Shuru
Apke Nagar Ki App…
कौशाम्बी – दुर्गा पूजा के मद्देनज़र मंगलवार शाम को चरवा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए महिला उपनिरीक्षक पूनम कबीर ने फोर्स के साथ दुर्गा पंडालों का भ्रमण किया। उन्होंने चरवा में पंडाल समिति के अध्यक्षों को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की अशांति या उपद्रव की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला उपनिरीक्षक ने चरवा, सिरसी, समसपुर, चंदई तारा समेत कई गांवों का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला आरक्षी चंचल और कांस्टेबल विनय कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे
Jitendra kumar
कौशाम्बी – दुर्गा पूजा के मद्देनज़र मंगलवार शाम को चरवा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए महिला उपनिरीक्षक पूनम कबीर ने फोर्स के साथ दुर्गा पंडालों का भ्रमण किया। उन्होंने चरवा में पंडाल समिति के अध्यक्षों को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की अशांति या उपद्रव की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला उपनिरीक्षक ने चरवा, सिरसी, समसपुर, चंदई तारा समेत कई गांवों का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला आरक्षी चंचल और कांस्टेबल विनय कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- संसद के बाहर कुलदीप सेंगर के खिलाफ 10 लड़कियों का जोरदार प्रदर्शन, मचा हड़कंप1
- #कौशाम्बी के गायक #अंकित_कुशवाहा_जी का गाना #बस_हमरे_रंगदारी_है । 31 दिसंबर को होगा रिलीज । अंकित जी ने दर्शकों को दिया संदेश देखें पूरा विडियो । किसी भी प्रकार कि घटनाएं होने पर एवं खबर चलवाने के लिए संपर्क करें - 8188070994 रिंकू राज Rinku Raaz Founder : Indian National News ( सच की खोज ) ( भारतीय राष्ट्रीय समाचार ) #trendingvideo #bharwari #kaushambinews #Kaushambi #manjhanpur_kaushambi #sirathu #saini #mooratganj #karari #fbreelsvideo #viralreels #viralreelsシ #fbviralpost2025シ #up73_कौशाम्बी #trendingreelsvideo #trendingreel1
- प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय समारोह के रूप में किया आयोजित-CM योगी।1
- कामरेड नेता मुन्नीलाल का निधन,परिवार जनों ने दान की देह प्रयागराज झूंसी हवेलियां के रहने वाले 78 वर्षीय कामरेड नेता मुन्नीलाल यादव का मंगलवार भोर में हार्ट अटैक होने से निधन हो गया। पैतृक गांव हंडिया के पैगुआ कटहरा से भी लोग आए थे अंतिम दर्शन करने। मुन्नी लाल ने 2013 में 55 लोगों के समूह के साथ देंहदान का संकल्प लेते हुए शरीर दान फार्म भरा था, परिवार ने पार्थिव शरीर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटामी विभाग को दान कर दिया। नेता गरीब व असहाय के लिए एक मसीहा से कम नही थे कामरेड मुन्नी लाल यादव,लोगों की मदद करना उनके जेहन में था। कामरेड मुन्नी लाल पैगुआ कटहरा से 2006 में हवेलियां झूंसी में आकर बस गए थे। पश्चिम बंगाल के हावडा में सेंट पाल स्कूल में शिक्षक रहे। सेवानिवृत होने के बाद उनका मन पूरी तरह से सामाजिक गतिविधियों में लग गया। किसानों के लिए लडाई लडते रहे और किसान सभा के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रहे। सीपीआइ-एम के जिला सचिव रहते हुए कम्युनिस्ट विचारधारा को आगे बढाने का का प्रयागराज में करते रहे। कैप्टन लक्ष्मी सहगल से प्रेरणा लेकर उन्होंने 2013 में युग दधीचि देंहदान संस्थान के जरिए जुडकर अपने शरीर का मरने के बाद दान करने संकल्प लेते हुए फार्म समिट किया गया था। और उनके निधन के बाद उनके दो बेटों में राजेश यादव और रमेश यादव और उनकी दो बेटियों रूबी यादल व रोजी यादव ने पिता के भरे गए शपथ पत्र को पूरा करते हुए पिता मुन्नीलाल यादव के शरीर का देहदान मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटामि विभाग को सुपुर्द कर दी। पत्नी राजेश्वरी देवी ने पति के द्धारा सामाजिक कार्यों को करते रहने और मृत्यु के बाद अपनी देह मेडिकल कालेज को दान दिए जाने से उनके साहस व समर्पण के प्रति एक मिसाल बताई,कामरेड नेता मुन्नीलाल यादव को अंतिम विदाई के दौरान हजारों की संख्या में लोग मोजूद रहे और मुन्नीलाल अमर रहे जैसे गगनभेदी नारों व जयरकारों के साथ नम आंखों से उनकी अंतिम विदाई की गई। समाज के लिए कुछ कर गुजरने सपना ही जब हकीकत की जमीन पर लोगों के समस्या के वक्त कंधे से कंधा मिलाकर लडा जाता है हक हुकुब की लडाई में संघर्षों के साथी के तौर पर नजर आने वाले नेता को ही अंतीम समय की विदाई में हजारों लोग साथ खडे नजर आते है जो समाज में किए गए लोगों के प्रति अच्छे कार्य ही होते हैं। बाइट....