गोपालगंज। जिले के नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। वही इस मारपीट मामले में एक पक्ष से महिला बच्चे समेत चार लोग जख्मी हो गए जबकि दो लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही इस घटना के बाद आरोप है कि आरोपियों द्वारा जख्मी के झोपडी को आग के हवाले कर दिया गया जिससे धू धू कर जख्मी लोगो का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। वही घर में रखे लाखों रुपए के समान और नगदी जल गए। जख्मी लोगो में मानिकपुर गांव निवासी स्व मुंशी साह के बेटा पारस साह, पारस साह की पत्नी मुन्नी देवी, बेटी सोनी कुमारी, मीरा कुमारी और बेटा अभिजीत कुमार शामिल है। फ़िलहाल मारपीट में जख्मी लोगो का इलाज सदर अस्पताल के एजेंसी वार्ड में चल रहा है। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि मानिकपुर गांव निवासी जख्मी पारस साह और उसी गांव के निवासी नामजद लोगो के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच दोनो पक्ष द्वारा एक ही जमीन पर अपना दावा किया जा रहा है। जख्मी पारस साह ने बताया कि इसको लेकर स्थानीय थाना में आवेदन भी दिया गया था बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। आज फिर आरोपियों द्वारा मेरे जमीन पर पहुंच कर जमीन को खाली कराने लगे और मेरे जमीन को अपना जमीन कहकर झोपड़ी हटाने की बात कहर कब्जा करने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट करने लगे और झोपडी में आग लगा दी गई। जख्मी लोगो ने बताया कि पूर्व में भी धमकी दिया गया था कि वहां से झोपड़ी हटाने के लिए नहीं हटाने पर आग लगाने की बात कही गई थी। इसको लेकर नगर थाना में सूचना दिया गया था। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज आकर मारपीट करते हुए झोपडी में आग लगा दी। जिसमें हम लोगो का कपड़ा अनाज बर्तन, बिछावन नौ हजार नगद रुपया गहना सब जलकर राख हो गया। अब हम लोगो के पास कुछ नहीं बचा है हम लोग अब कहा जायेगे। इसकी सूचना देने के लिए डायल 112 को फोन किए तब फोन नहीं लगा। इसके बाद थाना पर गए लेकिन थाना के पुलिस द्वारा कहा गया कि पहले इलाज कराइए इसके बाद मामला दर्ज होगा जिसके बाद सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। JK24x7 News, BR JK24x7 News, GOPALGANJ, BIHAR, MANAN, AHMAD,
गोपालगंज। जिले के नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। वही इस मारपीट मामले में एक पक्ष से महिला बच्चे समेत चार लोग जख्मी हो गए जबकि दो लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही इस घटना के बाद आरोप है कि आरोपियों द्वारा जख्मी के झोपडी को आग के हवाले कर दिया गया जिससे धू धू कर जख्मी लोगो का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। वही घर में रखे लाखों रुपए के समान और नगदी जल गए। जख्मी लोगो में मानिकपुर गांव निवासी स्व मुंशी साह के बेटा पारस साह, पारस साह की पत्नी मुन्नी देवी, बेटी सोनी कुमारी, मीरा कुमारी और बेटा अभिजीत कुमार शामिल है। फ़िलहाल मारपीट में जख्मी लोगो का इलाज सदर अस्पताल के एजेंसी वार्ड में चल रहा है। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि मानिकपुर गांव निवासी जख्मी पारस साह और उसी गांव के निवासी नामजद लोगो के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच दोनो पक्ष द्वारा एक ही जमीन पर अपना दावा किया जा रहा है। जख्मी पारस साह ने बताया कि इसको लेकर स्थानीय थाना में आवेदन भी दिया गया था बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। आज फिर आरोपियों द्वारा मेरे जमीन पर पहुंच कर जमीन को खाली कराने लगे और मेरे जमीन को अपना जमीन कहकर झोपड़ी हटाने की बात कहर कब्जा करने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट करने लगे और झोपडी में आग लगा दी गई। जख्मी लोगो ने बताया कि पूर्व में भी धमकी दिया गया था कि वहां से झोपड़ी हटाने के लिए नहीं हटाने पर आग लगाने की बात कही गई थी। इसको लेकर नगर थाना में सूचना दिया गया था। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज आकर मारपीट करते हुए झोपडी में आग लगा दी। जिसमें हम लोगो का कपड़ा अनाज बर्तन, बिछावन नौ हजार नगद रुपया गहना सब जलकर राख हो गया। अब हम लोगो के पास कुछ नहीं बचा है हम लोग अब कहा जायेगे। इसकी सूचना देने के लिए डायल 112 को फोन किए तब फोन नहीं लगा। इसके बाद थाना पर गए लेकिन थाना के पुलिस द्वारा कहा गया कि पहले इलाज कराइए इसके बाद मामला दर्ज होगा जिसके बाद सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। JK24x7 News, BR JK24x7 News, GOPALGANJ, BIHAR, MANAN, AHMAD,
- आपको #Munger District का Tarapur प्रखंड में एक गांव हैं मानिकपुर वही का नजारा दिखा दे...☺️1
- BJP ने चला सियासी दांव , मानिकपुर मंडल में Rakesh Col को बनाया गया मंडल अध्यक्ष1
- मासिक भगत गायक कुमोद पंजियार मानिकपुर मोबाइल नंबर 7739542 3021
- चित्रकूट पुलिस ने पौष मास अमावस्या मेले मे आये हुये श्रद्धालुओं को हल्का नाश्ता वितरित किया गया आप देख रहे हैं न्यूज़ इलेवन इंडिया टीवी से संस्थापक प्रधान संपादक सम्राट दिनेश सिंह कुशवाहा बौद्ध की खास कवरेज,अब खबर विस्तार से खबर चित्रकूट से है जहां दिनाँक 30.12.2024 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में विगत 15 माह से चौकी प्रभारी मण्डी समिति उ0नि0 श्यामदेव सिंह द्वारा सीतापुर मेला क्षेत्र में पौष मास अमावस्या मेला के अवसर पर दर्शन करने के लिये आये हुये श्रद्धालुओं को हल्का नाश्ता वितरित किया गया।1
- अभय टी0 वी0 में 31 दिसंबर की प्रमुख खबरें यूट्यूब लिंक https://youtu.be/ccvtLWCkLfc पैर में लगी गोली को क्यों छुपा रहा है पीड़ित मारपीट के वायरल वीडियो में मचा हड़कंप चकबंदी की सुनवाई न होने पर ग्रामीणों ने बृहद आंदोलन करने की दी धमकी पुलिस की पकड़ के डर से वारंटी छत से कूद कर हुआ गंभीर रूप से घायल अभय टी0 वी0 में ताजा खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को शेयर और सब्सक्राइब करें, साथ ही सुझाव के लिए कमेंट जरुर से जरूर करें, नई-नई खबरें देखने के लिए बैल आइकन दबाना ना भूले1
- Chitrakoot news-पहाड़ी थाना दिवस में आ रही राजस्व की अधिक शिकायतें/संस्थापक प्रधान संपादक दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट1