मल्हनी डेढ़ लाख और नगर में वसूले 1.15 लाख रुपए का विद्युत बकाया राजस्व सलेमपुर (देवरिया)। उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग द्वारा अपने उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल में राहत देने के लिए नगर के सुगही वार्ड मे शिविर लगाकर वसूला 1.15 लाख और मल्हना में डेढ़ लाख रुपए का विद्युत बकाया राजस्व वसूला गया। नगर के सुगही वार्ड मे विभाग ने कैंप लगाकर एक लाख पंद्रह हजार राजस्व वसूला वहीं 32 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन हुआ। सुगही वार्ड मे लगे कैंप पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली जिसमें लंबे समय से बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें एसडीओ आलोक कुमार, अवर अभियंता उमेशचंद, रामप्रवेश, राहुल, हरिश्चंद्र, गोविंद राकेश समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। उपनगर के पुराने एचडीएफसी बैंक पर 7 दिसंबर को कैंप लगेगा। इसी प्रकार ग्राम सभा मल्हना में लगाए गए बिजली बकाया राहत शिविर में डेढ़ लाख रुपए बकाया राजस्व की वसूली हुई। इसमें बकाया राहत का लाभ लेने के लिए 15 रजिस्ट्रेशन हुए। यहां भी शिविर में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। शिविर में अमरेंद्र मौर्य, दीपक, दीनदयाल, अमरेन्द्र आदि का सहयोग रहा। सात दिसम्बर को रुचपार में बिजली बकाया राहत शिविर आयोजित किया जाएगा।
मल्हनी डेढ़ लाख और नगर में वसूले 1.15 लाख रुपए का विद्युत बकाया राजस्व सलेमपुर (देवरिया)। उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग द्वारा अपने उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल में राहत देने के लिए नगर के सुगही वार्ड मे शिविर लगाकर वसूला 1.15 लाख और मल्हना में डेढ़ लाख रुपए का विद्युत बकाया राजस्व वसूला गया। नगर के सुगही वार्ड मे विभाग ने कैंप लगाकर एक लाख पंद्रह हजार राजस्व वसूला वहीं 32 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन हुआ। सुगही वार्ड मे लगे कैंप पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली जिसमें लंबे समय से बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं ने अपना
रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें एसडीओ आलोक कुमार, अवर अभियंता उमेशचंद, रामप्रवेश, राहुल, हरिश्चंद्र, गोविंद राकेश समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। उपनगर के पुराने एचडीएफसी बैंक पर 7 दिसंबर को कैंप लगेगा। इसी प्रकार ग्राम सभा मल्हना में लगाए गए बिजली बकाया राहत शिविर में डेढ़ लाख रुपए बकाया राजस्व की वसूली हुई। इसमें बकाया राहत का लाभ लेने के लिए 15 रजिस्ट्रेशन हुए। यहां भी शिविर में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। शिविर में अमरेंद्र मौर्य, दीपक, दीनदयाल, अमरेन्द्र आदि का सहयोग रहा। सात दिसम्बर को रुचपार में बिजली बकाया राहत शिविर आयोजित किया जाएगा।
- Post by Tk singh Singh1
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का हुजूम उमड़ा। ➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️ बिल्थरारोड। तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर कुल 146 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें 20 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिनमे पुलिस, राजस्व,विद्युत,आपूर्ति,व अन्य विभागों से संबंधित मामले छाए रहे। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौप दिया गया। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। हल्दिरामपुर नरला के समीप एनएच 31 सड़क का हो रहे चौड़ीकरण में सड़क के किनारे बन रहे नाला निर्माण में मानक के विपरीत कार्य करने की शिकायत की अनूप कुमार तिवारी ने किया। वही मलेरा गांव निवासी सुभाष चंद्र वर्मा ने मलेरा में चकरोड का घाटा संख्या 656 को अतिक्रमण के संबंध में चकरोड का सीमांकन के संबंध में पत्रक दिया। नगर के वार्ड नंबर 7 में विद्या देवी ने आम रास्ता पर अवैध अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया। फरदहा उर्फ पूरा में रामबचन ने पट्टासुदा भूमि व भूमिधर जमीन में लेखपाल द्वारा कब्जा दखल कराने के संबंध में शिकायत किया। रूपवार भगवानपुर निवासी सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा गांव के गाटा संख्या 400 खलिहान व गाटा संख्या 399 खाद गड्ढा में अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत की।डीएम ने कहा की जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। साथ ही समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निर्धारित समय के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। वहीं समाधान दिवस पर ही गोंड,खरवार जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने को लेकर गोड़,खरवार जाति के गुलाब चंद्र गोड, अरविंद गोंडवाना सत्यम गोड, सतीश गोड़, कृष्ण कुमार खरवार आदि ने ज्ञापन दिया अपने ज्ञापन में उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर तुरंत निर्देश जारी करने का मांग की इसे शीघ्र न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। समाधान दिवस में एसपी ओमबीर सिंह,सीएमओ डॉ संजीव वर्मन, डीआइओएस देवेन्द्र गुप्ता, एसडीएम शरद चौधरी समेत जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।4
- खुश रहिए मस्त रहिए1
- ईगल डिफेन्स फिजिकल एकेडमी बड़हरिया: भविष्य के वीरों की तैयारी का केंद्र... लहर न्यूज़ पर देखे एजाज अहमद की खास रिपोर्ट..1
- Post by Shambhu Rajbhar1
- क्लास 12th और 10th का नया फाउंडेशन बैच सुबह 6 45 से प्रारंभ हो चुका है। मिडिल स्कूल के पास मिश्रबतरहाँ By Rahul sir 9110991281. class 5th to 12th All subjects ( Arts & Science )1
- क्लास 12th और 10th का नया फाउंडेशन बैच सुबह 6 45 से प्रारंभ हो चुका है। मिडिल स्कूल के पास मिश्रबतरहाँ By Rahul sir 9110991281. class 5th to 12th All subjects ( Arts & Science )1
- Post by Tk singh Singh1