कृष्णा पाण्डेय, HOD,एनाटामि विभाग, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज। बाइट....स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव देहदान करने वाले के बडे बेटे राजेश यादव बाइट... स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव देहदान करने वाले के परिजन रमेश यादव बाइट.... रेखा सिंह, कामरेड नेता, प्रयागराज बाइट....लक्ष्मण प्रसाद, पूर्व प्रधान, प्रयागराज। सदैव लोगों की लडाई लडने का काम करते रहे मुन्नी लाल यादव मरने के बाद भी उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कालेज के इनाटामी विभाग में मौजूद रहेगा और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में मेडिकल की खोज में वरदान साबित होगा, इनका शरीर देश की तरक्की में काम आए और मेडिकल के छात्रों को मानव देह में होने वाली विभिन्न बीमारियों की निदान की खोज करने व मानव विकास में महत्वपूर्ण साबित हो। रिपोर्ट.... पवनदेव, संवाददाता, प्रयागराज1
- up70 khabar2
- *थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह व चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने चलाया सघन चेकिंग अभियान* *वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए वाहन चालक,किया पैदल गस्त* *थानाध्यक्ष ने मनौरी बाजार में पैदल गस्त कर कराया लोगो को सुरक्षा का एहसास* *रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को होती है परेशानी*.... थानाध्यक्ष विकास सिंह *थानाध्यक्ष पिपरी ने लोगो को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, हेलमेट लगाने की दी सलाह* *ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक PRIME 18 NEWS *मनौरी/कौशाम्बी*.... वृहस्पतिवार 25 दिसंबर को थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह और चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने एसपी राजेश कुमार के निर्देशन, सीओ चायल अभिषेक सिंह के पर्यवेक्षण में मयफोर्स मनौरी बाजार में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है।इस दौरान पिपरी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग आभियान चलाया गया तथा लोगो को यातायात का पाठ पढ़ाया। इस दौरान वाहन चालक वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए। वाहन चेकिंग से लोगों में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह ने इस दौरान लोगों से कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को परेशानी होती है। जाम लगता है।गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हर थाना क्षेत्र में में लगातार चेकिंग अभियान चलकर अपराध की रोकथाम के साथ अपराधियों की धर पकड़ की जा रही हैऔर पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है और यातायात के नियमों को बताया जा रहा है।पैदल गश्त के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद है। किसी से डरने की जरूरत नहीं।समाज मे अफवाह फैलाने व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष ने व्यापारियों व दुकानदारो से अपील किया कि आप लोग सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। इससे आपकी सुरक्षा और बढ़ जाती है।उन्होंने कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्यथा उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।1
- सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों की हालिया टिप्पणियों के अनुसार, पत्नी के लिए पति के माता-पिता (सास-ससुर) की सेवा करना कोई कानूनी दायित्व (Legal Duty) नहीं है। पत्नी मुख्य रूप से अपने पति और वैवाहिक जीवन के लिए उत्तरदायी है। सास-ससुर की देखभाल करना एक नैतिक कर्तव्य हो सकता है, लेकिन इसे कानूनी रूप से मजबूर नहीं किया जा सकता।1
- कानपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस की बैरियर तोड़कर भागने वाले दो बदमाश गिरफ्तार। अपराधियों के द्वारा मारी गई गए टक्कर में कई पुलिसकर्मी हुए थे घायल। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।1