्यटन उपनिदेशक भानुप्रताप, पर्यटन सहायक निदेशक सरिता फिड़ौदा, पेढ़ी प्रबंधक जसराज गहलोत, अमृत राव, प्रवीण वैष्णव बाली, अरविंद परमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की और मंदिर पेढ़ी ट्रस्ट एवं राणकपुर पुजारी परिवार से सभी अतिथियों का सम्मान किया। यहां तगाराम एंड कलाकारों ने सफेद आंगी गेर, उगमाराम एंड कलाकारों ने लाल आंगी गेर, रामप्रसाद शर्मा ने कच्छी घोड़ी नृत्य, मशक वादन में श्रवण कुमार और सुरेश ने प्रस्तुति दीजिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का शुभारंभ शनिवार सुबह जिलाकलेक्टर एल.एन. मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुन्नाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, पर्यटन विभाग की सरिता फिड़ौदा, देसूरी तहसीलदार हरेन्द्रसिंह रावत, नायब तहसीलदार गिरिराजसिंह राणावत, कुम्भलगढ़ अभयारण्य के सहायक वन संरक्षक डॉ. भंवरलाल चौधरी और अधिशाषी अधिकारी नीलकमलसिंह ने जीप सफारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सैलानियों ने रणकपुर तीर्थंकर नेचर ट्रेल,तहसालदार हरन्द्रासह रावत, नायब तहसीलदार गिरिराजसिंह राणावत, कुम्भलगढ़ अभयारण्य के सहायक वन संरक्षक डॉ. भंवरलाल चौधरी और अधिशाषी अधिकारी नीलकमलसिंह ने जीप सफारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।