Shuru
Apke Nagar Ki App…
नव दुर्गा उत्सव समिति टिकरापारा बाजार चौक में मां दुर्गा विसर्जन पुराना तालाब में किया गया और शोभा यात्रा गया
User8630
नव दुर्गा उत्सव समिति टिकरापारा बाजार चौक में मां दुर्गा विसर्जन पुराना तालाब में किया गया और शोभा यात्रा गया
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- बार-बार लाठी से पीटता रहा शख्स… आखिर टूट गया सांड का सब्र, फिर हुआ तांडव! #सांडकाSabraटूटा #अत्याचारकापरिणाम #ViralVideo1
- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में परसोदा में.... VHP-बजरंग दल के सदस्यों ने दूसरे गांव वालों के साथ मिलकर 85 साल के एक दलित ईसाई आदमी को पब्लिक श्मशान घाट में दफनाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। जब दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हुए तो तनाव बढ़ गया। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा। बाद में अधिकारियों ने परिवार को पब्लिक श्मशान घाट के बजाय अपनी निजी ज़मीन पर शव को दफनाने का निर्देश दिया।1
- एक महिला कॉन्स्टबल का पुरे पुलिस वालो से सम्बन्ध थे सभी लोगो किया खुली पोल :-2
- तथाकथित पत्रकार और षड्यंत्रकारी संस्था की तीसरी चाल भी बेअसर।**1
- श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह मे अचानक हार्ड अटेक आने से कर्मचारी की हुई मौत हिर्री पुलिस जांच मे जुटी शनिवार की रात 10 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम सूचक - धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश मृतक का नाम - राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन पता ग्राम जरही थाना राजेन्द्र नगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश विवरण- सूचक धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश हमराह नफिस खान पिता स्व. मिराज खान उम्र 29 साल साकिन राज नगर कालोनी थाना रामनगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश के साथ शनिवार की सुबह 11.20 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह चौक में काम करने वाला राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन ग्राम जरही थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश का दिनांक 12.12.2025 के रात्रि को मेस में खाना खा कर अपने साथीयों के साथ रूम में सो गये थे कि दिनांक 13.12.2025 के रात्रि 01.30 बजे राजेश कुमार उठ कर बताये कि मेरे सिने में दर्द हो रहा है और बोला कि मुझे ईलाज कराने कही ले चलो तो हम लोग उसको पानी पिलाये फिर ज्यादा दर्द होने से उसको ईलाज कराने के लिये मै एवं मेरे साथी अलाम असारी ड्रायवर प्रकाश शुक्ला के साथ फोर वीलर वाहन से बिलासपुर के लाईफ केयर अस्पताल ले गये जहाँ डांक्टर द्वारा चेक करने पर डांक्टर साहब ने मृत होना बताया तब हम लोग उसके शव को श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह वापस ले आये वहां उसके रूम के सामने शव को रखे है फिर उसके बाद फोन से घटना कि सूचना उसके परिजन को दिये है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 50/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है जिसके बाद परिजनों के आने के बाद शव को बिल्हा के चिर घर ले जा कर पी एम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक के दो बेटे और एक पत्नी हैं जिनके खातिर मृतक राजेश मध्यप्रदेस से बिलासपुर कमाने खाने आया हुवा था उसे भी पता नहीं था की उसकी मौत अचानक हार्ड अटेक से हों जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1
- *सिवनी में लोकायुक्त का छापा — धनौरा वेयरहाउस प्रबंधक 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार* संवाददाता – मोहित यादव जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी *9584667143* सिवनी! सिवनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन, धनौरा शाखा के वेयरहाउस प्रबंधक मुकेश परमार (41 वर्ष) को ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा! *आवेदक की शिकायत* *आवेदक – सुरेन्द्र जैन (58 वर्ष), निवासी ग्राम धनौरा, जिला सिवनी* आवेदक ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उनके ग्राम वई पिपरिया स्थित जैन वेयरहाउस से धान व अन्य अनाज ख़रीद से संबंधित दस्तावेज़ों पर कार्रवाई में आरोपी प्रबंधक अनुचित दबाव बना रहा था। *शिकायत के अनुसार*— आरोपी मुकेश परमार दस्तावेज़ों में“पर्याप्त सुविधाएं न होने” का हवाला देकर कार्यवाही रोक रहा था और इसके बदले ₹25,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था।बातचीत में आरोपी ₹15,000 में सौदा करने को तैयार हुआ, जिसके बाद टीम ने ट्रैप प्लान किया। *ट्रैप कार्रवाई* आज 12 दिसम्बर 2025 को पूर्व निर्धारित योजना के तहत लोकायुक्त टीम धनौरा पहुंची।जैसे ही आरोपी मुकेश परमार ने रिश्वत की राशि ₹15,000 स्वीकार की, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, धनौरा के कार्यालय कक्ष से की गई। *आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार पर कानूनी कारवाही* निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धाराएं—धारा 7,धारा 13(1)(B),धारा 13(2)के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। *ट्रैप दल* निर्देशक – शशि मर्सकोले (ट्रैप प्रभारी) निर्देशक – राहुल गजभिए निर्देशक – बृजमोहन सिंह नरवरिया लोकायुक्त जबलपुर की विशेष टीम *कार्रवाई के बाद माहौल* इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वेयरहाउस से जुड़े कई किसान और व्यापारी लंबे समय से कार्य में देरी तथा दबाव की शिकायत कर रहे थे। लोकायुक्त की कार्रवाई को आम जनता ने स्वागत योग्य बताया है।1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- ग्राम डिघोरा मे जमीन विवाद पर दो भाइयो के बिच जम कर हुवा मार पिट दोनों पक्छो ने थाना हिर्री मे दर्ज कराई रिपोर्ट आज शनिवार की साम 6 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला नाम प्रार्थी - कुलदीप डहरिया पिता अघनु डहरिया उम्र 37 साल साकिन डिघोरा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. ने शनिवार की दोपहर 14.28 बजे थाना हिर्री मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की मैं ग्राम डिघोरा में रहता है। रोजी मजदूरी का काम करता हा कि दिनांक 12.12.2025 को में सुबह 09.00 बजे अपने पत्नी सुनीता डहरिया के साथ फिल इस्पात कंपनीडिघोरा में काम करने गया था वहां से काम करके शाम 06.00 बजे वापस घर आ गये थेो मैं एवं मेरी पानी के साथ घर में थे कि शाम 06.30 बजे के लगभग मेरा बडा भाई दीपक डहरिया घर आया और मुझे पारिवारिक जमीन हिस्रा बटवारा की बात को लेकर मुझे मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा तब मैं अपने बड़े भाई दीपक डहरिया को गाली गलौच करने से मना किया तो मेरा बडा भाई दीपक मुझे हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। लडाई झगडा को देखकर मेरी पत्नी सुनीता डहरिया बीच बचाव करने आई तो उसे भी मेरा बड़ा भाई दीपक डहरिया के द्वारा मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर उसके बाल को पकड़कर खीच दिया मारपीट करने से मेरे बाया हाथ में चोट लगा है दर्द हो रहा है। तथा मेरी पत्नी के सिर में दर्द हो रही है। घटना को मेरे पिता अघनू डहरिया एवं बहन सिंधु घृतलहरे देखे सुने तथा बीच बचाव किया है। घटना कोरिपोर्ट करता है। कार्यवाही किया जावे मैं अपना रिपोर्ट पढकर देखा सूना मेरे बताये अनुसार सही लिखी गई है प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा-296, 115(2), 351(2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की विवेचना जारी हैं1