Shuru
Apke Nagar Ki App…
BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- इस खबर को हर व्यक्ति के फोन तक जरूर पहुंचाएं। देखिए कैसे हमें गर्मी देने वाला रूम हिटर कैसे हमारी जान का दुश्मन बन रहा है।1
- *दामाद ने सास को मारी गोली, मौके पर ही मौत* प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में काली माई मंदिर के पास शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान अर्शिया खातून (50) के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या का आरोप मृतका के दामाद इरफान पर लगा है। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही करेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस आरोपी दामाद की तलाश में जुटी हुई है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, हालांकि मामले को पारिवारिक विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। जांच जारी1
- 24 दिसंबर सन 2025 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महानगर की एक बैठक हुई जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच स्थापना दिवस 24 दिसंबर को 23 साल पूरे होने पर इस बैठक को किया गया जिसमें वाराणसी महानगर संयोजक कलीम अशरफ जी ने महानगर पदाधिकारी से हर गली हर मोहल्ले से नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए पीड़ित लोगों की सहायता करें उचित सहयोग प्रदान करें अपने पदाधिकारी से इस बात की सहमति अंताक्षर किया गया जिसमें जिसमें वाराणसी महानगर संयोजक कलीम अशरफ सहसंयोजक मोहम्मद फैज क्षेत्रीय संयोजक मोहम्मद इकरामुद्दीन अरमान अंसारी जमाल अख्तर असद अंसारी आदि लोग शामिल थे1
- चौबेपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 गौ-तस्कर गिरफ्तार, 8 गोवंश सुरक्षित बरामद1
- markdown **सेवा में,** **जिलाधिकारी महोदय,** **जिला - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)** **प्रति,** 1. **माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,** प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली 2. **माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,** उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ 3. **उप जिलाधिकारी,** तहसील - मेजा, प्रयागराज **विषय:** ग्राम खानपुर (पोस्ट - मेजा रोड), प्रयागराज में आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ते की अनुपस्थिति एवं सरकारी नाली के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत तथा तत्काल रास्ता उपलब्ध कराने हेतु निवेदन **महामहिम/महोदय,** सविनय निवेदन है कि मैं विजय शंकर, निवासी ग्राम खानपुर, पोस्ट मेजा रोड, तहसील मेजा, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का स्थायी निवासी हूँ। हमारे गाँव में **आवागमन का कोई पक्का या वैकल्पिक रास्ता नहीं है**, जिसके कारण निम्नलिखित गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं: 1. **बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे** - छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। 2. **एम्बुलेंस/वाहन घर तक नहीं पहुँच पाते** - आपातकाल में मरीज को कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। 3. **प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं को कंधे पर लेकर अस्पताल ले जाना पड़ता है** - हाल ही में एक प्रसूता को इसी तरह ले जाया गया। 4. **सरकारी नाली बीच सड़क में बनाई गई** - ग्राम सभा द्वारा कच्ची सड़क के बीचों-बीच नाली बनवा दी गई, जिससे रास्ता और संकरा हो गया। 5. **लोग नाली में कूड़ा फेंक रहे** - जिससे बदबू, कीचड़ और बीमारी फैल रही है। आगे बढ़ना असंभव हो गया है। हमने **ग्राम प्रधान, लेखपाल, BDO, तहसील एवं RWD अधिकारियों** से बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमने **सोशल मीडिया (@narendramodi, @myogiadityanath, @UPGovt)** पर भी ट्वीट किया, किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। **निवेदन:** कृपया **तत्काल सर्वे कराकर हमारे घरों तक पहुँचने के लिए वैकल्पिक पक्का/कच्चा रास्ता उपल3
- जौनपुर हत्याकांड: जिस बेटे ने आरी से किए थे मां-बाप के 6 टुकड़े, उसे जेल से बाहर लाई पुलिस... नदी में बॉडी पार्ट्स खोज रहे 15 गोताखोर जौनपुर में कलयुगी बेटे अम्बेश ने अपने माता-पिता की नृशंस हत्या कर उनके शवों के 6 टुकड़े कर नदी में फेंक दिए थे. 16 दिसंबर को पिता के शव का एक हिस्सा मिलने पर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ. अब पुलिस आरोपी को 8 घंटे की रिमांड पर लेकर गोताखोरों की मदद से नदी में शव के अवशेष तलाश रही है.1
- गांजा मलो कैसे पहाड़ ठेलो जैसे1
- मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है- मेरठ के परतापुर स्थित एक कॉलेज गेट पर ब्वॉयफ्रेंड को लेकर दो छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हो गई.....बॉयफ्रेंड पर अधिकार जमाने को लेकर ये मारपीट हुई दोनों बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्राएं बताई जा रही हैं पहले कहासुनी हुई, फिर एक छात्रा ने दूसरी पर बेल्ट से हमला कर दिया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।1