1955 लंबी दूरी के टेलिफोन कॉल को हर घर तक पहुंचा देने वाली एसटीडी सेवा 1955 में आज ही के दिन अस्तित्व में आई. 1971 भारत ने बंगलादेश को एक देश के रूप में मान्यता दी. 1895 भारत और पाकिस्तान के प्रसिद्ध उर्दू कवि जोश मलीहाबादी का जन्म. 1941 प्रसिद्ध भारतीय महिला चित्रकार अमृता शेरगिल का लाहौर में निधन। उनकी कई कलाकृतियों को विश्वभर में सराहा गया. 1969 निशानेबाजी में दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली मशहूर निशानेबाज अंजलि भागवत का जन्म. 1998 रूस भारतीय नौसेना को ‘क्रिवाक श्रेणी’ के बहुउद्देश्यीय युद्धपोत देने पर सहमत। 1999 युक्ता मुखी ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. 1657 शाहजहां के छोटे बेटे मुराद ने खुद को बादशाह घोषित किया. 1943 जापानी हवाई जहाज ने कोलकाता पर बम गिराया. 1950 स्वतंत्रता सेनानी, कवि, योगी व दार्शनिक अरविंद घोष का पुड्डुचेरी में निधन. 1950 सिक्किम भारत का संरक्षित राज्य बना.
1955 लंबी दूरी के टेलिफोन कॉल को हर घर तक पहुंचा देने वाली एसटीडी सेवा 1955 में आज ही के दिन अस्तित्व में आई. 1971 भारत ने बंगलादेश को एक देश के रूप में मान्यता दी. 1895 भारत और पाकिस्तान के प्रसिद्ध उर्दू कवि जोश मलीहाबादी का जन्म. 1941 प्रसिद्ध भारतीय महिला चित्रकार अमृता शेरगिल का लाहौर में निधन। उनकी कई कलाकृतियों को विश्वभर में सराहा गया. 1969 निशानेबाजी में दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली मशहूर निशानेबाज अंजलि भागवत का जन्म. 1998 रूस भारतीय नौसेना को ‘क्रिवाक श्रेणी’ के बहुउद्देश्यीय युद्धपोत देने पर सहमत। 1999 युक्ता मुखी ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. 1657 शाहजहां के छोटे बेटे मुराद ने खुद को बादशाह घोषित किया. 1943 जापानी हवाई जहाज ने कोलकाता पर बम गिराया. 1950 स्वतंत्रता सेनानी, कवि, योगी व दार्शनिक अरविंद घोष का पुड्डुचेरी में निधन. 1950 सिक्किम भारत का संरक्षित राज्य बना.
- बहुत सुंदर जरूर देखें मीडिया सौजन्य से1
- मुजफ्फरनगर। नगर पालिका सफाई कर्मचारी की मौत को लेकर अहिल्याबाई चौक पर जाम लगाकर हंगामा किया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। नगर पालिका के मुर्दाबाद के नारे लगाए। सफाई कर्मचारी की नाला सफाई करते दम घुटने से मौत हो गई।1
- मुजफ्फरनगर थाना छपार पुलिस पर ट्रांसफार्मर चोरों के बीच मुठभेड़,दो चोर घायल समित तीन गिरफ्तार1
- S I R से घुसपैठियों की उल्टी गिनती शुरू।1
- 👹उत्तराखंड पौड़ी में गुलदार ने एक व्यक्ति का उतारा मौत के घाट आक्रोशित ग्रामीणों ने वन कर्मियों को कार्यालय में किया बंद।👹 गुलदार प्रभावित क्षेत्र में 3 दिन बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल आदेश जारी 👹 👹डीएम स्वामी भदोरिया पहुंची मौके पर। गुलदार को नष्ट करने के दिए निर्देश👹 डीएम को भी ग्रामीणों के आक्रोश का करना पड़ा सामना 👹 उत्तराखंड के पौड़ी जिले के गजल्ड गांव में आज गुरुवार सुबह गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी जान ले ली। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और गढ़वाल डीएफओ को तुरंत मौके पर बुलाने की मांग की। इसी बीच स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी के पहुंचने पर ग्रामीणों ने ज़ोरदार विरोध किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने विधायक से वन मंत्री सुबोध उनियाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कराने की मांग की, लेकिन फोन न उठने पर गुस्सा और बढ़ गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर विरोध शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि लगातार हो रहे गुलदार हमलों पर विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा और हर बार निचले कर्मचारियों को भेजकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है।ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी जब तक जिलाधिकारी और गढ़वाल डीएफओ मौके पर नहीं पहुंचते, वन विभाग के कर्मचारियों को नहीं छोड़ा जाएगा।स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए जिलाधिकारी स्वामी एस. भदौरिया मौके पर पहुंचीं और हालात को संभालने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने सड़क पर लेटकर जाम भी लगा दिया।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गुलदार को नष्ट करने के लिए शूटर भेज दिए गए हैं, और मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। आश्वासन के बाद ग्रामीण धीरे-धीरे शांत हुए और हालात सामान्य होने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने बन कर्मियों को कमरे से बाहर निकाला।1
- यह विज़ुअल ट्रेसिंग तकनीक तेजी से वायरल हो रही है क्योंकि यह सिर्फ 10 सेकंड में बेचैनी और Anxiety को शांत करने में मदद करती है। स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी छोटे फ़िगर को 1–2 बार अपनी आँखों या उंगली से ट्रेस करने से दिमाग को एक सरल, दोहराव वाली गतिविधि पर फोकस मिलता है, जिससे पैनिक और तेज़ विचार कम होते हैं। यह एक आसान, तुरंत असर करने वाली कैल्मिंग एक्सरसाइज़ है। #reels #viral #anxietyrelief #calming #explore1
- बहुत सुंदर जरूर देखें1
- उत्तराखंड 👹लोहाघाट मायावती सड़क में खड़ी पिकअप से टकराई बाइक👹 बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल एक की हालत नाजुक हायर सेंटर रेफर👹1
- Post by Darshan electronics, LED TV Repair,Dish setting,Fan, Colour repair etc.....1